herzindagi
What is the most dirty thing on hotel bed

होटल के बेड पर ये एक चीज़ कभी नहीं करनी चाहिए इस्तेमाल

Hotel Secrets: होटल के कमरों में मौजूद कई चीज़ें ऐसी होती हैं जो बहुत ही ज्यादा गंदी होती है। ऐसे में बेड पर आपको इस चीज़ का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2022-08-18, 13:04 IST

किसी हसीन सुहाने सफर के बाद रात में थक कर सोना बहुत ही अच्छा लगता है। अधिकतर लोग दूसरे शहरों में जाकर एक अच्छा होटल बुक करते हैं और ये सोचते हैं कि दिन भर घूमने के बाद उन्हें रात में आराम करना अच्छा लगेगा। पर क्या आप जानते हैं कि होटल के कमरों में बहुत सी ऐसी चीज़ें होती हैं जिन्हें इस्तेमाल करना आपके लिए सही नहीं होता। अगर बात करें सिर्फ बेड की तो एक ऐसी चीज़ उसमें मौजूद होती है जो होटल के गेस्ट्स को कभी यूज नहीं करनी चाहिए।

होटल के कमरों में बहुत सारी चीज़ें आपने इस्तेमाल की होंगी, लेकिन बेड के ऊपर रखे बेड कवर को आपने कितनी बार हाथ लगाया है?

क्या आपने किसी टीवी विज्ञापन में ब्लू लाइट वाला सीन देखा है जिसमें ब्लू लाइट सामने आते ही कीटाणु और गंदगी दिखने लगती है। ये सही मायने में होता है और अगर ऐसी ब्लू लाइट को आप होटल रूम में देखें तब आपको सबसे ज्यादा गंदगी बेड पर ही दिखेगी।

hotel room secrets you should know

इसे जरूर पढ़ें- क्या आप जानते हैं होटल के बाथरूम में ड्रिंकिंग गिलास क्यों रखा होता है? जानें ऐसे ही 5 दिलचस्प फैक्ट्स

क्यों होटल बेड का बेड कवर होता है सबसे गंदा?

होटल बेड पर मौजूद कवर कई-कई महीने नहीं धुला होता है। न्यूयॉर्क के होटलों में की गई एक स्टडी में पाया गया कि इसमें COVID, EColi और ऐसे ही बीमारी फैलाने वाले कई बैक्टीरिया भी पाए गए हैं। बेड पर मौजूद चादरों को तो फिर भी बदला और धोया जाता है, लेकिन बेड कवर को वैसे ही छोड़ दिया जाता है।

hotel room things you should not do

ऐसा इसलिए क्योंकि बेड कवर सिर्फ शो के लिए इस्तेमाल किया जाता है और होटल के कर्मचारी इसे धोना गैर जरूरी मानते हैं। कोविड के समय भी इसमें सिर्फ सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जा रहा था।

ऐसा 5 स्टार होटलों के साथ भी होता है जिनकी सफाई के बारे में हमें निश्चिंत किया जाता है। होटल को ऊपरी तरफ से साफ रखना अलग बात होती है और इसका वाकई साफ होना अलग। कई ट्रैवल एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि होटल के रूम में ये सबसे ज्यादा गंदे होते हैं।

कई होटल्स तो इसे रेगुलर बदलते भी नहीं हैं। इसके कारण आपको इसे हाथ लगाने से बचना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें- हमेशा सफेद बेडशीट बिछाने से लेकर फ्रिज में रखी चीजों तक, Hotels के बारे में ये 9 फैक्ट्स क्या जानते हैं आप

होटल के कमरों की दूसरी सबसे गंदी चीज़

होटल के कमरों की दूसरी सबसे गंदी चीज़ होती है टीवी का रिमोट। एक और रिसर्च बताती है कि होटल के कमरों में टीवी के रिमोट ही सबसे गंदे होते हैं क्योंकि इसमें भी EColi जैसे बैक्टीरिया पाए गए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि लोग रिमोट को बाथरूम में भी लेकर जाते हैं और बाथरूम से आकर बिना हाथ धोए उसका इस्तेमाल भी करते हैं। टीवी रिमोट का इस्तेमाल आपको ऐसे ही नहीं करना चाहिए और उसे इस्तेमाल करने से पहले एक बार आपको सैनिटाइजर से उसे साफ जरूर कर लेना चाहिए।

ये बात जरूरी है कि आप होटल के कमरों में जाकर बैक्टीरिया और वायरस आदि से अपनी सुरक्षा जरूर रखें और इसलिए होटल सैनेटाइजेशन के साथ-साथ आप अपना खुद का सैनिटाइजेशन भी करें। हमारी सुरक्षा हमारे हाथ है। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।