ब्लू लाइट दृश्यमान प्रकाश का वह हिस्सा है जिसकी वेवलेंथ सबसे छोटी और हाई-एनर्जी की होती है। यह यूवी किरणों के समान होती है। ब्लू लाइट सूर्य से उत्सर्जित होती है और हवा के मोलीक्यूल्स से टकराती है और हर जगह बिखरा हुआ होता है। इसलिए आकाश भी नीला दिखाई देता है। इसके अलावा ब्लू लाइट हमारे बीच काफी कॉमन है, इसके बारे में आपने पहले भी काफी सुना होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि यह किस तरह से हमारे शरीर को प्रभावित करती है और इसका नींद से क्या लेना देना है। अगर नहीं तो आइए जानते हैं।
फिट और हेल्दी रहने के लिए नींद बेहद महत्वपूर्ण है। पूरे दिन काम करने के बाद कुछ घंटे हम सभी नींद लेते हैं क्योंकि इससे बॉडी रिचार्ज होती है। ऐसे में ब्लू लाइट शरीर को उसकी सर्कैडियन रिदम या फिर सोने और उठने की प्रक्रिया को रेगुलेट करने में मदद करती है। दरअसल यह शरीर को संकेत देती है कि किस वक्त उसे सोना है और किस वक्त उठना है। क्योंकि यह नींद से जागने के लिए कोर्टिसोल रिलीज करती है और सोने से पहले मेलाटोनि रिलीज करती है। इस तरह नींद को नियंत्रित करने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर का जल्द पता कैसे लगाएं? एक्सपर्ट से जानें
नेचुरल लाइट शरीर के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है जिससे हम यह तय कर पाते हैं कि कब उठना है और कब सोना है। रात में नेचुरल ब्लू लाइट नहीं होती है इसलिए इसे सोने का समय माना जाता है। वहीं इन दिनों ब्लू लाइट का प्रभाव हमारे सर्कैडियन रिदम पर भी देखने को मिल रहा है। यह दरअसल आर्टिफिशियल ब्लू लाइट है जो हमारे फोन, टीवी, कंप्यूटर और एलईडी लाइट बल्ब से आती है। जब हम आर्टिफिशियल ब्लू लाइट में किसी तरह की गड़बड़ी का सामना करते हैं तो यह हमारे शरीर को प्रभावित करने लगती है। सोने से पहले कंप्यूटर या फिर फोन का उपयोग करना आपके दिमाग को सतर्क और एक्टिव होने का संकेत दे सकता है, जिसके बाद आपको नींद काफी मुश्किलों के बाद आती है। ब्लू लाइट से डिजिटल आई स्ट्रेन भी होने की संभावना होती है, जो कि आर्टिफिशियल ब्लू लाइट के संपर्क में आने के बाद इसके लक्षण दिखने शुरू हो जाते हैं।
इसे भी पढ़ें: कैसे करवाएं ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग, ये तरीके बताते हैं बीमारी के बारे में
ब्लू लाइट का प्रभाव नींद और सेहत दोनों पर पड़ता है। अगर आपको ब्लू लाइट से होने वाले लक्षण दिखने लगे तो यहां बताए गए टिप्स को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह आप अपनी नींद को प्रभावित होने से बचा सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।