पति से हंसी मजाक में भी न कहें ये 4 झूठ, पड़ जाएंगे मुसीबत में

कुछ बातें ऐसी होती हैं जिन्हें शुरू से लेकर अंत तक समझाना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि आधी अधूरी बात से न ही आप सेटिसफाइड होते हैं और न ही सामने वाला होता है। 

things to your husband you can get into trouble main

एक रिलेशनशिप को लंबे समय तक स्ट्रॉंग और खुशहाल रखने के लिए कई चीजों का ध्यान रखना होता है। अच्छे रिलेशन के लिए सिर्फ अंडरस्टेंडिंग ही नहीं बल्कि विश्वास और एक दूसरे को समझने की भी जरूरत होती है। आजकल रिलेशनशिप बहुत ज्यादा फ्रेंक हो गए हैं। पार्टनर एक दूसरे के साथ अपनी हर बात शेयर करते हैं। फिर चाहे वह प्रिजेंट की हो या पास्ट की हो। लेकिन कई बार कुछ बातें शेयर करने से आप मुसीबत में फंस सकते हैं। क्योंकि कुछ बातें ऐसी होती हैं जिन्हें शुरू से लेकर अंत तक समझाना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि आधी अधूरी बात से न ही आप सेटिसफाइड होते हैं और न ही सामने वाला होता है। साथ ही आपके पार्टनर पर भी यह बात निर्भर करती है कि वह आपको कितना समझते हैं। एक छोटी सी गलतफहमी झगड़े की वजह बनती है और आपके रिश्ते को तोड़ सकती है। इसलिए अपने पार्टनर को जो भी बताएं बहुत सोच समझकर और पूरी तरह से सच बताएं। आज इस आर्टिकल में हम आपको 5 ऐसी बातें बता रहे हैं जिन्हें आपको अपने पार्टनर के साथ कभी शेयर नहीं करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:Relationship Tips: ये 5 बातें पार्टनर के दिल में आपके लिए फिर से प्यार जगा देंगी

कभी न छिपाएं अपना स्ट्रेस

things to your husband you can get into trouble inside

इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि पार्टनर से कभी भी अपना स्ट्रेस न छिपाएं। जैसे कि अगर आप दफ्तर की किसी बात से परेशान हैं या काम का काफी स्ट्रेस है तो पार्टनर के बताने में परहेज न करें। अगए आप ऐसा करते हैं तो आप अंदर ही अंदर घुटते रहेंगे और इसकी चिड़चिड़ाअट आप किसी और बात पर निकालेंगे, जिससे रिश्ते में गलतफहमी पैदा हो सकती है।

सही सलाह दें

things to your husband you can get into trouble inside

अगर आपका पार्टनर आपसे किसी बात पर सलाह मांगता है तो उसे वही चीज कहें जो आपको लगता है कि सही है। उसका मन रखने के लिए कोई ऐसी बात न बोलें जो उसे थोड़े समय के लिए तो खुशी दे लेकिन बाद में उसे मुश्किल में डाल दे। फिर चाहे वह प्रोफेशनल राय हो या फिर पर्सनल राय हो। क्योंकि अगर बाद में यह चीज पता चलेगी तो आपके रिश्ते में खटास आ सकती है।


खुले तौर पर बताएं अपनी पसंद

अगर आपको कोई चीज पसंद नहीं है तो उसे पार्टनर को बताने से परहेज न करें। क्योंकि इससे आप थोड़े समय के लिए तो अपना मन मार सकते हैं लेकिन ये चीज लॉन्ग लास्टिंग नहीं है। ऐसा झूठ बोलने से आप बुरी तरह फंस सकते हैं। इसलिए चाहे बड़ी चीज हो या छोटी चीज, अपने पार्टनर को वही चीज कहें जो आप वास्तव में चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें:बिजी लाइफ में अपने रिश्ते के लिए समय निकालने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय

एक्स की कोई बात न छिपाएं

things to your husband you can get into trouble inside

वर्तमान में अगर आपका अपने एक्स के साथ किसी भी तरह का इन्ट्रेक्शन हो रहा है तो उसे अपने पार्टनर को जरूर बताएं। ताकि अगर भविष्य में कोई बात होती है तो वह आपके साथ खड़ा रहेगा। फिर चाहे यह इन्ट्रेक्शन प्रोफेशनली ही क्यों न हो रहा हो, लेकिन अपने पति को इस बारे में जरूर बताएं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP