एक्स पार्टनर से बात करते समय रखें इन बातों का ध्यान

अगर ब्रेकअप के बाद भी आप अपने एक्स पार्टनर से बात कर रही हैं तो आपको उसकी सीमाओं के बारे में पता होना चाहिए।

 

communication you should have with your ex main

जब आप किसी से प्यार से करती हैं तो यकीनन उसके साथ एक खूबसूरत भविष्य से सपने भी आंखों में संजो लेती होंगी। लेकिन कई बार सपने पूरे होने से पहले से ही टूट जाते हैं और लोगों को ब्रेकअप के मुश्किल दौर से गुजरना पड़ता है। यकीनन यह सबसे दर्दनाक चीज है, जो एक रिश्ते में होती है और इससे overcome करने में हर किसी को वक्त लगता है। अमूमन जब किसी कपल का ब्रेकअप होता है तो दोनों ही पार्टनर का मन कहीं न कहीं एक-दूसरे से बात करने का करता है। इस स्थिति में आप भी बार-बार फोन हाथ में उठाती होंगी और कई बार नंबर डायल करके भी छोड़ देती होंगी, क्योंकि चाहकर भी एक-दूसरे से दूर रह पाना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में अगर आप अपने एक्स के साथ बातचीत रखना चाहती हैं तो आपको उसकी सीमाओं के बारे में पता होना चाहिए और बेहतर होगा कि आप उसी दायरे में रहकर एक-दूसरे से बात करें।

इसे भी पढ़ें:Relationship Tips: ऐसे निभाएंगी अपना रिश्ता तो रिलेशनशिप हमेशा रहेगी मजबूत

समझें जरूरत

communication you should have with your ex inside

अपने एक्स पार्टनर से बात करते समय इस बात को समझने की कोशिश करें कि क्या वाकई में आपको अपने पार्टनर से बात करनी चाहिए। मसलन, अगर आप अपने पार्टनर से इमोशनली सपोर्ट चाहती हैं या फिर आप अकेले होने से डर रही हैं और इसलिए उनसे बात करना चाहती हैं तो ऐसा न ही करें तो अच्छा होगा। इससे आप कभी भी अपने पुराने रिश्ते से बाहर नहीं आ पाएंगी और अगर आप किसी नए रिश्ते में भी कदम बढ़ाती हैं तो भी परिस्थिति आपके लिए काफी उलझन भरी रहेगी। इससे पुराना रिश्ता टूटकर भी नहीं टूटेगा और नया रिश्ता जुड़कर भी नहीं जुड़ पाएगा।

रिश्ते का अंत

communication you should have with your ex inside

आपके अपने एक्स पार्टनर से रिश्ते व बातचीत इस बात पर भी निर्भर करती है कि आपके रिश्ते का अंत किस प्रकार हुआ है। अगर चीजें बदतर हो जाने के बाद आपकी राहें अलग हुई हैं तो बेहतर होगा कि पहले आप बातचीत से चीजों को सुलझाकर ही उस रिश्ते से बाहर आएं। अगर रिश्ते की एंडिंग हैप्पी रही है तो आप आपसी सहमति से अच्छे दोस्त बनकर रह सकते हैं।

हेल्दी हो बातचीत

communication you should have with your ex inside

अगर आप दोनों आपस में बातचीत करना चाहते हैं तो आप दोनों को कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा। सबसे पहले तो अब आप न तो एक-दूसरे पर हक जताएं और न ही पुरानी किसी बात को कुरेंदे। अमूमन देखने में आता है कि जो दो लोग बतौर कपल एक-दूसरे के पूरक नहीं बन पाते, वह वास्तव में सबसे अच्छे दोस्त साबित होते हैं, क्योंकि अपने रिलेशन के दौर में वह एक-दूसरे को बेहद नजदीकी से जानने व समझने लग जाते हैं। ऐसे में आप दोनों अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ में अपने एक्स की राय ले सकते हैं। इससे मुश्किल फैसले लेने में आपको काफी हद तक आसानी होगी।

इसे भी पढ़ें:प्यार नहीं कमिटमेंट से घबराती हैं आप, ऐसे करें अपने डर को हैंडल

ना करें ऐसी बात

communication you should have with your ex inside

कभी भी अपने एक्स पार्टनर से ऐसी बातें नहीं करनी चाहिएं, जो आपको या सामने वाले व्यक्ति को असहज करती हों। जैसे मैं तुम्हें बहुत मिस कर रही हूं या मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकती या फिर तुम प्लीज वापिस लौट आओ। अगर आपका रिश्ता पूरी तरह टूट चुका है तो इससे सामने वाला व्यक्ति आपके पास वापिस तो नहीं आएगा, पर इससे आपको काफी परेशानी होगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP