‘ये है मोहब्बतें’ के रमन यानी करण पटेल ने हिना खान से पूछा की ‘#ये घटियापन क्या कहलाता है’?

एक नजर हिना खान की उन सारी कंट्रोवर्सीज़ पर डालते हैं जिनके कारण छोटे पर्दे के लोगों के लिए वो बन गई हैं ड्रामाक्वीन। इन कंट्रोवर्सीज़ के कारण हिना खान घर के अंदर और बाहर हर जगह विलेन बन गई हैं। 

hina khan all controversies mainCollage

बिग बॉस कंटेस्टेंट और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस हिना खान से जुड़ी खबरें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इन खबरों की सबसे खास बात ये है कि ये खबरों से ज्यादा कंट्रोवर्सीज़ के रुप में सामने आ रही हैं जो आए दिन नए तरीके से सामने आ रही हैं। हर दूसरे दिन हिना खान से जुड़ी कोई ना कोई कंट्रोवर्सी सामने आ जाती है।

हिना खान कभी गंदी बात कहने पर खबरों में आ जाती है तो कभी सच कहने पर खबरों में आ जाती हैं। रोज आए दिन कोई ना कोई कंट्रोवर्सी में रहने के कारण ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ धारावाहिक से घर-घर में पसंद की गई हिना खान के फैन्स भी लगातार घटते जा रहे हैं। अब तो उन्हें देखकर लोग ये तक कहने लगे हैं कि रियल लाइफ के इंसान की पर्सनेलिटी और रील लाइफ में दिखने वाले इंसान की पर्सनेलिटी में काफी अंतर होता है।

दो टीमों में बंटा है बिग बॉस

इस बार बिग बॉस का घर दो टीमों में बंटा है। पहली टीम विकास गुप्ता की है और दूसरी टीम हिना खान की है। इन दो टीमों में काफी अच्छी वाली तकरार चल रही है। हिना खान की टीम में लव त्यागी, प्रियांक शर्मा और सपना चौधरी हैं, जिसमें से सपना चौधरी बीते रात बाहर हो गई हैं। वहीं विकास गुप्ता की टीम में शिल्पा शिंदे, अर्शी खान, हितेन, पुनीश और बंदगी हैं।

करण ने हिना से पूछा, ‘#ये घटियापन क्या कहलाता है’?

इन दोनों टीम के बीच आए दिन झगड़े होते रहते हैं। लेकिन इन झगड़ों को शायद ही कोई पसंद करता हो...। पिछले दिनों हिना खान इस ग्रुपिज़म के बाद स्क्रीन पर खुश होती नजर आई थीं। इस ग्रुपिज़म को उन्होंने लव और सपना के साथ सेलिब्रेट भी किया था। हिना का ये तरीका किसी को पसंद नहीं आया और टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ के रमन यानी करण पटेल को तो ये तरीका बिलकुल भी अच्छा नहीं लगा। जिसके बाद उन्होंने हिना खान को आड़े हाथ लेते हुए पूछा कि ‘#ये घटियापन क्या कहलाता है’?

करण पटेल ने ट्विटर पर हिना खान के बारे में लिखा, ‘वो जो मोहतर्मा हैं #BIGG BOSS 11 के घर में जो बात-बात में #THANKYOUGOD अलापती हैं, जो आज हजाम बनी हैं, कोई उनसे प्लीज पूछकर बताए कि #ये घटियापन क्या कहलाता है। #कितना गंदा खेल खेलोगी मैडम #भोली सूरत गंदी नीयत #आत्मा से भी फेक’।

वीडियो भी किए शेयर

जैसे-जैसे दिन गुजर रहे हैं बिग बॉस के घर में और घर के बाहर हिना खान का असली चेहरा सामने आ रहा है। छोटे पर्दे के कुछ लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं तो कोई उन्हें 'ड्रामाक्वीन' बता रहे हैं। करण पटेल ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी भी जाहिर कर दी है। साथ ही उन्होंने दो वीडियो भी शेयर किए हैं, जिन्हें देखेंगे तो आपको भी इस बात पर विश्वास हो जाएगा कि हिना जो कहती हैं, वास्तव में उन्होंने वैसा किया नहीं है। देखिए विडियो-

फिर फैंस ने किया करण को ट्रोल

करण के ट्वीट के बाद हिना के फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक फैंस ने ट्वीट करते हुए करण से पूछा कि, 'तो क्या हुआ, हर कोई ये कर रहा है। देखो अर्शी और शिल्पा ने भी अपनी साइड चेंज कर ली है। तो क्या हुआ अगर उसने छोटा सा झूठ बोल दिया। और आपसे कौन कह रहा है respect के लिए। जिसको चाहे करो respect.'

फैंस के इन ट्वीट्स के जवाब में करण ने ट्वीट किया, 'मेरे ट्वीट्स पर किसी के फैंस नाराज होते हैं और मुझपर गुस्सा दिखाते हैं, इन सब से मुझे कोई दिक्कत नहीं है। मैं उन सभी का आदर करता हूं जो अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के लिए इनते लॉयल हैं, लेकिन मैं फिर भी अपने विचार सामने रखूंगा। मैं अपनी बातें कहूंगा।'

पहले भी कई बार लांघ चुकी हैं अपनी सीमा

हिना खान पहले भी कई बार अपनी सीमा लांघ चुकी हैं। अब तो घर के अंदर और बाहर हर जगह हिना खान ही विलेन नजर आ रही हैं। ऐसे में एक नजर अनके सारे कंट्रोवर्सीज़ में डालते हैं जिनके कारण उन्हें लोगों ने काफी ट्रोल किया।

hina khan all controversies Inside

एक बार कहा था, ‘कपड़े फाड़ो तो मिलेगा काम’

एक बार हिना खान ने ‘कपड़े फाड़ो तो मिलेगा काम’ कहकर कंट्रोवर्सी खड़ी कर दी थी। दरअसल एक बार हिना खान ने अर्शी खान से झगड़े के दौरान कह दिया था कि ‘अर्शी कपड़े फाड़ कर काम मिलेगा तुम्हें बाहर।’

शिल्पा की अंग्रेजी का उड़ाया था मजाक

एक फन टास्क के दौरान शिल्पा ने हिना के लिए मजाक में कहा था कि वह ज्यादा मेकअप करती हैं। वहीं हिना ने इस मजाक को काफी सीरियस ले लिया था और कहा था कि 'हमारे प्रोफेशन में इसकी जरूरत पड़ती है। शायद आपकी आदत छूट गई होगी।' गौरतलब है कि शिल्पा के हाथ में अभी कोई प्रोजेक्ट नहीं है। इसके अलावा एक बार हिना खान ने शिल्पा की अंग्रेजी पर भी कॉमेंट किया था।

एक बार बिग बॉस ने शिल्पा को चिट्ठी पढ़ने के लिए दी थीं जिसे वह अच्छे से नहीं पढ़े पाईं थीं। इस पर शिल्पा ने भी माना था कि उनकी रीडिंग अच्छी नहीं है और उनकी अंग्रेजी कमजोर है। इस बीच हिना ने शिल्पा को कहा था, 'मेरी अंग्रेजी शिल्पा से बेहतर है। उन्हें अगर नहीं बोलनी आती तो वह ट्राय न करें।'

हिना खान के इस बयान के बाद बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और सीजन 7 की विनर रह चुकीं गौहर खान ने ट्वीट कर लिखा था, ‘क्या पढ़ना नहीं आना कोई बुरी बात है? अगर आपको अंग्रेजी नहीं आती मतलब आप अनपढ़ हैं?’

साउथ की एक्ट्रेस पर कर चुकी हैं कमेंट

शुरुआत में हिना खान ने साउथ की एक्ट्रेस के बारे में भद्दे कमेंट किए थे जिसके बाद साउथ की कई एक्ट्रेसेस ने अपना गुस्सा जाहिर किया था।

हिना खान ने साउथ की एक्ट्रेसेस को मोटी और थुल-थुली कहा था। एक्ट्रेसेस के साथ साउथ फिल्म मेकर्स के बारे में बात करते हुए हिना ने कहा था कि ‘उन्हें एक्ट्रेसेस की साड़ी में पेट के पास लटका हुआ फैट सही लगता है।’ हिना ने पूरे एक्शन के साथ ये बात कही थी जो काफी वल्गर दिख रहा था। जिसके बाद बिग बॉस का ये वीडियो काफी वायरल हुआ था।

hina khan all controversies Inside

ढिंचैक पूजा का उड़ाया था मजाक

हिना खान ने ढिंचैक पूजा का भी काफी मजाक उड़ाया था। ढिंचैक पूजा के घर में आने के बाद घर के बाकी सदस्यों के साथ मिलकर हिना खान ने पूजा की खूब टांग भी खींची थी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP