नेहा पेंडसे ने प्री-वेडिंग रस्मों में पहनी साड़ी, देखिए उनकी खूबसूरत तस्वीरें

नेहा पेंडसे अपने ब्वॉयफ्रेंड शार्दुल सिंह ब्यास से शादी रचा रही हैं। उनकी प्री वेडिंग फेस्टिविटीज की खूबसूरत तस्वीरें देखिए। 

neha pendse happy for marriage main

बिग बॉस 12 में नजर आ चुकीं पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे जल्द ही अपने ब्वॉयफ्रेंड शार्दुल सिंह के साथ शादी करने वाली हैं। नेहा के घर में प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज की शुरुआत हो चुकी हैं। इसे लेकर नेहा और उनके परिवार वाले काफी एक्साइटेड हैं। शादी से पहले नेहा ने परंपराओं का पालन करते हुए ग्रहमुख पूजा में हिस्सा लिया। नेहा की प्री वेडिंग फेस्टिविटीज की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। इस पूजा में नेहा पारंपरिक भारतीय ड्रेसिंग में नजर आ रही हैं। लाल रंग के बॉर्डर वाली साड़ी में नेहा आदर्श भारतीय नारी का रूप लग रही हैं। इन तस्वीरों में उनकी खुशी साफ देखी जा सकती है।

neha pendse getting married on rd january

नेहा पेंडसे पारंपरिक ड्रेसिंग में दिख रही हैं खूबसूरत

एक बड़े मीडिया हाउस से इंटरव्यू के दौरान नेहा ने कहा,

मैं ऐसे इंसान से शादी कर रही हूं, जो हर तरह से मेरे लिए परफेक्ट है। शादी से हमारी जिंदगी के एक नए चैप्टर की शुरुआत होगी। नए परिवार का हिस्सा बनते हुए मुझे खुशी का अहसास हो रहा है। ये मेरी लाइफ की बेस्ट फीलिंग है। मैं उन लोगों को थैंक्स कहना चाहती हूं, जिन्होंने इस मौके को खुशगवार बनाया है।

इसे जरूर पढ़ें:65 साल की लक्ष्मी अम्मल ने की लव मैरिज, स्टीरियोटाइप्स को तोड़ पेश की नई मिसाल

neha pendse getting married pre wedding festivities

नेहा पेंडसे की शादी धूमधाम से होने वाली है। इसमें नेहा के परिवार वाले, करीबी लोग और दोस्तों की मौजूद रहेंगे। शादी से जुड़े फंक्शन्स की रौनक 3 दिन तक दिखाई देगी। नेहा पेंडसे के फैन्स उनकी मेहंदी, संगीत और शादी के फंक्शन को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

इसे जरूर पढ़ें:टीवी स्टार मोना सिंह ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिए सात फेरे, देखें तस्वीरें

3 जनवरी से शादी के फंक्शन्स होंगे शुरू

नेहा की शादी महाराष्ट्रि‍यन रीति-रिवाजों के अनुसार होगी। एक इंटरव्यू में नेहा ने बताया कि वह शादी की प्रमुख रस्मों में साड़ी पहनेंगी। खुशी की बात ये है कि 3 जनवरी से शादी के फंक्शन की शुरुआत हो जाएगी।

लंबे वक्त से शार्दुल के साथ रिलेशनशिप में थी

neha pendse marrying shardul singh bayas

नेहा और शार्दुल लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। नेहा पेंडसे छोटे पर्दे पर काफी ज्यादा पसंद की जाती हैं, लेकिन शार्दुल का ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है। पिछले दिनों नेहा ने सोशल मीडिया पर शार्दुल के साथ सगाई की जानकारी शेयर की थी।

नेहा पेंडसे ने कई भाषाओं में किया है काम

नेहा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और मराठी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने कैप्टन हाउस से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। टीवी पर वह बिग बॉस और 'May I Come In Madam?' जैसे शोज में पसंद की गई थीं। आने वाले समय में नेहा 'जून' में सिद्धार्थ मेनन के साथ नज आएंगी। ये एक मराठी फिल्म है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP