अगर आपके पास ख़ुद की पार्किंग नहीं है तो आपको पार्किंग के लिए हर महीने कुछ पैसे चुकाने होते होंगे। खासकर दिल्ली में पार्किंग की ज्यादा व्यवस्था नहीं है। ऐसे में लोग पेड पार्किंग अपनी कार के लिए लेते हैं। जैसे हम हर महीने अपने घर के लिए किराया चुकाते हैं वैसे ही पेड पार्किंग के लिए भी किराया चुकाना होता है।
बीते दिन दिवाली के बाद से ही दिल्ली में काफ़ी ज़्यादा प्रदूषण बढ़ गया है। प्रदूषण के मद्देनजर रखते हुए NDMC ने 38 पार्किंग स्थलों की फीस को बढ़ाने का फ़ैसला किया है। चलिए जानते हैं अब आपको दिल्ली में पार्किंग के लिए कितना ज्यादा पैसा देना होगा।
NDMC के अंदर आने वाले स्थलों में ही पार्किंग के चार्ज को बढ़ाया गया है। NDMC क्षेत्र राजपथ और एम्स के बीच की पार्किंग स्थल है। जिसमें सरोजनी नगर मार्केट, खान मार्केट, लोधी रोड इत्यादि शामिल है। ऐसे में NDMC ने इन जगहों पर पार्किंग करने के लिए अपने चार्ज को दोगुना कर दिया है।
इसे भी पढ़ेंः कार पार्किंग से जुड़े ये हैक्स आपको ड्राइविंग स्कूल वाले भी नहीं बताएंगे!
पहले इन स्थानों पर पार्किंग कर लें के लिए करीब 20 रुपए देने होते थे तो अब उन्हें प्रति घंटे के लिए 40 रुपये देना होगा। यह केवल चार पहिया वाहन के लिए नहीं बल्कि दो पहिया वाहन के लिए भी है। पहले दोपहिया वाहन वाले लोगों को दस रुपए का भुगतान करना होता था अब उन्हें 20 रुपये का भुगतान करना होगा। इतना ही नहीं अब महीने के लिए भी कार पार्किंग चार्ज के चार्ज को बढ़ा दिया गया है।
इसे भी पढ़ेंः स्कूटी से लेकर कार पार्किंग के दौरान इन वास्तु नियमों का जरूर करें पालन
पहले महीने के लिए कार पार्किंग चार्ज महाराज दो हज़ार रुपये लगते थे तो वहीं आप तो इसका दाम बढ़ाकर चार हज़ार रुपया कर दिया गया है। NDMC के तहत क़रीब सौ से ज़्यादा पार्किंग आते हैं हालांकि अभी सभी पार्किंग स्थलों का दाम नहीं बढ़ाए गए हैं अभी केवल 38 पार्किंग के ही दाम बढ़ाए गए हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।