कार पार्किंग से जुड़े ये हैक्स आपको ड्राइविंग स्कूल वाले भी नहीं बताएंगे!

अधिकतर लोगों के साथ यह दिक्कत होती है कि उनकी ड्राइविंग तो एकदम परफेक्ट होती है, लेकिन पार्किंग में वो गच्चा खा जाते हैं। ऐसे में कार पार्किंग से जुड़े कुछ हैक्स पता हों, तो शायद ऐसा ना हो। 

How to do car parking

कार को ड्राइव करना एक बात है और उसे सही तरह से पार्क करना दूसरी। किसी बिल्डिंग की पार्किंग में तो इतनी दिक्कत होती है कि कई बार सड़क पर ठीक चलने के बाद भी आपकी कार पार्किंग में ही टकरा जाती है। इसके अलावा, अगर किसी को पैरलल पार्किंग करनी पड़ गई तब तो और भी दिक्कत होती है। ऐसे में आपको क्या करना चाहिए?

इंस्टाग्राम पर कार की कक्षा नामक एक इंफ्लूएंसर अकाउंट में कार पार्किंग से जुड़े कुछ जरूरी हैक्स बताए गए हैं।

कार पार्किंग के वक्त कितनी जगह बची हुई है ऐसे करें पता

कई बार हमारी गाड़ी के सामने कोई और गाड़ी खड़ी होती है जिसके बीच थोड़ी सी जगह में ही हमें कार पार्किंग करनी होती है। ऐसे में कई बार ड्राइवर्स यह नहीं समझ पाते कि उन्हें किस तरह से पार्किंग करनी है और कई बार इसके कारण कार सामने वाली कार से टकरा जाती है।

car parking hacks you must know

ऐसे में आपको गाड़ी पार्क करते समय सामने वाली कार के बंपर को देखना है। अगर आपको बंपर दिखना बंद हो जाए, तो समझ लीजिए कि बस इसके आगे आपकी गाड़ी नहीं जा सकती है और इसी जगह आपको कार पार्क करनी है।

इसे जरूर पढ़ें- कार में हमेशा रखनी चाहिए साबुन की टिकिया, इन 5 कामों को बनाएगी आसान

किसी पतली गली से गाड़ी निकलानी है और कई गाड़ियां पार्क हैं तो क्या करें?

भारत में ट्रैफिक का बहुत झंझट होता है और कई बार पतली गलियों में भी बहुत ज्यादा गाड़ियां आ जाती हैं। ऐसे में अगर आपको बिना टकराए गाड़ियों के साइड से निकलना है, तो कार की विंडशील्ड के लोअर राइट कॉर्नर को देखें। अगर उससे बगल वाली गाड़ी की हेडलाइट दिख रही है, तो आप सुरक्षित हैं और आसानी से कार पार्किंग की जा सकती है।

अगर यह नहीं दिख रही, तो कार को रिवर्स लें और दोबारा थोड़ी दूरी से ट्राई करें क्योंकि ऐसा करने पर गाड़ी के टकराने की गुंजाइश खत्म हो जाएगी।

गाड़ी को सड़क के किनारे सही डिस्टेंस पर पार्क करने का हैक

कई बार ऐसी स्थिति पैदा हो जाती है कि गाड़ी सड़क के किनारे ठीक से खड़ी नहीं हो पाती और आधी सड़क पर ही आ जाती है। ऐसे में आपको करना यह है कि अपनी गाड़ी के विंडशील्ड के सबसे बीच वाले हिस्से को देखना है। अगर वह सड़क के किनारे की रेलिंग के साथ अलाइन हो रहा है, तो इसका मतलब की आपकी गाड़ी और फुटपाथ के बीच एकदम सही डिस्टेंस बचा हुआ है। आपको इसके आगे या पीछे करने की कोई जरूरत नहीं है।

car parking issues and hacks

कार को रिवर्स पार्क करने में हमेशा होगा फायदा

किसी मॉल या पब्लिक स्पेस की पार्किंग के दौरान आपने देखा होगा कि भीड़ इतनी हो जाती है कि निकलते वक्त गाड़ी को रिवर्स करके निकालने में बहुत मुश्किल होती है। ऐसे में आपके लिए सबसे अच्छी ट्रिक यही हो सकती है कि शुरुआत में गाड़ी पार्क करते समय खाली जगह देखकर रिवर्स पार्किंग कर ली जाए।

ऐसे में होगा यह कि निकलते समय आपको गाड़ी मोड़ने के चक्कर में नहीं पड़ना होगा। ऐसे समय में खाली पार्किंग स्पेस के दो स्पेस पहले ही अपनी गाड़ी को रोक कर आगे पीछे देख लें। इसके बाद खाली जगह पर वापस जाने के लिए धीरे-धीरे गाड़ी के पहिए को घुमाएं। इसे तब तक रिवर्स लेना है जब तक आपके साइड मिरर में पार्किंग की लाइन्स ना दिखने लगें। जब यह एकदम बराबर हो जाएं, तो अपनी कार को सीधा करें और रिवर्स गियर में पार्किंग करें।

car parking skills and hacks

इसे जरूर पढ़ें- कार चलाना सीख रही हैं तो ये 4 टिप्स आएंगे बहुत काम

पैरलल पार्किंग करते वक्त अपनाएं ये हैक्स

पैरलल पार्किंग से बहुत ज्यादा स्पेस बचती है, लेकिन इसे करना हर किसी के बस की बात नहीं। ऐसे में आप सबसे पहले अपनी सामने वाली कार के दो फिट आगे अपनी कार लेकर जाएं। इसके बाद कार के पहियों को दाईं ओर से काटें और धीरे-धीरे पीछे चलना शुरू करें।

आप तब तक रिवर्स कर सकते हैं जब तक पीछे वाली कार की लाइसेंस प्लेट आपके साइड मिरर में ना दिखने लगे। इसके बाद रिवर्स बिल्कुल ना करें। अब अपने कार के पहियों को सीधा करें और तब तक पीछे चलें जब तक आप पहली कार के पीछे ना आएं। बस आपकी कार रिवर्स में पार्क हो चुकी है।

अगर आपको कार पार्किंग में बहुत समस्या होती है, तो बेहतर होगा कि किसी एक्सपर्ट ड्राइवर से कार पार्किंग के बारे में जान लें।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP