सोशल मीडिया के ज़माने में सबसे ज्यादा जिस चीज का क्रेज बढ़ा है वो है सेल्फी। फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम अकाउंट तक सेल्फी के चर्चे होते ही रहते हैं। सोशल मीडिया पर हम अलग-अलग तरह की सेल्फी देख सकते हैं। एडवेंचर सेल्फी, नेचर सेल्फी, फूड सेल्फी, सेलेब सेल्फी और न जाने क्या-क्या। लोग अपनी तस्वीरों को लेकर बहुत ज्यादा क्रिएटिव होते जा रहे हैं। तभी तो देखिए 21 जून को नेशनल सेल्फी डे भी मनाया जाता है।
सेल्फी क्लिक करने के वैसे तो कई सारे तरीके होते हैं, लेकिन अगर आप परफेक्ट सेल्फी खींचना चाहती हैं तो कुछ खास टिप्स का ध्यान रखना जरूरी है। भले ही आप किसी भी बैकग्राउंड के साथ, किसी भी समय सेल्फी क्लिक कर रही हों ये टिप्स आपके काम आएंगे।
इसे जरूर पढ़ें- स्मार्टफोन से भी हो सकती है प्रोफेश्नल फोटोग्राफी, ट्राई करें ये 8 टिप्स
1. नीचे नहीं ऊपर की ओर से लें सेल्फी-
अगर आप कैमरा एंगल को अपने चेहरे के नीचे रखने की जगह ऊपर की ओर रखेंगी तो सेल्फी ज्यादा बेहतर आएगी। नीचे की ओर कैमरा रखने से ऐसा हो सकता है कि चेहरे पर प्रॉपर लाइट न पड़े और साथ ही साथ चेहरा मोटा भी लगे। अगर चेहरे को पतला दिखाना है तो इसके लिए सेल्फी को ऊपर की ओर से खींचें। आपकी आंखें ऊपर की ओर होनी चाहिए और साथ ही साथ आपकी आईब्रो भी अगर थोड़ी सी चढ़ी हुई होगी तो चेहरे के फीचर्स ज्यादा बेहतर दिखेंगे।
2. लाइटिंग का रखें ध्यान-
सेल्फी क्लिक करते समय सबसे जरूरी चीज हो सकती है लाइटिंग। सेल्फी के लिए नेचुरल लाइटिंग सबसे बेस्ट साबित हो सकती है। अगर खिड़की या दरवाजे के पास खड़ी हैं तो नेचुरल लाइटिंग का ख्याल रखें। आपकी सेल्फी करीना कपूर की सनकिस्ड फोटो से इंस्पायर्ड हो सकती है।
अगर नेचुरल लाइटिंग नहीं है तो भी ये ध्यान दें कि आपका चेहरा लाइट से अपोजिट डायरेक्शन में न हो। अगर आपके सिर के पीछे से लाइट सोर्स आ रहा है तो सेल्फी खराब ही आएगी। फ्रंट फ्लैश का इस्तेमाल कम लाइटिंग के लिए किया तो जा सकता है, लेकिन इससे आंखें चमक भी सकती हैं। ऐसे में आप स्क्रीन की ब्राइटनेस बढ़ाकर सेल्फी लेंगी तो सेल्फी ज्यादा बेहतर आएगी।
3. परछाइयों से बचें-
सेल्फी खींचते समय एक कॉमन रूल फॉलो करें। आपको हर हाल में परछाइयों से बचना है। किसी भी तरह की शैडो आपके चेहरे पर नहीं पड़नी चाहिए। या तो आप बहुत क्रिएटिव सेल्फी खींच रही हों जिसमें परछाई का बहुत गहरा रोल हो और आपने कैमरा एंगल उसके हिसाब से सेट किया हो।
अगर ऐसा नहीं है तो आप परछाइयों के अवॉइड करें। वर्ना सेल्फी बिगड़ेगी और उसके रंग भी सही नहीं आएंगे। आप ऐसी जगह हैं जहां रोशनी ठीक से नहीं है और परछाई चेहरे पर आ रही है तो स्नैपचैट जैसे किसी स्मार्टफोन एप का इस्तेमाल करें जिसमें फ्रंट फ्लैश फीचर होता है।
4. एंगल का रखें ध्यान-
सेल्फी क्लिक करते समय आपको ये बात तो समझ आ ही जाती होगी कि आखिर किस एंगल में आपका चेहरा ज्यादा बेहतर दिखता है। एक टिप हम आपको बताते हैं। फोटोग्राफी के समय ऐसा एंगल चुनें जिससे जॉ लाइन अच्छी दिखे। क्योंकि हमें हाथ या और कोई बॉडी पार्ट नहीं सिर्फ सेल्फी पर ही फोकस करना है इसलिए कैमरा एंगल सीधे रखने की जगह थोड़ा साइड में रखें। दूसरे शब्दों में फ्रंट फेस की जगह साइड फेस पर फोकस करें जिससे जॉ लाइन वाला फीचर ज्यादा बेहतर दिखेगा। सेल्फी का ये एंगल हमेशा लोगों को पसंद आएगा।
View this post on Instagram
पर साइड फेस एंगल में सेल्फी क्लिक करते हुए भी ये ध्यान रखें कि आंखे और आईब्रो नीचे न झुके। कैमरा ऊपर की ओर होना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें- फोटोग्राफी में बनाना हो करियर तो पढ़ें एक्सपर्ट अभिधा शर्मा की ये टिप्स
5. बैकग्राउंड का रखें ख्याल-
मिरर सेल्फी का ट्रेंड बहुत है, लेकिन कई बार आपने देखा होगा कि मिरर सेल्फी क्लिक करते समय लोग ये भूल जाते हैं कि उनके पीछे का बैकग्राउंड कैसा है। अगर बैकग्राउंड में कचरा दिख रहा है या फिर पीछे बहुत ज्यादा लाइट पड़ रही है जिससे फोकस बिगड़ रहा है या फिर कोई फोटो बॉम्बर है और पीछे बैकग्राउंड में बहुत कुछ ऐसा आ रहा है जिससे आपके चेहरे पर से ध्यान हटे तो ऐसी जगह से सेल्फी न लें।
बैकग्राउंड अच्छा होना चाहिए साथ ही साथ सेल्फी का फोकस आपके चेहरे पर होना चाहिए। इसलिए बेहतर होगा कि आप सेल्फी खींचते समय इन बातों का ध्यान रखें।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों