करीना कपूर खान बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस है जो सिर्फ अपनी एक्टिंग ही नहीं बल्कि फैशन सेंस के दम पर भी जानी जाती है। करीना को लोग फैशन आइकन मानते हैं। यही कारण है कि फैंस उनके स्टाइल और कपड़ों को खूब फॉलो करते हैं। सिर्फ पार्टीज, लेकमे फैशन वीक या फिल्म प्रमोशन हीं नहीं बल्कि करीना का जिम से लेकर ट्रेवलिंग तक हर लुक वायरल होता है और लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। करीना कपूर के पति और बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान भी कई बार सवाल का जवाब देते हुए बोल चुके हैं कि करीना का फैशन सबसे अलग और क्लासी है। वह मानते हैं कि करीना बॉलीवुड की सबसे फैशनेबल एक्ट्रेस है। हर आम लड़की ट्रेवलिंग के लिए कपड़े चुनने के मामले में कन्फ्यूज रहती है। इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको करीना के ऐसे ट्रेवलिंग लुक्स दिखा रहे हैं जो न सिर्फ कंफरटेबल हैं बल्कि आपके लिए इंस्पिरेशन भी साबित हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:नो मेकअप लुक पर ट्रोल हुई करीना कपूर, लोगों ने उम्र को लेकर उड़ाया मजाक
वाइट शर्ट और कॉर्गो पैंट
इस फोटोज में आप देखेंगे तो कुछ अलग नहीं दिखेगा। करीना का सिंपल और क्लासी स्टाइल ही लोगों को पसंद आता है। करीना ने यहां वाइट शर्ट के साथ आलिव कलर की कॉर्गो पैंट हुई है। करीना ने बाल खुले छोड़े हैं और एकदम सिंपल फुटवियर से अपने लुक को कंप्लीट किया है। आप भी इस तरह का स्टाइल अपना सकती हैं।
सिंपल कुर्ती
अगर आप करीना के फैन है तो आपको पता ही होगा कि उन्हें एथनिक बहुत पसंद है। इसलिए वह ट्रेवलिंग के वक्त वेस्टर्न के साथ ही एथनिक भी पहनती हैं। यहां करीना अपनी फैमिली के साथ कहीं जा रही हैं और उन्होंने सिंपल वाइट सूट सेट पहना हुआ है। करीना यहां विदआउट मेकअप है शायद इसीलिए उन्होंने गोगल्स पहने हुए हैं। एक आम लड़की के लिए इस तरह का आउटफिट चुनना कोई बुरा आइडिया नहीं है।
ब्लू जींस और टॉप
बेबो को जब भी वक्त मिलता है वह तैमूर के साथ इन्ज्वॉय करना पसंद करती हैं। आप देखते भी होंगे कि करीना तैमूर के साथ कहीं न कहीं बाहर घूमती ही रहती हैं। यहां करीना के साथ सैफ तो नहीं हैं लेकिन उनका लुक यहां भी कातिलाना लग रहा है। वाइट टॉप को ब्लू जींस के साथ इन कर के करीना वाकई फैशन आइकन लग रही हैं। करीना ने यहां ब्लैक शूज़ और ब्लैक गोगल्स पहने हैं।
इसे भी पढ़ें:चोटी लगती है बोरिंग, करीना की तरह दें स्टाइलिश लुक
शॉर्ट प्रिंटेड ड्रेस
फोटो देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि पटौदी परिवार इंडिया से बाहर कहीं छुट्टियां इन्ज्वॉय कर रहा है। वैसे इस फोटो में सैफू भी काफी कूल लग रहे हैं, लेकिन अगर करीना कपूर की बात की जाए तो उन्होंने प्रिंटेड शॉर्ट ड्रेस के साथ सिंपल फुटवियर पहने हैं। फोटो में आप साफ देख सकते हैं कि करीना विदआउट मेकअप है लेकिन फिर भी बहुत क्यूट लग रही हैं।
ओवर साइज़ टीशर्ट
करीना ही ऐसी एक्ट्रेस हैं जो ओवर साइज़ कपड़े पहनने का ट्रेंड लाई हैं। यहां भी उन्होंने ओवर साइज टीशर्ट के साथ जींस कैरी की हुई है। करीना के क्लासी गोगल ने उनकी पर्सनेलिटी ही बदल दी है। वाकई करीना का यह लुक बहुत स्टाइलिश लग रहा है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों