प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जिंदगी पर अब तक बॉलीवुड में कई फिल्में और डॉक्यूमेंट्री बन चुकी हैं। वहीं, अब मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली भी पीएम मोदी के जीवन पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसका नाम मन बैरागी है। आज यानि 17 सितंबर पीएम मोदी का जन्मदिन है और इस मौके पर इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया। इस फिल्म के साथ एक खास बात यह भी है कि इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर बाहुबली स्टार प्रभास ने लॉन्च किया।
इसे जरूर पढ़ें: लीजा रे की इस नो फिल्टर वाली तस्वीर में झलक रही है उनकी रियल ब्यूटी
ये फिल्म पीएम मोदी के जीवन की उन अनसुनी कहानियों पर बेस्ड होगी जिसके बारे में किसी को ऑफशियल जानकारी नहीं है। 'मन बैरागी' को भंसाली और महावीर जैन प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म का डायरेक्शन संजय त्रिपाठी करेंगे, साथ ही इस फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। फिल्म मेकर्स का मानना है कि पीएम मोदी की जिंदगी में एक निर्णायक क्षण रहा है और 'मन बैरागी' इसके बारे में ही है। ये फिल्म पूरी ईमानदारी और गंभीरता से बनाई गई है।
एक इंटरव्यू में इस फिल्म के बारे में बात करते हुए भंसाली ने बताया कि ''इसकी कहानी में यूनिवर्सल अपील के साथ मैसेज भी है। कहानी पर अच्छे से रिसर्च की गई है। युवा अवस्था में पीएम की जिंदगी में आए टर्निंग प्वॉइंट ने मुझे उत्साहित किया। मुझे लगता है इस अनसुनी कहानी को लोगों को बताया जाना चाहिए।'' आखिर क्या है नरेंद्र मोदी का Fit India Movement? 24 घंटे में हो गया वायरल।
वहीं, इस फिल्म के डायरेक्टर संजय त्रिपाठी ने एक इंटरव्यू में कहा कि "ये एक इंसान की खुद की तलाश करने की कहानी है, जो हमारे देश का सबसे ताकतवर नेता बना। ये फिल्म हर भारतवासी के दिल के तार को छेड़ेगी।" प्रोड्यूस महावीर जैन ने कहा "मन बैरागी में पीएम के जीवन को अनदेखे और अनसुने पहलुओं को दिखाया जाएगा। यकीनन ही ये फिल्म लोगों को कनेक्ट कर पाएगी।" पीएम मोदी ने इस चमत्कारी जड़ी-बूटी का अपने भाषण में किया जिक्र, जानिए क्यों है ये खास।
View this post on Instagram
अक्षय कुमार और प्रभास ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। अक्षय कुमार ने पोस्टर पोस्ट करते हुए लिखा है "संजय लीला भंसाली और महावीर जैन की स्पेशल फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए खुश हूं, #मन बैरागी पीएम मोदी के जन्मदिन पर उनके जीवन को परिभाषित करती है! #HappyBirthdayPMModi @narendramodi @bhansaliproductions.
इसे जरूर पढ़ें: शादी के लिए रिजेक्शन का हक क्या सिर्फ लड़के को है? : Hello Diary
वहीं, प्रभास ने इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा "एक खास फिल्म एक खास व्यक्ति पर और एक खास फिल्ममेकर द्वारा इस खास दिन पर" Happy Birthday @narendramodi Sir.
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।