हॉलीवुड ने जबसे '#MeToo' पर बात शुरू की है तब से लगता है कि महिलाओं के लिए सेक्शुअल हैरेसमेंट पर पंडोरा बॉक्स खुल गया है। तो चलिए आइए देखते हैं कि इस पंडोरा बॉक्स में क्या है?
इस बार का पंडोरा बॉक्स में बीबीसी ने हाथ डाला है और ये वीडियो निकाला है। इस वीडियो में ऑफिस में होने वाले सेक्शुअल हैरेसमेंट के ऊपर बहुत ही अच्छे तरीके से कटाक्ष किया गया है।
क्योंकि सेक्शुअल हैरेसमेंट का नाम आते ही पर पुरुष यही सवाल करता है..
क्या है सेक्शुअल हैरेसमेंट?
सही बात है और सही सवाल है कि क्या है सेक्शुअल हैरेसमेंट?
लेकिन real, में ही क्या पुरुषों को नहीं मालूम है कि सेक्शुअल हैरेसमेंट क्या है?
लगता तो ऐसा ही है। क्योंकि सेक्शुअल हैरेसमेंट पर बात होने के दौरान पहला सवाल यही होता है कि उससे गले मिल सकती है लेकिन मैंने हाथ मिला दिया तो इतना हल्ला क्यों?
Seriously!! सच में?
आपके साथ भी ऐसी स्थिति हुई होगी। अब जैसे कि लोगों को तारीफ करने में ही अंतर नहीं मालूम। कोई अगर अच्छे तरीके से सेक्सी भी बोले तो भी हम लड़कियां उसे तारीफ की तरह ही लेंगी। क्योंकि वो सच में ही तारीफ है। लेकिन अगर लड़के इधर-उधर हाथ लगाकर बोलते हैं "LOOKING HOT!!", तो फिर तो ये सेक्सुअल हैरेसमेंट में ही आएगा।
जैसे कि इस इमेज में दिखाया गया है। इस तरह से छूना सेक्शुअल हैरेसमेंट ही है। प्लीज ऐसा ना करें।
लोगों को इसी में तो अंतर नहीं मालूम। इसी के कारण तो '#MeToo' ट्रेंड चलने पर इतने सारे पुरुषों के ऊपर उंगली उठाई गई है। इस कारण कई पुरुष अपने ऊपर लगे हुए दोषों को एक सिरे से नकार रहे हैं। इन आरोपों को झूठा बताने के कारण ही BBC ने एक वीडियो बनाने के बारे में सोचा।
BBC का वीडियो
BBC के इस वीडियो में कुछ आइडियाज़ दिए गए हैं पुरुषों को गाइड करने के। इसके साथ ही इस वीडियो में न्यूपेपर के ऐसे हेडलाइन्स भी दिखाए गए हैं, जिनको देखने के बाद हम सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि ये हेडलाइन्स रियल में ही पब्लिश हुए थे? इस वीडियो में एक एंकर भी अपने को-एंकर से यही सवाल करता है।
मजाकिया अंदाज में उठाए गए कुछ जरूरी सवाल
इस वीडियो में Rachel Parris अपने साथी anchor Nish के साथ मिलकर मजाकियां अंदाज में सेक्शुअल हैरेसमेंट पर कुछ जरूरी सवाल उठाती हैं। आप भी ये वीडियो देखिए और खुद से एक बार सवाल करिए कि क्या है सेक्शुअल हैरेसमेंट?
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों