अगर आप हाल ही में मां बनी हैं या मां बनने जा रही हैं तो यकीनन आपकी लाइफ में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं और लाइफ के इस पार्ट में आपकी जिम्मेदारी बढ़ जाती हैं। जिनको निभाते हुए आपको अपने बच्चे को भी संभालना होता है। जिसके लिए आपको उसके खाने पीने से लेकर आस पास की साफ़ सफाई का ध्यान भी रखना होता है।
वैसे इसके चलते तो सभी पेरेंट्स अपने बच्चे की इम्म्युनाइजेशन और फ़ूड साइकल का पूरा ख्याल रखते हैं, लेकिन एक्सपर्ट्स के अकॉर्डिंग कुछ ओर बातें हैं जिनको आप अक्सर मिस कर जाते हैं चलिए जानते हैं कुछ ऐसे फैक्ट्स जिनकी नॉलिज आपको जरूर होनी चाहिए।
ब्रेस्टफीड
कभी कभी कंडीशन के अकॉर्डिंग मदर को ना चाहते हुए भी कुछ महीने के बाद ही बच्चे को अकेले छोड़ना पड़ता है या फिर कुछ मदर अपनी फिजिक को लेकर इतनी ओवर कॉन्सियस होती है कि वो ब्रेस्टफीड को जल्द से जल्द बंद करा देती हैं जो बच्चे की सेहत के लिए बिल्कुल ठीक नहीं है। इसलिए समय से पहले ब्रेस्टफीड कभी बंद न करें।
इसे जरूर पढ़ें- इन 5 तरीकों से आप कम बजट में भी अपने न्यू बोर्न बेबी का रख सकती हैं खास ख्याल
फ़ोन एक्टिविटी
अक्सर बहुत सारे पेरेंट्स बच्चे से ज्यादा अपनी फ़ोन एक्टिविटी में बिजी रहते हैं लेकिन आप ऐसा बिल्कुल न करें अपने बच्चे क साथ फेस टू फेस इंट्रेक्शन रखें। अगर आप न्यू बॉर्न मोम हैं तो ख्याल रखें कि फ़ोन ऑपरेट करना आपके और आपके बेबी के लिए हानिकारक है। ध्यान रखिये टेक्नोलॉजी से ज्यादा जरूरी हैं टच जो आपको मदरहुड की फील देगा और आपके बच्चे को बेस्ट केयर।
बाथिंग वॉटर
क्या आप जानते हैं कि बाथिंग वॉटर भी बच्चे की हेल्थ में इम्पोर्टेन्ट रोल प्ले करता है। न्यू पेरेंट्स को इसकी सही जानकारी न होने के कारण वो नहाने के लिए सिंपल वॉटर यूज करते हैं।लेकिन एक्सपर्ट्स बताते हैं कि बेबी के नहाने के लिए डॉक्टर द्वारा प्रिस्क्राइब्ड माइल्ड बेबी क्लीन्ज़र का इस्तेमाल करें।
इसे जरूर पढ़ें- वर्किंग वुमेन के मां बनने पर ब्रेस्टफीडिंग में उन्हें हो सकती है परेशानी
हमेशा ध्यान रखें कि आपका बेबी इस दुनियां में नया मेहमान है उसको एनवायरनमेंट के साथ एडजस्ट करने में टाइम लगता है इसलिए उससे जुडी हर एक छोटी चीज़ का ख्याल रखें। ओवर रियेक्ट न करें। स्वस्थ्य रहे, स्वस्थ्य रखे।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों