इन्फेंट केयर के लिए पेरेंट्स को रखना होगा इन बातों का ख्याल

अगर आप अपने न्यू बोर्न को लेकर केयरिंग हैं तो ये इन्फेंट टिप्स अपनाकर अपने बेबी की और बेहतर देखभाल कर सकती हैं। 

facts related to infant care m

अगर आप हाल ही में मां बनी हैं या मां बनने जा रही हैं तो यकीनन आपकी लाइफ में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं और लाइफ के इस पार्ट में आपकी जिम्मेदारी बढ़ जाती हैं। जिनको निभाते हुए आपको अपने बच्चे को भी संभालना होता है। जिसके लिए आपको उसके खाने पीने से लेकर आस पास की साफ़ सफाई का ध्यान भी रखना होता है।

वैसे इसके चलते तो सभी पेरेंट्स अपने बच्चे की इम्म्युनाइजेशन और फ़ूड साइकल का पूरा ख्याल रखते हैं, लेकिन एक्सपर्ट्स के अकॉर्डिंग कुछ ओर बातें हैं जिनको आप अक्सर मिस कर जाते हैं चलिए जानते हैं कुछ ऐसे फैक्ट्स जिनकी नॉलिज आपको जरूर होनी चाहिए।

ब्रेस्टफीड

facts related to infant care breastfeed

कभी कभी कंडीशन के अकॉर्डिंग मदर को ना चाहते हुए भी कुछ महीने के बाद ही बच्चे को अकेले छोड़ना पड़ता है या फिर कुछ मदर अपनी फिजिक को लेकर इतनी ओवर कॉन्सियस होती है कि वो ब्रेस्टफीड को जल्द से जल्द बंद करा देती हैं जो बच्चे की सेहत के लिए बिल्कुल ठीक नहीं है। इसलिए समय से पहले ब्रेस्टफीड कभी बंद न करें।

इसे जरूर पढ़ें- इन 5 तरीकों से आप कम बजट में भी अपने न्यू बोर्न बेबी का रख सकती हैं खास ख्याल

फ़ोन एक्टिविटी

facts related to infant care phone

अक्सर बहुत सारे पेरेंट्स बच्चे से ज्यादा अपनी फ़ोन एक्टिविटी में बिजी रहते हैं लेकिन आप ऐसा बिल्कुल न करें अपने बच्चे क साथ फेस टू फेस इंट्रेक्शन रखें। अगर आप न्यू बॉर्न मोम हैं तो ख्याल रखें कि फ़ोन ऑपरेट करना आपके और आपके बेबी के लिए हानिकारक है। ध्यान रखिये टेक्नोलॉजी से ज्यादा जरूरी हैं टच जो आपको मदरहुड की फील देगा और आपके बच्चे को बेस्ट केयर।

बाथिंग वॉटर

facts related to infant care bathing

क्या आप जानते हैं कि बाथिंग वॉटर भी बच्चे की हेल्थ में इम्पोर्टेन्ट रोल प्ले करता है। न्यू पेरेंट्स को इसकी सही जानकारी न होने के कारण वो नहाने के लिए सिंपल वॉटर यूज करते हैं।लेकिन एक्सपर्ट्स बताते हैं कि बेबी के नहाने के लिए डॉक्टर द्वारा प्रिस्क्राइब्ड माइल्ड बेबी क्लीन्ज़र का इस्तेमाल करें।

इसे जरूर पढ़ें- वर्किंग वुमेन के मां बनने पर ब्रेस्टफीडिंग में उन्हें हो सकती है परेशानी

हमेशा ध्यान रखें कि आपका बेबी इस दुनियां में नया मेहमान है उसको एनवायरनमेंट के साथ एडजस्ट करने में टाइम लगता है इसलिए उससे जुडी हर एक छोटी चीज़ का ख्याल रखें। ओवर रियेक्ट न करें। स्वस्थ्य रहे, स्वस्थ्य रखे।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP