Mukesh KhannaControversial Stament: टीवी पर शक्तिमान बन दर्शकों का दिल जीतने वाले मुकेश खन्ना इन दिनों सुर्खियों में हैं। उन्होंने कुछ समय पहले अपनी फिल्म का ऐलान किया था जिसे लेकर उनके फैंस खुश थे। लेकिन अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में मुकेश खन्ना लड़कियों के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। आइए आप भी जानिए शक्तिमान ने वीडियो में क्या कहा।
मुकेश खन्ना वीडियो के शुरुआत में कहते हैं कि अभी-अभी मैंने एक वीडियो देखी थी जिसमें किसी ने सलाह दी थी हिंदू लड़कियों को मुसलमान लड़कों को राखी नहीं बांधनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि क्योंकि उनके लिए भाई-बहन का रिश्ता उतना पावन-पवित्र नहीं है। मुकेशने आगे कहा ये बात बहुत बड़ी है और लव-जिहाद से कनेक्ट है लेकिन मैं इन सब में नहीं पड़ना चाहता हूं। (क्या आप जानते हैं माउंटेन ड्यू कोल्ड ड्रिंक को क्यों कर दिया गया था बैन?)
इसे भी पढ़ेंःअली फजल और ऋचा चड्ढा ने की वेडिंग प्लानिंग
इसे भी पढ़ेंः मैसूर राजघराने का खौफनाक इतिहास, एक रानी के श्राप ने खत्म कर दिया था वंश
अभिनेता ने सोशल मीडिया यूजर्स को कहा कि यह एक या दो नहीं बल्कि पूरा रैकैट है जिसमें भोले लोगों को फंसाया जाता है। मुकेश खन्ना ने यह भी कहा कि उन्हें खुद अक्सर इस तरह के मैसेज आते हैं। इस तरह के मैसेज उन्हें हैरान करते हैं।
किसी भी महिला के लिए इस तरह की बात कहना कितना सही है? बहुत से लोगों को उनका यह बयान बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया पर हो रहे फ्रॉड के पीछे कोई भी हो सकता है। ऐसे में महिलाओं के बारे में धंधे जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना गलत है।
कुछ लोगों को मुकेश खन्ना का लड़कियों पर दिया गया बयान बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। आपका इस बारे में क्या कहना है? यह हमें फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।
Photo Credit: Jagran
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।