अंबानी परिवार ने खरीदा दुबई का सबसे महंगा घर, तस्वीरें देख जानें कीमत

अंबानी परिवार ने हाल ही में एक आलीशान घर लिया है। आप भी जानिए इस घर की कीमत कितनी है। 

 
mukesh ambani son anant buy home

मुकेश अंबानी का नाम दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में आता है। अंबानी परिवार करोड़ों की प्रॉपर्टी का मालिक है। हाल ही में मुकेश और नीता अंबानी के बेटे अनंत ने दुबई में एक आलीशान घर खरीदा है।

इस घर की फोटो देख आपको ऐसा लगेगा जैसे आप किसी आलीशान महल को देख रहे हैं। हालांकि अंबानी परिवार ने इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियलबयान नहीं दिया है। आइए जानते हैं दुबई के सबसे महंगे घर के बारे में।

कितने का है यह आलीशान घर?

anant ambani home

हाल ही में ब्लूमबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट मे इस बात का खुलासा किया है कि अंबानी परिवार ने एक और आलीशान प्रॉपर्टी खरीद ली है। इस घर की कीमत लगभग640 करोड़ है। दुबई के पाम जुमेराह इलाके में बना यह घर बहुत लग्जरी है।

यह घर अनंतअंबानीने 80 मिलियन डॉलर में खरीदा है। बता दें कि पाम जुमेराह दुबई के सबसे महंगे इलाकों में से एक है। यहां बहुतबड़े-बड़े होटल, क्लब, स्पा, रेस्तरां और टावर बने हुए हैं।

इसे भी पढ़ेःजानें मुकेश अंबानी के घर में काम करने वाले लोगों को मिलती है कितनी सैलरी

किसी महल जैसा दिखता है ये घर

anant ambani home in dubai

अंबानी परिवार जिस भी प्रॉपर्टी को खरीदता है वो बेहद लग्जरी होती है। रिपोर्ट्स की माने तो इस घर में बड़े-बड़े 10 बेडरूम समेत पर्सनल स्पा, थिएटर और नाजानें कौन-कौन सी सुविधा है। इसी इलाके में ब्रिटिश फुटबॉलर डेविड बेकहम और शाहरुख खान का भी घर है।

इससे पहले यूके में खरीदा था घर

anant ambani buy home in dubai

इस घर को खरीदने से पहले अंबानी परिवार ने यूके में भी एक घर खरीदा था। स्टोक पार्क लिमिटेड नाम से मशहूर घर को 79 मिलियन डॉलर में खरीदा गया था। वहींअगर मुंबई में बने एंटेलिया की बात करें तो वो भी बहुत लग्जरी है। इस घर में हर वो सुविधा है जिसकी आप कल्पना कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेःक्या आप जानते हैं बचपन में कैसे दिखते थे मुकेश अंबानी? देखिए फोटोज

अनंत का इतनी महंगी प्रॉपर्टी खरीदना दिखाता है कि धीरे-धीरे मुकेश अंबानी अपने बिजनेस की बागडोर बच्चों को सौंप रहे हैं। अंबानी परिवार के जीवन के बारे में जानकर ऐसा लगता है जैसे हम किसी फिल्म को देख रहे हैं।

दुबई के आलीशान घर की तस्वीरें आपको कैसी लगीं? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit:KafirOphobia/Twitter,belleview.ae

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP