मुकेश अंबानी का नाम दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में आता है। अंबानी परिवार करोड़ों की प्रॉपर्टी का मालिक है। हाल ही में मुकेश और नीता अंबानी के बेटे अनंत ने दुबई में एक आलीशान घर खरीदा है।
इस घर की फोटो देख आपको ऐसा लगेगा जैसे आप किसी आलीशान महल को देख रहे हैं। हालांकि अंबानी परिवार ने इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियलबयान नहीं दिया है। आइए जानते हैं दुबई के सबसे महंगे घर के बारे में।
कितने का है यह आलीशान घर?
हाल ही में ब्लूमबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट मे इस बात का खुलासा किया है कि अंबानी परिवार ने एक और आलीशान प्रॉपर्टी खरीद ली है। इस घर की कीमत लगभग640 करोड़ है। दुबई के पाम जुमेराह इलाके में बना यह घर बहुत लग्जरी है।
यह घर अनंतअंबानीने 80 मिलियन डॉलर में खरीदा है। बता दें कि पाम जुमेराह दुबई के सबसे महंगे इलाकों में से एक है। यहां बहुतबड़े-बड़े होटल, क्लब, स्पा, रेस्तरां और टावर बने हुए हैं।
इसे भी पढ़ेःजानें मुकेश अंबानी के घर में काम करने वाले लोगों को मिलती है कितनी सैलरी
किसी महल जैसा दिखता है ये घर
अंबानी परिवार जिस भी प्रॉपर्टी को खरीदता है वो बेहद लग्जरी होती है। रिपोर्ट्स की माने तो इस घर में बड़े-बड़े 10 बेडरूम समेत पर्सनल स्पा, थिएटर और नाजानें कौन-कौन सी सुविधा है। इसी इलाके में ब्रिटिश फुटबॉलर डेविड बेकहम और शाहरुख खान का भी घर है।
इससे पहले यूके में खरीदा था घर
इस घर को खरीदने से पहले अंबानी परिवार ने यूके में भी एक घर खरीदा था। स्टोक पार्क लिमिटेड नाम से मशहूर घर को 79 मिलियन डॉलर में खरीदा गया था। वहींअगर मुंबई में बने एंटेलिया की बात करें तो वो भी बहुत लग्जरी है। इस घर में हर वो सुविधा है जिसकी आप कल्पना कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेःक्या आप जानते हैं बचपन में कैसे दिखते थे मुकेश अंबानी? देखिए फोटोज
अनंत का इतनी महंगी प्रॉपर्टी खरीदना दिखाता है कि धीरे-धीरे मुकेश अंबानी अपने बिजनेस की बागडोर बच्चों को सौंप रहे हैं। अंबानी परिवार के जीवन के बारे में जानकर ऐसा लगता है जैसे हम किसी फिल्म को देख रहे हैं।
दुबई के आलीशान घर की तस्वीरें आपको कैसी लगीं? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit:KafirOphobia/Twitter,belleview.ae
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों