मुकेश अंबानी और उनका पूरा परिवार हमेशा सुर्खियों में रहता है। लोगों को भी उनके बारे में जानना पसंद है। हालांकि इन दिनों मुकेश अंबानी अपने बिजनेस या कामयाबी की वजह से नहीं बल्कि धमकीयों की वजह से सुर्खियों में हैं।
जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। मुकेश अंबानी को हाल ही में जान से मारने की धमकी दी गई है। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है। उन्हें और उनके घर को पहलेभी कई बार नुकसान पहुंचाने की धमकी दी जा चुकी है। आइए इस मामले को गहराई से समझने की कोशिश करते हैं।
मुकेश अंबानी को मिली धमकी
हाल ही में मुकेश अंबानी को एक शख्स ने कॉल कर जान से मारने की धमकी दी है। धमकी देने वाले शख्स को दरभंगा से गिरफ्तार कर लिया गया है। मीडियारिपोर्ट के मुताबिक सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के लैंडलाइन कॉल फोन कर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी।
इसे भी पढ़ेंःनीता अंबानी के पास है डायमंड ज्वेलरी का बेहद खास कलेक्शन, आप भी देखें
क्यों दी जाती है धमकी
ऐसा पहली बार नहीं है जब मुकेश अंबानी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई हो। यहां तक की पहले भी कई बार एंटीलिया को बम से उड़ाने की धमकीदी जाती है। बता दें कि मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटकों से लदी कार भी बरामद हुई थी।
अंबानी घराना देश का बहुत जाना माना परिवार है। ऐसे में अपनी एक मांग के साथ अलग-अलग अपराधी उन्हें तरह-तरह के मकसद से फोन करते हैं। धमकी देनेका एक कारण पूरे परिवार को डराना भी है। यही कारण है कि ऐसी किसी भी धमकी मिलने से पुलिस एक्शन में आकर पूरे परिवार की सुरक्षा में लग जाती है।
Z+ सिक्योरिटी में क्यों रहते हैं मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी की सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही उन्हें Z+ सिक्योरिटी दी गई है वहीं नीता अंबानी के पास Y+ लेवर की सिक्योरिटी है। Z+ सिक्योरिटी में 40-50कमांडो शामिल हो सकते हैं जो पाली में बंटे होते हैं। वहीं सीआरपीएफ भी अंबारी परिवार के घर और कार्यालय परिसर को भी सुरक्षा प्रदान करती है।
मुकेश अंबानी ही नहीं सलमान खान समेत कई स्टार्स को जान से मारने की धमकी मिलती रहती है। ऐसा होने पर बिना लापरवाही के तुरंत एक्नश लिया जाता है। उम्मीद है आपको अब मुकेश अंबानी को धमकी क्यों मिलती है समझ आ गया होगा।
इसे भी पढ़ेंःएशिया के सबसे अमीर आदमी बने मुकेश अंबानी, जानें 5 महंगी चीजों के हैं मालिक
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Photo Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों