herzindagi
Jewellery Collection nita ambani pic

नीता अंबानी के पास है डायमंड ज्‍वेलरी का बेहद खास कलेक्‍शन, आप भी देखें

अगर आप भी नीता अंबानी की तरह अपने ज्‍वेलरी कलेक्‍शन में डायमंड हार और सेट को शामिल करना चाहती हैं, तो ये डिजाइंस जरूर देखें।
Editorial
Updated:- 2022-10-03, 14:24 IST

जब बात फैशन और स्‍टाइल टिप्‍स लेने की आती है, तो हम हमेशा बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस के लुक्‍स को ही आदर्श मानते हैं। जबकि देश में बहुत से सेलिब्रिटीज हैं, जो आपके लिए फैशन आइकॉन बन सकते हैं। नीता अंबानी भी इन्‍हीं सेलिब्रिटीज में से एक हैं।

देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्‍नी एवं बिजनेसवुमन नीता अंबानी अपने काम में माहिर होने के साथ-साथ एक फैशनीस्‍ता भी हैं। डिजाइनर साड़ियां और लहंगों के साथ-साथ नीता अंबानी के पास ज्‍वेलरी में भी एक से बढ़कर एक कलेक्‍शन है।

खासतौर पर नीता अंबानी को डायमंड्स से कुछ खास ही लगाव है। उन्‍हें कई बार डायमंड के अलग-अलग सेट्स को कैरी किए हुए देखा गया है। आज हम आपको नीता अंबानी के कुछ खास डायमंड सेट्स दिखाएंगे। आप इन्‍हें रीक्रिएट तो करवा ही सकती है या फिर आप ऐसे आर्टीफीशियल डायमंड सेट्स बनवा भी सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Nita Ambani V/S Shloka Mehta: इनसे सीखें परफेक्ट साड़ी ड्रेप करना

ladies jewellery pictures

डायमंड हैवी चोकर हार

  • इस तस्‍वीर में नीता अंबानी ने डायमंड का चोकर हार और मैचिंग इयररिंग्‍स पहनें है। यह चोकर काफी हैवी और आपको बाजार में आर्टीफीशियल ज्‍वेलरी शॉप में इससे मिलता जुलता ज्‍वेलरी सेट मिल जाएगा।
  • इस तहर का हैवी चोकर हार आपको डीप नेकलाइन वाले ब्‍लाउज के साथ ही कैरी करना चाहिए, इससे यह हार अच्‍छे से फ्लॉन्‍ट होता है।
  • आप चाहें तो कम हैवी लुक वाले डायमंड ज्‍वेलरी सेट भी बाजार से खरीद सकती हैं। आपको 1200 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक में ऐसे चोकर हार मिल जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें- ये 5 बड़े कारण नीता अंबानी को बनाते हैं टीना अंबानी से ज्यादा फेमस

nita ambani dimond collection

अनकट डायमंड हार

  • इस तस्‍वीर में नीता अंबानी ने अनकट डायमंड हार पहना हुआ है। हार के साथ नीता ने कानों में मैचिंग इयररिंग्‍स भी पहनी हुई है। आपको बाजार में ऐसे ज्‍वेलरी सेट मिल जाएंगे और इसमें आपको अनकट डायमंड के साथ कुंदन या फिर मोती वर्क भी नजर आ जाएगा।
  • आप इस तरह के अनकट डयमंड हार साड़ी और लहंगे किसी के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
  • आपको बाजार में 500 रुपयें 1500 रुपये तक में आर्टीफीशियल अनकट डायमंड हार मिल जाएंगे।

nita ambani dimond

डायमंड डबल लेयर हार विद एमरल्‍ड

  • नीता अंबानी ने इस तस्‍वीर में डबल लेयर डायमंड हार पहना है, जिसमें एमरल्‍ड लगा हुआ है। इस तरह के हार को आप न केवल एथनिक आउटफिट्स के साथ पहन सकती हैं बल्कि आप वेस्‍टर्न आउटफिट्स के साथ भी इन्‍हें कैरी कर सकती हैं।
  • डबल लेयर में आपको डायमंड के हार में कई तरह की वैरायटी और डिजाइंस मिल जाएंगी। इसमें एमरल्‍ड के अलावा आप रूबी वाली डिजाइन का भी चुनाव कर सकती हैं।
  • इस तरह के आर्टीफीशियल हार आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। आप 1500 रुपये से लकेर 2500 रुपये तक में मिल जाएंगे।

nita ambani haar collection

डायमंड रानी हार

  • रानी हार का फैशन नया नहीं है बल्कि यह ट्रेडिशन काफी पुराना है। रानी हार आप लहंगे या साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। नीता अंबानी ने इस तस्‍वीर में अपना पुश्‍तैनी रानी हार पहना हुआ है, जो काफी खूबसूरत नजर आ रहा है। इस हार में डायमंड लगे हुए हैं। आप भी इस तरह का हार बाजार से खरीद सकती हैं, आपको बाजार में आर्टीफीशियल ज्‍वेलरी में भी ऐसे हार मिल जाएंगे।

  • बाजार में आपको 2500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक में ऐसे हार मिल जाएंगे।

उम्‍मीद है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।