Mothers Day Gift Ideas 2025: मदर्स डे आने वाला है। इस दौरान लोग अपनी मां को तरह-तरह के गिफ्ट आदि देते हैं। ऐसे मे, अगर आप अपनी दोस्त या बहन को मदर्स डे पर न्यू मॉम की शुभकामनाओं के साथ तोहफे देने की सोच रही हैं, तो यहां से आइडिया ले सकती हैं। दरअसल, मातृत्व एक खूबसूरत सफर होता है और यह अपने साथ कई बदलाव और चुनौतियों भी लेकर आता है। इस दौरान महिलाओं के शरीर में कई सारी समस्याएं भी होती हैं। यही वजह है कि नई मां बनने के बाद, सिर्फ खाने-पीने में ही नहीं, बल्कि पहनने, ओढ़ने और त्वचा आदि में भी दिक्कते आती हैं। ऐसे में, एक न्यू मॉम मदर्स डे पर कुछ खास उपहार देकर आप उन्हें खुश कर सकती हैं। आइए हम आपको कुछ ऐसे तोहफे के बारे में बताते है, जो उन्हें फैशनेबल और सुंदर दिखाने के साथ-साथ सेहतमंद रहने में भी मदद करे। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे बेहतरीन गिफ्ट आइडियाज के बारे में जो नई मां को मदर्स डे पर देखते ही खुश कर देंगे।
मदर्स डे पर नई मां को दें ये खूबसूरत और आरामदायक तोहफे
स्किनकेयर प्रोडक्ट्स
गर्भावस्था और प्रसव के बाद त्वचा को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है। अच्छी गुणवत्ता वाले स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का एक सेट उनके लिए एक बेहतरीन तोहफा हो सकता है। इसके लिए आप उन्हें True therapy toner दे सकती हैं। यह चेहरे के ओपन पोर्स को कम करने में मददगार हो सकता है। साथ ही,स्किन को ग्लोइंग बनाने का भी काम कर सकता है।
आरामदायक और ट्रेंडी फुटवियर
नई मां को ऐसे फुटवियर की जरूरत होती है, जो आरामदायक हों और जिन्हें पहनकर वह आसानी से चल-फिर सकें। ऐसे में, मदर्स डे के मौके पर आप उन्हें स्टाइलिश स्लिप-ऑन या आरामदायक स्नीकर्स गिफ्ट में दे सकती हैं। यह देखते ही आपकी बहन या दोस्त खुश हो जाएंगी।
आईब्रो केयर के लिए बेस्ट रहेगा यह प्रोडक्ट
मां बनने के बाद, शरीर में कई सारे बदलाव आते हैं। सेहत लेकर स्किन और हेयर आईब्रो तक ढेर सारी समस्याएं अचानक होने लगती हैं। कुछ महिलाओं के तो बाल के साथ-साथ आईब्रो भी झड़ने लगते हैं। ऐसे में, आईब्रो ग्रोथ के लिए ReDo Beauty EyeBrow Serum बेहद असरदार विकल्प है। इससे आईब्रो झड़ने की समस्या बंद होती है और अच्छी ग्रोथ भी होती है। ऐसे में, आप अपनी फ्रेंड या बहन को मदर्स डे पर ये सीरम गिफ्ट कर सकती हैं।
नर्सिंग-फ्रेंडली और स्टाइलिश मैटरनिटी ड्रेसेस
यदि वह स्तनपान करा रही हैं, तो नर्सिंग-फ्रेंडली टॉप्स और ड्रेसेस उनके लिए बहुत उपयोगी और तोहफे हो सकते हैं। आजकल बाजार में कई स्टाइलिश विकल्प उपलब्ध हैं। इसके अलावा, नई मां को ऐसे आरामदायक और फैशनेबल कपड़े बहुत पसंद आएंगे, जिन्हें वह घर पर और बाहर दोनों जगह पहन सकें। इनमें सॉफ्ट लाउंजवियर सेट या स्टाइलिश मैटरनिटी लेगिंग्स एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-एक मां के लिए पोस्ट पार्टम स्ट्रेंथ है कितनी जरूरी? सुचेता पाल और हरजिंदगी की नई पहल से जानें...
आरामदायक नर्सिंग पिलो
अगर आपकी बहन या फ्रेंड अभी स्तनपान करा रही हैं, तो मदर्स डे पर उनके लिए एक आरामदायक नर्सिंग पिलो बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह मां और बच्चे दोनों के लिए फीडिंग को आसान बनाने का काम करता है। इसके अलावा, आप चाहें तो मां को एक अच्छी वॉटर बॉटल और कुछ हेल्दी हाइड्रेटिंग ड्रिंक्स का एक सेट भी मदर्स डे के मौके पर दे सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों