Mothers Day 2025 Celebration Ideas: मदर्स डे के मौके पर मांओं को स्पेशल फील करने के लिए उन्हें प्यार और सम्मान व्यक्त करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी अपनी सासु मां के लिए भी यह दिन उतना ही खास बनाने की कोशिश की है? अगर नहीं की तो कोई बात नहीं, अब कर लीजिए। ऐसे में, अगर आप सासु मां को महंगे तोहफों और सोने-हीरे जैसी चीजों से खुश करने की सोच रही हैं, तो रूक जाइए। यहां हम आपको सासु मां को प्यार जताने के अन्य तरीके बताते हैं। सच तो यह है कि छोटी-छोटी मगर दिल से की गई चीजें भी सासु मां को गोल्ड-डायमंड की ज्वेलरी आदि मिलने से ज्यादा खुशी दे सकती हैं। आइए इस मदर्स डे के मौके पर उन प्यारे और आसान तरीकों के बारे में जानते हैं, जिनसे आप बिना ज्यादा खर्च किए भी अपनी सासु मां के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं और उनके साथ अपने रिश्ते को और भी मजबूत बना सकती हैं।
मदर्स डे 2025 के मौके पर सासु मां को कैसे करें खुश? (How To Make Your Mother In Law happy on Mother's Day 2025)
दिल से बनाया हुआ सासु मां का पसंदीदा भोजन बनाएं
सासु मां को बाहर किसी रेस्तरां में ले जाने की जगह घर पर ही उनकी पसंदीदा और स्वादिष्ट भोजन बनाएं। उनके पसंदीदा व्यंजनों के साथ आप कुछ नई रेसिपी भी ट्राई कर सकती हैं। यह देख आपकी सासु मां बेहद खुश हो जाएंगी। अगर आपके परिवार में सदस्य बहुत ज्यादा हैं, तो आप अन्य लोगों की मदद लेकर भी सुपर टेस्टी खाना बना सकती हैं।
आराम और लाड़-प्यार के साथ बिताएं दिन
मदर्स डे के मौके पर अपनी सासु मां को घर पर आरामदेह दिन का तोहफा दें। आप उनके कोमल हाथ या पैर की मालिश दे सकती हैं। इसके अलावा, आप अपने घर में एक शांत वातावरण बना सकती हैं, जहां वे आराम कर सकें और कुछ शांत समय का आनंद ले सकें। इसके साथ, सासु मां के चेहरे पर एक घर का बना फेस मास्क लगाएं ताकि उनकी स्किन केयर भी अच्छी तरह से हो जाए। यही नहीं, आप इस दौरान उन्हें चाय की एक प्याली भी दे सकती हैं। यह लाड़-प्यार के अनुभव को बढ़ाने में मदद कर सकता है।
पुरानी और यादगार पलों की चर्चा करें
पुरानी पारिवारिक तस्वीरें इकट्ठा करें और यादगार पलों से भरी एक पुरानी स्लाइड शो या एक स्क्रैपबुक बनाएं। इन पलों को याद करते हुए एक साथ समय बिताएं। अतीत के बारे में कहानियां साझा करें। इससे आपके और सासु मां के बीच एक गहरा जुड़ाव हो सकता है। साथ ही, आपकी सासु मां भी बेहद खुश रहेंगी।
हाथों से बनाकर सासु मां को दें खूबसूरत तोहफे
दुकान से कुछ खरीदने के बजाय, खुद एक उपहार बनाने पर विचार कर सकती हैं। यह हाथ से बुना हुआ स्कार्फ या खूबसूरत फोटो फ्रेम या एक व्यक्तिगत रेसिपी बुक कुछ भी हो सकता है। इन तरीकों से आपकी सासु मां खुश तो होंगी ही साथ आप दोनों के बीच का प्यार भी बढ़ सकता है।
इसे भी पढ़ें-मदर्स डे पर दिल छू लेने वाली हैं ममता के लाड प्यार पर लिखी ये खूबसूरत कविताएं
गार्डन के कामों में मदद
अगर आपकी सासु मां को गार्डनिंग करना पसंद है और वह हमेशा अपने बगीचे की अच्छी देखभाल करती हैं, तो उनकी जगह आप भी कर सकती हैं। यह तरीका उन्हें बेहद खुशी दे सकता है। उनके पसंदीदा फूलों के पौधे लगाएं। सभी पौधे में खाद और पानी नियमित रूप से डालें। यह सब देखकर सासु मां पहले ही खुश हो जाएंगी।
इसे भी पढ़ें-मदर्स डे पर मां को देने के लिए अभी से तैयार करें ये हैंडमेड गिफ्ट्स, देखते ही चेहरे पर आएगी प्यारी मुस्कान
उनकी पसंदीदा चीजों का संग्रह
उनकी पसंदीदा मिठाइयों, किताबों, चाय या छोटी-मोटी चीजों से भरी एक टोकरी बनाएं। इन सभी चीजों को उन्हें अच्छी तरह पैक करके दे दें। इसके अलावा, एक ऐसी आउटिंग का प्लान बनाएं, जो उनकी रुचियों के अनुरूप हो। यह स्थानीय शिल्प मेले का दौरा करना, संग्रहालय जाना, संगीत कार्यक्रम में भाग लेना आदि हो सकता है।
इसे भी पढ़ें-Mothers Day 2025 Gift Ideas: मां को खुश करने के लिए दें ये कस्टमाइज्ड तोहफे, बजट भी नहीं बिगड़ेगा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों