मदर्स डे पर मां को देने के लिए अभी से तैयार करें ये हैंडमेड गिफ्ट्स, देखते ही चेहरे पर आएगी प्‍यारी मुस्‍कान

Mother's Day Handmade Gifts Ideas: 11 अप्रैल को मदर्स डे के मौके पर क्यों न कुछ अलग किया जाए? कुछ ऐसा जो मां के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कुराहट ला सकें। अगर आप भी अपनी मम्मी के लिए कुछ ऐसे हैंडमेड्स गिफ्ट्स आइडियाज ढ़ूंढ रही हैं, तो इस लेख में कुछ क्रिएटिव और बिल्कुल यूनिक हैंडमेड गिफ्ट आइडियाज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आप के और मां के रिश्ते में और भी मिठास भर देगा
homemade gifts for mom from daughter easy with paper

Best Gift Ideas for Mother's Day: मां से हर दिन, बिना मां सब कुछ अधूरा। घर के अंदर कदम रखते ही मां-मां चिल्लाने की आदत, मां एक ऐसा नाम , जिसमें पूरी दुनिया बसती है। उसके बिना जीवन की कल्पना कर पाना मुश्किल होता है। साल के 365 दिन, 24 घंटे वह बिना रुके हमारे लिए कुछ न कुछ करती रहती है। वैसे तो मां को खास महसूस कराने के लिए किसी एक दिन जरूरत नहीं है। हम उन्हें कभी भी खास फील करा सकते हैं। हर साल 11 मई को मां को खुश और उनके संघर्ष, त्याग और अपनेपन के बदले उन्हें एहसास दिलाना कि वह बेहद खास और कीमती हैं। इसके लिए दुनियाभर में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है।

इस मौके पर बाजार में हर-तरफ मदर्स डे को लेकर गिफ्ट्स की बौछार होती है। लेकिन अगर आप अपनी मां को अपने हाथ से बनाया हुआ गिफ्ट देगी तो वह बहुत खुश हो जाएंगी। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे हैंडमेड्स गिफ्ट्स के बारे में बताने जा रही हूं, जिसे आप बना सकती हैं।

पर्सनलाइज्ड स्क्रैपबुक

handmade paper gifts for mom easy

मां के साथ बिताए गए खूबसूरत पल बेटे और बेटी दोनों के लिए बेहद ही खास और अनमोल पल होते हैं। अगर आपके साथ मम्मी के साथ बिताए गए उन पलों की तस्वीरें हैं, तो आप स्क्रैपबुक बना सकती हैं। अगर तस्वीरें नहीं भी हैं, तो आप छोटे-छोटे नोट्स, यादगार टिकट्स या मैसेजेस लिखकर उन्हें मदर्स डे पर उपहार स्वरूप दे सकती हैं। चाहें तो कुछ छोटे-छोटे लिफाफे भी चिपकाएं जिनमें सरप्राइज नोट्स भी एड कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Happy Mothers Day Captions in Hindi: इंस्टाग्राम पर मां की तस्वीर शेयर करते समय लिखें ये कैप्शन

मां की पेंटिंग या स्केच

अगर आपको ड्राइंग का शौक है, तो आप अपनी मां की पिक्चर बनाकर उन्हें गिफ्ट दें सकती हैं। इसके लिए कोशिश करें कि मां की कोई पसंदीदा तस्वीर चुनें, जो उनके बीते पलों को याद दिलाएं। साथ ही इसके साथ उन्हें एक प्यारा सा नोट लिखकर दें।

पेपर ग्रीटिंग कार्ड

handmade paper gifts for mom

रंग-बिरंगे पेपर की मदद से आप मां के लिए ग्रीटिंग कार्ड बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक चार्ट पेपर लें। अब उसे अपना मनपसंद आकार दें। इसके बाद बचे हुए चार्ट पेपर से छोटे-छोटे फूल-पत्ती या हार्ट बनाकर उसे कार्ड के लिए फोल्ड किए गए चार्ट पर पेस्ट करें। अब इस पर अपना मनपसंद कलर से डेकोरेट करें। अब कार्ड के अंदर एक प्यारा सा मैसेज लिखकर उसे गिल्टर या स्केच पेन से सजाएं। मां के लिए कार्ड बनकर तैयार है। इसे आप मदर्स डे पर गिफ्ट दे सकती हैं।

थैंक्सफुल स्क्रॉल रोल

5-minute crafts gifts for mom

मां हमारे लिए दिनभर मेहनत करती हैं। अब ऐसे में आप उन्हें धन्यवाद बोलने के लिए थैंक्सफुल स्क्रॉल बनाकर गिफ्ट कर सकती हैं। इसके लिए एक लंबा पेपर लें। इस पर मां के लिए एक खूबसूरत मैसेज, कविता और कोट्स लिखकर उन्हें धन्यवाद लिखें। अब इसे रोल करके रिबन से बांधकर इसके ऊपर एक फूल या चॉकलेट लगाकर मदर्स डे गिफ्ट बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Mother's Day Gifting: मदर्स डे पर अपनी मां को तोहफे में दें ये चीजें, करें इन्हें अपने बजट में कस्टमाइज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP