Mother's Day Drawing Ideas: मां को किसी शब्द या परिभाषा में बयां कर पाना मुश्किल है। चोट लगने से लेकर आंसू निकलने पर मां जो मरहम होती है वह इस दुनिया में शायद ही कोई हो सकता है। मां की आवाज सुनते ही मन तृप्त हो जाता है। मां के कर्तव्य और उनकी मेहनत के प्रति सैल्यूट और उन्हें खास महसूस कराने के लिए प्रत्येक वर्ष मई महीने के दूसरे रविवार को पूरी दुनिया में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। यह दिन बच्चों को मां के लिए कुछ विशेष करने के लिए प्रेरित करता है। अब ऐसे में बच्चे अपनी मां को खुश करने के लिए अलग-अलग जैसे गिफ्ट्स, खाना बनाना, कार्ड्स देना और सरप्राइज प्लान करना आदि तरीके अपनाते हैं।
अगर आप मदर्स डे पर मां को देने के लिए ड्राइंग आइडियाज ढूंढ रहे हैं, तो इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे डिजाइन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे न केवल आप कॉम्पीटिशन जीत सकते हैं बल्कि अपनी फीलिंग्स को बखूबी दर्शा सकते हैं।
मदर्स डे के मौके पर आप मॉथ फ्लॉवर ड्राइंग बना सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले पेज पर एक बड़ा सा हार्ट बनाएं। अब हार्ट के चारों तरफ छोटे-छोटे फूल बनाएं। नीचे मां का हाथ पकड़े बच्चा बनाएं। बैंकग्राउंड में सूरज, बादल और घास बनाकर ड्राइंग को पूरा करें। अब चाहे तो इस पेसिंल ड्राइंग या कलर भर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Mother's Day 2024: 'मदर्स डे' के मौके पर मां के साथ करना चाहती हैं मेमोरेबल टाइम स्पेंड, इन चार चीजों का करें प्लान
मदर्स डे पर आप सर्कल के बीच में मदर डे टेक्स्ट के साथ मां और बेबी का हाथ बना सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले एक पेज पर सर्कल बनाएं। अब सर्कल के दोनों किनारे पर फूल बनाकर मां और बेबी का हाथ बनाएं। इसके बाद मदर्स डे टेक्स्ट लिखें।
अगर आपकी ड्राइंग अच्छी है, तो आप मदर्स डे के मौके पर आप मां के साथ बेबी वाला ड्राइंग बना सकते हैं। इसके लिए मां और बेटे या बेटी का बैक ड्राइंग बनाते हुए स्केच पूरा करें। इसके अलावा आप चाहे तो सरल स्टिक फिगर या कार्टून-स्टाइल ड्रॉइंग जिसमें मां और बच्चा हाथ पकड़े हुए हैं।
अगर आप बहुत छोटे हैं, तो आप आई लव मॉम ड्राइंग बना सकते हैं। इसके लिए पेज पर थ्री डी फॉर्म में आई लव मॉम लिखें, जैसा ऊपर दी गई तस्वीर में दिख रहा है। लिखने के बाद टेक्स्ट के बीच हार्ट को लाल रंग से कलर करें। आखिर आई और मॉम वर्ड को पेसिंल से शेड देते हुए पूरा करें।
बच्चे के जीवन को संवारने वाली मां को दर्शाने के लिए आप बच्चे को मां का हाथ पहले हुए ड्राइंग बना सकते हैं। इसके लिए रॉ इमेज में मां और बच्चे का हाथ बनाएं। बाद में पेसिंल की मदद से शेड देते हुए पूरा करें। यह तस्वीर मां की जीवन की पहली गुरु होती है, जिसे बयां कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- मदर्स डे के मौके पर मां को स्पेशल फील कराने के लिए ऐसे सजाएं रूम, देखते ही हो जाएंगी खुश
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-FREEPIK
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।