साल 2019 में ये हैं गूगल के Most Searched Personalities और मीम्स

साल 2019 में किन पर्सनेलिटीज और मीम्स को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च और पसंद किया गया, इसके बारे में आप भी जानिए। 

most searched personalities of year  main

दिसंबर का महीना चल रहा है और साल 2019 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इस साल के आगाज से ही अभिनंदन वर्धमान से लेकर रानू मंडल तक और लता मंगेशकर से लेकर तारा सुतारिया तक, कई पर्सनेलिटीज चर्चा में रहीं। इसके अलावा फेमस पर्सनेलिटीज पर बने क्रिएटिव और फनी मीम्स भी गूगल पर ट्रेंड करते दिखाई दिए। आइए जानते हैं इन शख्सीयतों और मीम्स के बारे में, जो रहे सबसे ज्यादा चर्चित और जिन्हें लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया।

अभिनंदन वर्तमान

wing commander abhinandan

फरवरी में भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध होने के पूरे आसान नजर आ रहे थे। इस समय में पाकिस्तानी F-16 विमान Line of Control के करीब नजर आया तो भारतीय एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने भी मुंहतोड़ जवाबी कार्रवाई में MiG-21 Bison से पाकिस्तानी विमान को खदेड़ दिया। लेकिन इसी बीच पाकिस्तानी विमान की तरफ से छोड़ी गई मिसाइल MiG-21 Bison से टकरा गई और उनका जहाज दुर्घटनाग्रस्त होकर पाकिस्तानी सीमा में जा गिरा। इसके बाद अभिनंदन को पाकिस्तानी सेना ने अपने कब्जे में ले लिया। लगभग 60 घंटे तक पाकिस्तानी सेना की हिरासत में रहने के बाद आखिरकार अभिनंदन को वाघा बॉर्डर से रिहा कर दिया गया। लेकिन अभिनंदन ने जिस दिलेरी से पाकिस्तानी सेना का सामना किया और दृढ़ता का परिचय दिया, उससे भारतीय उनकी बहादुरी के मुरीद हो गए। सुरक्षित भारत वापसी पर देशवासियों ने तहे दिल से अभिनंदन का स्वागत किया और उनके सम्मान में बड़ी तादाद में इंस्पिरेशनल सोशल मीडिया पोस्ट देखने को मिले।

लता मंगेशकर

most searched personalities lata mangeshkar

स्वर कोकिला लता मंगेशकर इस साल बहुत ज्यादा चर्चित रहीं। पिछले महीने उनकी तबियत काफी खराब रही। 11 नवंबर को उन्हें निमोनिया होने की खबर आई और इसके बाद उनके फैन्स ने सोशल मीडिया पर उनकी तबियत जल्दी अच्छी हो जाने के लिए दुआएं मांगी। इसी बीच खबर आई कि लता मंगेशकर की स्थिति गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, कई दिनों तक तबियत खराब रहने के बाद आखिरकार उनकी स्थिति बेहतर हुई और वह अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं। 8 दिसंबर को उन्होंने अपने फैन्स को उनके लिए भेजे गए मैसेजेज़ के लिए शुक्रिया भी अदा किया।

रानू मंडल

most searched personalities  memes ranu mondal

लता मंगेशकर की तरह बेहद सुरीली आवाज वाली रानू मंडल इस साल लंबे वक्त तक सुर्खियों में रहीं। उनकी आवाज वाले रानाघाट रेलवे स्टेशन के वीडियो वायरल हो गए थे। लता मंगेशकर के गाए गाने 'एक प्यार का नगमा है' को उनकी आवाज में इतना ज्यादा पसंद किया गया कि हर तरफ उन्हीं की चर्चा होने लगी। रानू मंडल रातोंरात सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं और न्यूज से लेकर रियलिटी शोज तक, हर जगह नजर आने लगीं। हिमेश रेशमिया जो उनके एक शो में पहुंचे, उनकी आवाज से इतना ज्यादा इंप्रेस हुए कि उन्होंने अपनी फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' के लिए गाने का मौका दे दिया।

इसे जरूर पढ़ें: Viral Video: रानू मंडल क्यों अपनी फैन पर भड़कीं, जानिए वजह

तारा सुतारिया

most searched tara sutaria

तारा सुतारिया ने साल 2019 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 से बॉलीवुड में कदम रखा। तारा सुतारिया के स्टाइल से लेकर निजी जिंदगी तक, फैन्स ने तारा से जुड़ी खबरें जानने में काफी ज्यादा दिलचस्पी ली। यही वजह थी कि इंटरनेट पर तारा सुतारिया हिट हो गईं। अपनी दूसरी फिल्म मरजावां के को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी वह चर्चा में बनी रहीं।

सिद्धार्थ शुक्ला

sidharth Shukla most searched

बालिका वधू से फेमस होने वाले सिद्धार्थ शुक्ला रश्मि देसाई के साथ आए शो 'दिल से दिल तक' के बाद जब बिग बॉस 13 में पहुंचे तो यहां उन्होंने अपने दमदार खेल से फैन्स को खूब इंप्रेस किया। हालांकि बिग बॉस में गलत व्यवहार के लिए सिद्धार्थ की आलोचना भी हुई, लेकिन सलमान खान उनका सपोर्ट करते नजर आए। इसके बाद बालिका वधू की उनकी को-स्टार Sheetal Khandal ने भी उन पर गलत व्यवहार के आरोप लगाए।

कलंक के फनी मीम्स हुए वायरल

most searched personalities kalank movie

आलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त जैसे बड़े स्टार्स से सजी फिल्म 'कलंक' के रिलीज होने के बाद इस फिल्म से जुड़े ढेर सारे मीम्स सोशल मीडिया में शेयर किए गए। इन फनी मीम्स फिल्म में स्टोरी लाइन से लेकर कलाकारों की एक्टिंग पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर मजा लिया। फिल्म के सीन्स पर बने फनी मीम्स देखकर हर कोई हंसने पर मजबूर हो गया।

'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' की मीम्स की लगी झड़ी

most searched personalities and memes manikarnika

मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी में कंगना रनौत ने झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के किरदार में दर्शकों को काफी इंप्रेस किया था, लेकिन इस फिल्म के मीम्स भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए। इनमें मणिकर्णिका के एक्शन सीन्स से लेकर उनके लहूलुहान होने के सीन्स तक, दर्शकों ने कंगना के हर लुक पर मजेदार कमेंट दिए।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP