Tulsidas Ke Dohe 2025: जीवन के हर मोड़ पर काम आ सकते हैं गोस्वामी तुलसीदास के ये दोहे

Goswami Tulsidas Jayanjti 2025: तुलसीदास भगवान राम के प्रति अपनी महान भक्ति के लिए प्रसिद्ध हैं। आज हम आपको तुलसीदास जी के राम भक्ति से परिपूर्ण कुछ दोहे के बारे में बताएंगे।  
What is line of TulsidasHappy Tulsidas Jayanti ,  Best Quotes, Wishes

Wishes, What are the famous lines from Ramcharitmanas, What is the famous shlok of Tulsidas, What is the famous writing of Tulsidas, What is dohawali Tulsidas

तुलसीदास जयंती कब है?

तुलसीदास जयंती हिंदू धर्म के एक महान संत और कवि गोस्वामी तुलसीदास जी के जन्मदिन के रूप में मनाई जाती है। यह पर्व हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की सातमी तिथि को मनाया जाता है। यानी31 जुलाई 2025 को तुलसीदास जी की 528 वीं जयंती मनाई जाएगी।

गोस्वामी तुलसीदास के दोहे (Tulsidas Ke Dohe)

तुलसी मीठे बचन ते सुख उपजत चहुं ओर।
बसीकरन इक मंत्र है, परिहरू बचन कठोर।।
सूर समर करनी करहिं कहि न जनावहिं आपु।
बिद्यमान रन पाइ रिपु कायर कथहिं प्रतापु।।

Wishes, What are the famous lines from Ramcharitmanas, What is famous shlok of Tulsidas, What is the famous writing of Tulsidas, What is dohawali Tulsidas

आवत ही हरषै नहीं नैनन नहीं सनेह।
तुलसी तहां न जाइये कंचन बरसे मेह।।
दुष्ट संग जनि रीझिए, भलेहु भयौ सयान।
तुलसी मीठे मुखन को, योंहिं फीका जान।।

जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरति देखी तिन तैसी।
तुलसी रामायण में भक्ति भाव को समझने के लिए,
श्रद्धा और विश्वास की आवश्यकता है,
भक्ति के बिना जीवन सूना है।

श्री रामचंद्र कृपालु भज मन,
हरन भव भय दारुणम्।
राम नाम का मरम है यही,
जपत जात सकल कलिमाही,
भक्ति के बिना जीवन व्यर्थ है।

Wishes, What are the famous lines from Ramcharitmanas, What is famous shlok of Tulsidas, What is the famous writing of Tulsidas, What is dohawali Tulsidas ()

कोहत न मोर पिय को मिलिया,
दुख-दरद को काहू न दीज।
तुलसी के दोहे जीवन को सुधारते हैं,
भक्ति और श्रद्धा को बढ़ाते हैं,
जीवन को सकारात्मक बनाते हैं।

इसे भी पढ़ें: जानें कब है तुलसीदास जी की जयंती और क्या है महत्व

राम नाम का मरम है यही,
जपत जात सकल कलिमाही।
तुलसी के दोहे जीवन के लिए मार्गदर्शक हैं,
भक्ति और ज्ञान को बढ़ाते हैं,
जीवन को सफल बनाते हैं।

तुलसी भाई सदा रहे, भरत की भक्ति समाय।
राम सखा लखन भी, पावन प्रेम निभाय।।
राम ह्रदय बसत सदा, दीनबंधु रघुनाथ।
करुणा की गाथा बसी, तुलसी के यह नाथ।।

Wishes, What are the famous lines from Ramcharitmanas, What is the famous shlok of Tulsidas, What is the famous writing of Tulsidas, dohawali Tulsidas

जीवन के लिए सफल मंत्र हैं गोस्वामी तुलसीदास के दोहे

राम नाम का जप करो, भवसागर से तरो।
तुलसी का यह मंत्र है, दुखियों को आधार।।
जो नर राम नाम ले, संकट सब मिट जाय।
सीता के प्रिय राम है, भव से मुक्ति दिलाय।।

तुलसी इस संसार में, भांति-भांति के लोग।
सबसे हस मिल बोलिए, नदी नाव संजोग।।
मीठे वचन सुनाय के, सुख पावे सब लोग।
कठोर वचन से बचिए, यही जीवन का योग।।

Wishes, What are the famous lines from Ramcharitmanas, What is the famous shlok of Tulsidas, What is the famous writing of Tulsidas

इसे भी पढ़ें:Kabir ke Dohe in Hindi: कबीर दास जी के दोहे और वाणी हैं अमृत की खान, देंगे जीवन जीने की असली ज्ञान

धीरज धरम मित्र अरु, नारी आपतकाल।
तुलसी परखिए चारि, सदा राखिए याद।।
धीरज से सब सुख मिले, धर्म से हो उद्धार।
मित्र और नारी सच्चे हों, संकट से करे पार।।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP