Toilet Cleaning Tips: बिना क्लीनर के भी कम खर्चे में चकाचक कर सकते हैं अपना टॉयलेट, यहां जानें सबसे आसान तरीका

टॉयलेट क्लीनर में पैसे खर्च करने की आपको बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। यहां हम आपको एक ऐसा जुगाड़ बताने वाले हैं, जिसकी मदद से घर पर ही मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल करके आप क्लीनर बना सकते हैं। खास बात यह है कि इससे टॉयलेट से आने वाली बदबू भी दूर हो सकती है।
most effective way of cleaning toilet

Toilet Cleaning Effective Tips: घर की साफ-सफाई करना और उसे हमेशा मेंटेन रखना, जिस तरह हमारी जिम्मेदारी होती है, वैसे ही टॉयलेट साफ रखना भी बेहद जरूरी होता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके घर आए मेहमान आपके बाथरूम और टॉयलेट को लेकर पीछे में शिकायत न करें, तो आपको थोड़ी इसे साफ रखने के लिए थोड़ी तो मेहनत करनी पड़ेगी ही।

कई बार लोग मार्केट में मौजूद अच्छे से अच्छा टॉयलेट क्लीनर लेकर आते हैं, जो कि काफी एक्सपेंसिव होने के साथ -साथ बहुत ज्यादा कारगर भी नहीं होता है। ऐसे में, आपके पैसे तो खर्च हो जाते हैं, पर कुछ फायदा नहीं हो पाता है। ऐसे में, अगर आप एक्स्ट्रा खर्च से बचकर टॉयलेट को एकदम चकाचक बनाना चाहते हैं, तो आप घर पर बनाए गए टॉयलेट क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि यह क्लीनर काम चलाऊ होगा। यहां हम आपको एक ऐसा टॉयलेट क्लीनर बनाने की टिप्स बताने वाले हैं, जो आपके टॉयलेट बहुत जल्दी साफ कर सकता है। साथ ही, फ्लश के बाद उसकी खुशबू भी अच्छी आएगी। तो चलिए इस बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।

टॉयलेट साफ करने के लिए जरूरी सामग्री

baking soda uses and benefits

  • बेकिंग सोडा
  • डिश वॉश
  • नींबू
  • एसेंशियल ऑयल

घर में ऐसे बनाएं टॉयलेट क्लीनर

  • एक बाउल में सबसे पहले 2 चम्मच बेकिंग सोडा लें।
  • इसमें एक नींबू का रस निचोड़ कर उसमें डालें।
  • फिर, इसमें एक चम्मच के करीब डिश वॉश मिलाएं।
  • इन सभी चीजों को चम्मच की मदद से अच्छी तरह मिक्स कर दें।
  • अंत में, उसे खुशबूदार बनाने के लिए इसमें 4 से 5 बूंदें एसेंशियल ऑयल डालें।
  • बस, आपका होममेड क्लीनर बनकर तैयार है, आप टॉयलेट साफ करने में इसका इस्तमाल कर सकते हैं।

होममेड क्लीनर से कैसे साफ करें टॉयलेट?

toilet cleaning easy tips

  • टॉयलेट को साफ घरेलू जुगाड़ से साफ करने के लिए सबसे पहले सीट के ऊपर पानी गिराकर इसे हल्का गिला कर लें।
  • फिर, घर में तैयार किए गए होममेड क्लीनर को टॉयलेट की सीट पर हर जगह डालें।
  • इसके बाद, ब्रश की मदद से इसे अच्छी तरह से रगड़ें।
  • इसी तरह पूरे एरिया में ब्रश की मदद से तब तक रगड़ें, जब तक यह पूरी तरह से चमकने लगे।
  • अंत में, साफ पानी गिराकर इसे अच्छे से धो लें।
  • घर का टॉयलेट बिल्कुल नए जैसा और चकाचक दिखने लगेगा।

इसे भी पढ़ें-फिटकरी, बेकिंग सोडा को बोलो बाय-बाय 10 रुपये में ऐसे चकाचक करें टॉयलेट सीट पर लगे जिद्दी दाग

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP