फिटकरी, बेकिंग सोडा को बोलो बाय-बाय 10 रुपये में ऐसे चकाचक करें टॉयलेट सीट पर लगे जिद्दी दाग

How To Remove Tough Stains From Toilet Seat: सुकून से समय बिताने के लिए कुछ लोग बाथरूम जाना पसंद करते हैं क्योंकि यहां पर आपको डिस्टर्ब करने वाला कोई नहीं होता है। लेकिन अगर यह जगह गंदी हो तो एक सेकेंड खड़ा होना भी मुश्किल हो जाता है। इस लेख में हम आपको कमोड टॉयलेट सीट पर लगे काले और पीले दाग को साफ करने का तरीका बताने जा रहे हैं।
image

How To Clean Poop Stain: सुबह उठते ही हम सभी सबसे पहले बाथरूम यानी टॉयलेट रूम जाते हैं, लेकिन अगर यह जगह गंदी होती है, तो हम तुरंत ही दिमाग खराब हो जाता है। ऐसे में सीट और बाथरूम को हफ्ते में दो बार साफ करना बहुत जरूरी है। अगर इसे समय से साफ न किया जाए, तो इस पर काले और पीले रंग के दाग जमा हो जाते हैं।

समय पर साफ न करने पर धीरे-धीरे ये दाग इतने जिद्दी हो जाते हैं, कि इन्हें आसानी से क्लीन करना मुश्किल का काम बन जाता है। गंदी कमोड सीट न केवल देखने में गंदी लगती है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है। इस लेख में आज हम आपको केवल 10 रुपये में सीट पर लगे जिद्दी दाग को साफ करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

तेजाब से साफ करें पीले दाग (How to clean toilet seat black stains)

How to clean toilet seat black stains

बाथरूम सीट पर लगे दाग को साफ करने के लिए आप 10 रुपये का तेजाब का इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन हां इसका उपयोग करते वक्त सावधानी बरतने की जरूरत हैं। चलिए जानते हैं इसका यूज कैसे करें।

  • कमोड सीट पर जमे पीले और काले दाग को हटाने के लिए सबसे पहले नॉर्मल पानी से क्लीन करें।
  • इसके बाद हाथ में गल्ब और नाक को कपड़े से कवर करें।
  • अब तेजाब को अपने शरीर से दूर रखते हुए सीट पर लगे दाग पर डालें।
  • 10 मिनट छोड़ने के बाद सीट को ब्रश की मदद से रगड़ते हुए क्लीन करें।
  • इसका इस्तेमाल कर न केवल आप सीट से दाग को हटा सकती हैं बल्कि बाथरूम को संगमरमर जैसा चमका सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-इन 3 तरीकों से फिटकरी का इस्तेमाल करके साफ कर सकते हैं गंदे इंडियन टॉयलेट

इनो फिटकरी का करें इस्तेमाल (How To Remove Hard Water Stains From Toilet)

How to get rid of yellow stain from toilet seat

  • सीट पर लगे दाग को 10 मिनट में साफ करने के लिए आप किचन में रखे इनो का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए इनो पाउडर में फिटकरी का पाउडर मिलाकर सीट पर डालें।
  • पाउडर को 10-15 मिनट छोड़ने के बाद ब्रश को गीला कर दाग को रगड़ते हुए हटाएं।
  • ध्यान रखें कि जब सीट पर इनो और फिटकरी का इस्तेमाल उस दौरान गलती से पानी न पड़े।

टटरी और फिटकरी का इस्तेमाल (How to clean toilet seat naturally)

Removing yellow stains from toilet seat

  • काले दाग को हटाने के लिए आप टटरी का यूज कर सकती हैं। इसके लिए टटरी को पीसकर उसका पाउडर तैयार करें।
  • अब इसमें फिटकरी पाउडर और बाथरूम क्लीनर को मिक्स कर सीट पर डालकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद ब्रश से रगड़ते हुए पीले और काले दाग को हटाएं।

इसे भी पढ़ें-भूल जाएं बेकिंग सोडा, सिरका..टॉयलेट सीट पर लगे पीले दाग को चुटकियों में गायब कर देंगी ये चीजें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट
हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP