herzindagi
attractive female ias and ips officers

ये हैं भारत की 6 अट्रैक्टिव IAS और IPS ऑफिसर्स, दिमाग के मामले में हैं सबसे तेज

Attractive Female Officers: आज हम आपको बताएंगे भारत की 6 अट्रैक्टिव&nbsp;ऑफिसर्स के बारे में।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-08-10, 15:46 IST

Attractive Female Officers: आपने अक्सर महिला आईएएस और आईपीएस ऑफिसर के मार्कस और रैंक के बारे में सुना होगा। बहुत सी ऑफिसर्स के पोस्ट और इंस्पिरेशनल वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल भी होते रहते हैं।

लेकिन आज हम आपको भारत की ऐसी 6 आईएएस और आईपीएस ऑफिसर के बारे में बताएंगे जो दिखने में काफी अट्रैक्टिव और खूबसूरत हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

1. आईएएस टीना डाबी (IAS TINA DABI)

View this post on Instagram

A post shared by Ria Dabi (@ria.dabi)

  • आईएएस टीना डाबी 2015 बैच की आईएएस टॉपर हैं जो दिखने में भी काफी खूबसूरत हैं।
  • उन्हें इंस्टाग्राम पर 1.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।
  • आईएएस टीना डाबी की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।
  • टीना डाबी जैसलमेर की कलेक्टर का पदभार संभाल रही हैं।

2.आईएएस रिया डाबी (IAS RIA DABI)

View this post on Instagram

A post shared by Ria Dabi (@ria.dabi)

  • टीना डाबी की तरह उनकी बहन रिया डाबी भी ब्यूटी विद ब्रेन का परफेक्ट एग्जांपल है।
  • रिया 2020 में यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस बनी थीं।
  • रिया डाबीको भी लोग काफी पसंद करते हैं।

इसे भी पढ़ेंः Mukesh Khanna Controversial Stament: 'शक्तिमान' ने महिलाओं पर दिया विवादित बयान, कहा 'ऐसी लड़कियों से बचकर रहें'

3. आईपीएस नवजोत सिमी (IPSNavjot Simi)

View this post on Instagram

A post shared by Dr. Navjot Simi (@navjotsimi)

  • आईपीएस नवजोत सिमी भी खूबसूरती के मामले में कम नहीं हैं।
  • उनकी फोटोज देख आपको लगेगा जैसे आप किसी सेलिब्रिटी की तस्वीरें देख रहे हैं।
  • आईपीएस नवजोत सिमी 2017 बैच की अधिकारी हैं।

4. आईएएस सृष्टि देशमुख (IASSrushti Deshmukh)

View this post on Instagram

A post shared by Srushti Deshmukh Gowda (@srushtideshmukhias)

  • 2018 बैच की आईएएस अधिकारी सृष्टि देशमुख ने इंजीनियरिंग भी की हुई है।
  • उन्होंने 2018 बैच के आईएएस नागार्जुन गोवडा से शादी की है।
  • सृष्टि की इंस्पायर वीडियो अक्सर इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं।
  • यूपीएससी परीक्षा में सृष्टि ने 5वीं रैंक हासिल की थी। (कितनी होती है एक IAS की सैलरी, जानें)

इसे भी पढ़ेंः जानें क्यों राजेश खन्ना ने जन्म के 5 महीने तक नहीं देखी थी अपनी बेटी रिंकी की शक्ल

5. आईपीएस कंचन चौधरी भट्टाचार्य (IPSKanchan Chaudhary Bhattacharya)

  • कंचन चौधरी भट्टाचार्य भारती की पहली महिला डीजीपी हैं।
  • वह साल 973 से 2007 के बीच आईपीएस अधिकारी थी।
  • उन्होंने इंद्रप्रस्थ कॉलेज से जी साहित्य में स्नातकोत्तर किया था।
  • कंचन चौधरी भट्टाचार्य को राजीव गांधी पुरस्कार जैसे कई अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
  • कंचन चौधरी भट्टाचार्य की 2019 में मृत्यु हुई थी।

6. आईपीएस मेरिन जोसेफ (IPSMerin Joseph)

View this post on Instagram

A post shared by NITINN GUPT (@nitinnsgupta)

  • आईपीएस मेरिन जोसेफ केरल के एर्नाकुलम से हैं।
  • रेप आरोपी को सऊदी अरब से पकड़ने पर मेरिन लंबे समय तक चर्चा में रही थीं।
  • उन्होंने 2012 सिविल सर्विस एग्जाम पास कर 188 रैंक हासिल की थी।

तो ये थी भारत की शानदार बेटियां जिन्होंने अपनी मेहनत के बल पर एक अलग मुकाम हासिल किया है। आपको इनके बारे में जानकर कैसा लगा? यह हमें फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit:navjotsim,ria.dabi,rishti_deshmukh_fan_page/Instagram


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।