Worlds First AI Beauty Pageant: एआई धीरे-धीरे हर क्षेत्र में विकास कर रहा है। इस टेक्नोलॉजी से अब क्या नहीं किया जा सकता है। बॉलीवुड-हॉलीवुड की मॉडल्स के बीच तो आप कई तरह के कंपटीशन देख ही चुके हैं, लेकिन अब आप एआई मॉडल्स के भी ब्यूटी कंपटीशन देख सकते हैं।
दरअसल, इसबार दुनिया में पहली बार मिस एआई कंपटीशन हुआ, जिसमें कई देशों की एआई मॉडल्स ने पार्टिसिपेट किया था। इसमें भारत को रिप्रेजेंट करने वाली Zara Shatavari ने भी टॉप टेन में रहकर अपना जलवा दिखाया है, लेकिन मोरक्को की Kenza Layli के सिर पर मिस एआई का ताज सजा। इसी के साथ आइए जानते हैं कि दोनों मॉडल्स कौन हैं और ये कंपटीशन कैसे हुआ था।
मिस एआई Kenza Layli कौन हैं?
View this post on Instagram
फैनव्यू वर्ल्ड AI क्रिएटर अवार्ड्स में मोरक्को की किंजा लेली विजेता बनी है। दरअसल, इस कंपटीशन में किंजा ने 1,500 कंप्यूटर जनरेटेड मॉडल्स को टक्कर देकर जीत हासिल की है। आपको बता दें, लैली को कैसाब्लांका की मिरियम बेस्सा ने जनरेट किया है। यह खुबसूरत मॉडल एक कंप्यूटर जनरेटेड मोरक्कन इंफ्लूएंसर है। किंजा लैली को मिस एआई का खिताब मिलने के साथ-साथ 20,000 डॉलर (करीब 16 लाख रुपये) कैश प्राइज भी मिला है।
इसे भी पढ़ें-जानें इतने सालों में कितना बदल गया है मिस वर्ल्ड का ताज?
किंजा के इंस्टाग्राम पर 199K में हैं फॉलोवर्स
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जज को किंजा की एडवांस टेक्नोलॉजी और उनकी एट्रैक्टिव पर्सनैलिटी काफी पसंद आया है। 1,500 कंप्यूटर जनरेटेड मॉडल्स को टक्कर देने वाली किंजा कुल 7 भाषाएं बोलने और समझने में सक्षम हैं। एआई मॉडल रियल टाइम में जवाब अलाउ करती है। एडवांस टेक्नोलॉजी में माहिर किंजा के इंस्टाग्राम पर अभी तक 199K फॉलोवर्स हैं। मॉडल ने अब तक 250 से ज्यादा फोटो-वीडियो पोस्ट किए हैं और 318 लोगों को फॉलो की हुई हैं।
इसे भी पढ़ें-जानें क्या हैं मिस यूनिवर्स क्राउन के इतिहास से जुड़े तथ्य
भारत की Zara Shatavari ने भी दिखाया जलवा
View this post on Instagram
भारत की पहली और इकलौती कंटेस्टेंट Zara Shatavari के इंस्टाग्राम पर किए पोस्ट के अनुसार, ये एआई ब्यूटी कंपटीशन के टॉप 10 तक शामिल रहीं, लेकिन मिस एआई का खिताब हासिल करने में चुक गईं। आपको बता दें, भारत की एआई इन्फ्लूएंसर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने पोस्ट के जरिए यूजर्स को हेल्थ और लाइफस्टाइल की एडवाइस देती हैं। जारा के इंस्टाग्राम पर 15K फॉलोअर्स हैं और ये आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने मात्र 22 लोगों को ही फॉलोबैक किया हुआ है। मॉडल इंस्टाग्राम पर आए दिन एक से बढ़कर एक फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं। आपको बता दें कि जारा इंडिया की पहली एआई जेनरेटेड ब्रांड अंबेसडर है।
इसे भी पढ़ें-इन भारतीय हसीनाओं के सिर पर सज चुका है Miss World का ताज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Instagram Of Kenza Layli and Zara Shatavari
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों