Numerology Prediction July 2023: जानें इस महीने कौन से भाग्यांक होंगे सबसे ज्यादा लकी

July 2023 Numerology Prediction: अगर आप न्‍यूमेरोलॉजी से जुलाई के महीना का भविष्य जानना चाहते हैं तो यहां विस्तार से पढ़ें अंक ज्योतिष और आने वाले समय को उज्जवल बनाने के उपायों के बारे में जानें। 

monthluy numerology prediction july

हम सभी के जीवन में आने वाले समय का बहुत महत्व होता है और सभी उसे अच्छा बनाना चाहते हैं। आपका आने वाला समय कैसा होगा? आने वाले महीने में आपकी सेहत कैसी हो सकती है? आपकी नौकरी में कोई उतार-चढ़ाव तो नहीं आने वाले हैं? धन लाभ के योग हैं या नहीं? ऐसे कई सवालों का जवाब हम सभी जानना चाहते हैं।

हालांकि भविष्य जान पाना आसान नहीं है लेकिन न्यूमेरोलॉजी से आप आने वाले समय का पता लगा सकते हैं। अगर आप भी जून महीने का भविष्यफल अपने भाग्यांक के अनुसार जानना चाहते हैं तो न्यूमेरोलॉजिस्ट एवं एस्ट्रोलॉजर डॉक्टर शेफाली गर्ग से यहां विस्तार से जानें जुलाई महीने का अंक भविष्यफल।

भग्यांक-1

lucky number  prediction for july

जुलाई के महीने में भाग्यांक 1 को मिले-जुले फल मिलेंगे। आप किसी भी बड़े को न सताएं और बुजुर्गों की सेवा करें। आपको अपने अहम की वजह से नुकसान हो सकता है, इसलिए थोड़ा सचेत रहें।

यदि आप घर लेने की योजना बना रहे हैं तो इस महीने आपको सफलता मिल सकती है। जीवनसाथी से संबंध मधुर बनाए रखने की कोशिश करें। स्टूडेंट्स के लिए समय अच्छा है। आप किसी प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा ले रहे हैं तो आपको सफलता मिल सकती है। यह पूरा महीना आपके लिए मेहनत भरा हो सकता है।

उपाय- सूर्य को रोली मिलाकर जल अर्पित करें

इसे जरूर पढ़ें: Monthly Horoscope July 2023: जुलाई के महीने में किन राशियों के चमकेंगे सितारे, जानें राशिफल

भाग्यांक-2

इस महीने आपके दिमाग में बहुत से नए विचार आएंगे और आप कई काम एक साथ करेंगे। आध्यात्म से जुड़े हुए लोग तरक्की करेंगे और अपने कार्यक्षेत्र में कुछ नया करने के बारे में सोचेंगे। हालांकि आपको इस बात का ध्यान रखने की भी जरूरत है कि आपको सोचने से ज्यादा काम को करने की जरूरत है।

शिक्षा से जुड़े लोग बेहतर करेंगे। जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा से जुड़े हैं वो जीवन में कुछ अच्छे अवसर हासिल कर सकते हैं और आप अपनी पढ़ाई में पहले से बेहतर दे पाएंगे।

उपाय- चंद्रमा को नियमित रूप से जल दें और उनका आशीर्वाद लें।

भाग्यांक- 3

numerology prediction for july

आपका भाग्यांक 3 है तो जुलाई का महीना आपके लिए बहुत अच्छा हो सकता है। इस महीने आप छोटी यात्राएं कर सकते हैं जिनका भविष्य में लाभ हो सकता है। आपका खर्चा सीमित होगा और आप फिजूलखर्ची से बचे रहेंगे।

लाभों की दृष्टि से देखें तो आप जितने की भी इच्छा रखेंगे आपको उतना फायदा होगा। आप खूब कमाएंगे और सोच-समझकर खर्च करेंगे। आप अगर अकेलापन महसूस करें तो ईश्वर में ही अपना प्यार ढूंढें। अपने भाग्य से ज्यादा कर्म पर भरोसा करें। यह महीना कुल मिलाकर आपके लिए शुभ रहेगा।(भाग्यांक 3 की लव लाइफ )

उपाय - आप हरी मूंग की दाल भोगकर चिड़ियों को खिलाएं।

भाग्यांक-4

भाग्यांक 4 का स्वामी राहु होता है और इस महीने राहु का प्रभाव आपके ऊपर हो सकता है। अपने कार्यक्षेत्र में और घर में सावधानी बनाए रखें और सोच समझकर काम करें। बिना बात के किसी भी झगड़े में न पड़ें, इससे आपको नुकसान हो सकता है।

आप इस महीने बहुत अच्छे मूड में रह सकते हैं। आपके भोग-विलास के बहुत से अवसर मिलेंगे और आप उनका पूरा आनंद उठाएंगे। आप अपने लिए पैसे खर्च करेंगे। यदि धन लाभ की बात करें तो आप कई अलग स्रोतों से धन अर्जित करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको कोई भी बड़ा निर्णय जैसे नौकरी बदलने से बचना होगा। आप इस महीने वर्कप्लेस में भी कुछ नया न करें।

उपाय- इस महीने काले, स्लेटी या गहरे रंग के कपड़े न पहनें। आप जो हल्के रंग के कपड़े पहन रहे हैं वो साफ़-सुथरे और सुगन्धित होने चाहिए।

numerology monthly july

भाग्यांक- 5

भाग्यांक 5 के स्वामी बुध हैं और आप जुलाई के महीने में खुद बहुत खुश महसूस करेंगे। आप अपने लाभों की चिंता करेंगे और आपको लाभ मिलेंगे। आप खुद में चिंतित भले ही रहें, लेकिन पूरा समय आपके लिए अच्छा रहने वाला है।

आपको अपनी चिंता से बाहर निकलने की जरूरत है। आध्यात्म से जुड़े लोग महीने बहुत अच्छा महसूस करेंगे और आप ईश्वर के और ज्यादा करीब आएंगे। आपका भाग्य भले की कमजोर रहे, लेकिन आपको मेहनत का ज्यादा फल मिलेगा। पढ़ाई से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी और परीक्षा में सफलता मिलेगी। आपको ध्यान देने की जरूरत है कि आप चतुराई से ज्यादा अपनी मेहनत पर भरोसा करें।

उपाय - आपके घर के आस-पास जो भी पेड़ लगा हो उसे नियमित जल दें, आपको अवश्य लाभ मिलेगा।

भाग्यांक-6

monthly numerology for all july

भाग्यांक 6 के स्वामी शुक्र हैं और जुलाई का महीना आपके लिए बहुत शुभ हो सकता है। इस महीने आपको हर एक क्षेत्र में बहुत शुभ फल मिलेंगे। जो लोग सोशल मीडिया से जुड़े हैं, पार्लर या बुटीक से जुड़े हैं, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बेचते हैं मुख्य रूप से उनके लिए समय बहुत अनुकूल है।

आपको भाग्य का पूरा लाभ मिलेगा और आप खुश महसूस करेंगे। यदि आपके कार्यक्षेत्र से कोई सरकारी काम जुड़ा है तो आप उसमें सफलता हासिल करेंगे। कुल-मिलाकर आपके लिए समय बहुत अनुकूल रहेगा और आप इसका पूरा लाभ उठाएंगे। आप घर के बुजुर्गों से भी मदद लें, अवश्य लाभ होगा।

उपाय - आप मां लक्ष्मी के मंदिर जाकर आभार व्यक्त करें और यदि संभव हो तो माता को गुलाभी रुमाल चढ़ाएं।

इसे जरूर पढ़ें: जुलाई के महीने में कुछ राशियों पर आ सकती हैं समस्याएं, जानें ज्योतिष के उपाय

भाग्यांक-7

आपके स्वामी केतु हैं और जुलाई के महीने को शुभ बनाने के लिए आपको आध्यात्म से जुड़ना होगा। आपको तभी किसी चीज का लाभ होगा जब आप ईश्वर से जुड़ेंगे। यदि आप पढ़ाई से जुड़े हैं तो आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।

यदि आप कोई ऐसी पढ़ाई छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं जिससे काफी लंबे समय से जुड़े हैं और लाभ नहीं हो रहा है तो थोड़ा और इन्तजार करें। इस महीने आपको अकेलापन परेशान कर सकता है, जो ईश्वर भक्ति से ही दूर होगा। आपको पिता का सहयोग मिलेगा और वसीयत भी मिल सकती है। अगर आप घर लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपका सपना पूरा हो सकता है।(भाग्यांक 7 की लव लाइफ)

उपाय - गणपति का पूजन करें और गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ नियमित रूप से करें।

भाग्यांक-8

numerology july month

अगर आपका भाग्यांक 8 है तो आपके स्वामी शनि हैं। यह महीना आपके लिए बहुत शुभ हो सकता है और भाग्य का साथ मिलेगा। आपके परिवार में बढ़ोत्तरी हो सकती है। अगर आप किसी ऐसे व्यापार में हैं जहां महिलाओं का साथ मिले तो आपको बहुत तरक्की मिल सकती है।

अगर आप शादी के लिए जीवनसाथी की तलाश में हैं तो उसके पूर्ण होने के योग हैं। अगर आप आध्यात्म से जुड़े हैं तो इस महीने अपनी परम ऊर्जा को पा सकते हैं। शिक्षा से जुड़े लोगों के लिए भी समय उत्तम है। आपको ध्यान में रखना है कि किसी से झगड़ा न करें और वाहन चलाने में सावधानी बरतें।

उपाय- किसी गरीब को उसकी जरूरत की चीज दान में दें।

भाग्यांक-9

आपके स्वामी मंगल हैं और इस माह आपको माता-पिता का सहयोग मिलेगा। आपको पूर्व जन्म के कर्मों का फल मिल सकता है। लाभ की दृष्टि से समय अच्छा नहीं है। गलत तरीके से कमाया गया धन आपसे दूर हो सकता है। कोई छिपा हुआ प्रेम सबके सामने आ सकता है और आपको शिक्षा के क्षेत्र में भी ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है और लाभ योग हैं।

उपाय- हनुमान मंदिर जाएं और राम नाम की ध्वजा हनुमान जी को चढ़ाएं। आपके कार्य संपन्न होंगे।

सभी भाग्यांकों के लिए जुलाई के महीने में कुछ उतार-चढ़ाव हो सकते हैं, किसी भी समस्या से घबराएं नहीं और डटकर आगे बढ़ें। आपको अवश्य सफलता मिलेगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP