अगर आपका भाग्यांक 7 है तो जानें अपनी लव लाइफ

अगर आपका भाग्यांक 7 है तो यहां जानें आपके लिए सबसे अच्छा मिलान क्या हो सकता है और आपकी लव लाइफ कैसी होती है। 

love life of  number numerology

किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को जन्म लेने वालों पर अंकशास्त्र के नंबर 7 और केतु ग्रह का प्रभुत्व होता है। आपका भाग्यांक यदि 7 है तो आप भगवान के भक्त हैं लेकिन बहुत ज्यादा अध्यात्म में विश्वास नहीं रखते हैं।

आप समस्या का समाधान निकालने वाले हैं और जीवन में जो कुछ भी होता है उसके पीछे की वजह खोजते हैं। आपके इनके भीतर प्राकृतिक रूप से उपचार की क्षमता होती है। आपको अकेले काम करने में मज़ा आता है और अकेले में काम करके आगे बढ़ते हैं, क्योंकि दूसरे आपका ध्यान भटकाते हैं।

जब बात इनकी लव लाइफ की आती है तब ये पार्टनर के लिए बहुत ज्यादा डेडिकेटेड होते हैं और उस पर पूरका भरोसा करते हैं। आइए Ashuu Tyagi, Astrologer, Vastu Consultant, and Numerologist, Koo App से विस्तार से जानें भाग्यांक 7 की लव लाइफ के बारे में कुछ बातें।

भाग्यांक 7 का व्यक्तित्व

lucky number  love life

आपके पास काफी ज्यादा विकसित बुद्धि है, जो आपको प्रतिभावान बनाती है। आप रचनात्मक और लीक से हटकर बेहतरीन विचारों वाले हैं। आपका तेज दिमाग आध्यात्मिकता और रहस्य की ओर आकर्षित होता है।

आपको आसानी से समय से पहले घटनाओं की जानकारी हो सकती है और आपको आध्यात्मिक मार्ग पर चलने में आराम मिल सकता है। आप लोगों की भावनाओं और जरूरतों को समय से पहले भांपकर आध्यात्मिक, भावनात्मक और शारीरिक स्तरों पर ठीक करने की एक उत्कृष्ट क्षमता रखते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Numerology Number 6: आपका भाग्यांक 6 है तो जानें अपनी लव लाइफ

भाग्यांक 7 की लव लाइफ

love life of numerology

अगर आप उनमें से हैं जिनका भाग्यांक 7 है तो आपको किसी भी रिश्ते में समझना तब तक मुश्किल है जब तक कि सामने वाला आपको अच्छी तरह से जान न ले। कई बात आपका स्वभाव लोगों को घमंडी लग सकता है जिससे लोग आपसे दूरी बनाते हैं, लेकिन वास्तविकता सामने आने पर लोग आपकी ओर आकर्षित होते हैं।

जब एक बार आप रिश्ते में जुड़ जाते हैं, तो एक समर्पित और वफादार साथी बन जाते हैं। आप एक ऐसे साथी के साथ अच्छी तरह से घुलमिल जाते हैं जो बौद्धिकता में आपसे मेल खाता हो और आपके जैसा ही अंतर्मुखी हो। प्यार के लिए आपका सबसे अच्छा रिश्ता 3 या 5 के साथ होगा।

इसे जरूर पढ़ें: अगर आपका भाग्यांक 5 है तो ऐसी हो सकती है आपकी लव लाइफ

भाग्यांक 7 के लिए सबसे अच्छा मिलान

number  numerology love and wedding

एक अच्छा मेल खोजने और एक अच्छा रिश्ता बनाने के लिए, आपको किसी ऐसे व्यक्ति को खोजने की कोशिश करनी चाहिए जिनका भाग्यांक आपके साथ मेल खाता हो। आपके लिए सबसे अच्छा मिलान 7 हो सकता है क्योंकि ये पूरी तरह से आपसे मेल खाता है।

अधिकांश लोगों के लिए 7 एक भाग्यशाली संख्या है। एक साथ दो 7 बेहद शुभ माने जाते हैं। इसका मतलब यह है कि जब प्यार की बात आती है तो सात नंबर आपके रिश्ते में संतुलन खोजने और चीजों को अधिक स्पष्ट रूप से देखने में आपकी मदद कर सकता है। भाग्यांक 4 भी आपके लिए सबसे अच्छा मिलान हो सकता है। शादी के लिए आपको 2, 4 और 7 भाग्यांक को चुनना चाहिए।

अगर आपका भाग्यांक 7 है तो कुछ ऐसी है आपकी लव लाइफ और आप यहां बताई बातों से अपने लिए अच्छा मिलान देख सक़ते हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP