Cleaning Hack: प्रिंटेड कपड़े धोते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, नहीं निकलेगा रंग

अगर आप अपने प्रिंटेड कपड़ों को सालों तक नया बनाना चाहते हैं, तो इन्हें धोते वक्त कुछ चीजों का ध्यान रखें क्योंकि कई बार प्रिंटेड कपड़े एक वॉश में ही खराब हो जाते हैं या फिर उनका प्रिंट हटने लगता है। ऐसे में यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।  

 
mistakes to avoid while washing clothes

कपड़ों को धोना बहुत ही मुश्किल काम है। जरा-सी चूक कपड़े को पूरी तरह से खराब कर सकती है। अगर बात हमारे महंगे कपड़ों की हो, तो जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ जाती है। इसलिए कई महिलाएं घर पर धोने की बजाय ड्राई क्लीन करवाना पसंद करती हैं। हालांकि, ड्राई क्लीनिंग एक बहुत ही महंगा काम है।

ऐसे में अगर कई कपड़े ड्राई क्लीन करवाने हों तब तो बजट में अच्छा खासा झटका लगता है। अब रेगुलर कपड़ों को तो ड्राई क्लीन नहीं करवाया जा सकता है। ऐसे में प्रिंटेड कपड़ों को धोना बहुत बड़ा टास्क है। हर कोई प्रिंटेड कपड़ों को सही तरह से नहीं धो सकता है।

अगर आप अपने कपड़ों को घर पर ही साफ करने की सोच रही हैं, लेकिन ये डर है कि कपड़े कहीं खराब न हो जाएं तो कुछ इस तरह से घर पर ही उनकी ड्राई क्लीनिंग करें।

प्रिंटेड कपड़ों को धोने से पहले करें यह काम

clothes washing tips

किसी भी प्रिंटेड कपड़ों को धोने से पहले सबसे जरूरी है कि आपफैब्रिक के बारे में जान लें, क्योंकि इससे आपको यह जानकारी हो जाएगी कि आप कपड़े को कैसे धो सकते हैं। साथ ही, आप यह भी जान पाएंगे कि किन-किन चीजों से कपड़ों का कलर खराब होता है और आपको किन चीजों से कपड़े धोने चाहिए। इन सब जानकारी के लिए आप प्रिंटेड कपड़े पर लगा लेबल पढ़ सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-Cleaning Hacks: कैबिनेट के दरवाजे को साफ रखने के लिए अपनाएं ये तरीके

सॉफ्ट वाशिंग पाउडर का इस्तेमाल ना करना

how to wash clothes in hindi

अगर लेबल से आपके यह जानकारी नहीं मिली है कि कौन-सा वाशिंग पाउडर का इस्तेमाल किया जाए, तो ऐसे में हमेशा सॉफ्ट वाशिंग पाउडर का इस्तेमाल करें। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार हार्ड वाशिंग पाउडर से कपड़े का प्रिंट खराब हो सकता है या हल्का होने लगता है।

हालांकि, आपको कई तरह की सॉफ्ट वाशिंग पाउडर मिल जाएंगे, लेकिन बेहतर होगा कि आप सॉफ्ट फैब्रिक क्लीनर का इस्तेमाल करें। आपको कई तरह के फैब्रिक क्लीनर मिल जाएंगे, लेकिन आप इसे कपड़े की बनावट के हिसाब से ही चुनें।

प्रिंटेड कपड़े धोने के लिए हल्का गर्म पानी का इस्तेमाल ना करना

प्रिंटेड कपड़े को धोने से पहले जरूरी है पानी का तापमान चेक कर लें, क्योंकि ज्यादा गर्म पानी कपड़े के प्रिंट या इसके कलर को प्रभावित कर सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कई कलर ऐसे होते हैं, जो गर्म पानी में जाने के बाद फिर दोबारा कच्चे हो जाते हैं और इससे आपके पूरे कपड़े खराब होने लगते हैं। इसलिए जब भी आप अपने कपड़ों को धोने के लिए हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।

होम ड्राई क्लीनिंग किट आएगी काम

mistakes washing clothes

अगर प्रिंटेड कपड़ों पर दाग लगे हैं, तो इसे ब्रश से ज्यादा न रगड़ें। ऐसा करने से कपड़े और प्रिंट दोनों खराब हो जाएंगे। अगर ज्यादा दाग है तो आप होम ड्राई क्लीनिंग किट का इस्तेमालकर सकते हैं। यह किट आसानी से बाजार में उपलब्ध है।

आपको इसके लिए ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होगी। इसमें एक केमिकल सॉल्यूशन आता है, जो सिर्फ दाग पर लगाया जाता है। आप कौन सा किट इस्तेमाल कर रही हैं इसपर भी निर्भर करता है।

इसे जरूर पढ़ें-पानी में मिलाएं बस ये एक चीज बिना रगड़े साफ हो जाएंगे मोजे

पानी में भिगोकर बिल्कुल भी ना रखें

अगर आप चाहते हैं कि कपड़े का प्रिंट बिल्कुल भी खराब न हो, तो पानी में भिगोने की गलती बिल्कुल न करें। ऐसा इसलिए क्योंकि पानी में लगातार भीगे रहने से कपड़े का रंग उतरने लगता है, साथ ही प्रिंट हल्का हो जाता है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप पानी में भिगोकर रखें।

इस तरह प्रिंटेड कपड़ों को करें क्लीन

  • प्रिंटेड को साफ करने के लिए सबसे पहले आपको एक टब में पानी और वाशिंग पाउडर डालें। फिर इसमें बेड शीट को 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • अब आप प्रिंटेड कपड़े को मशीन को डालें और बिना किसी अन्य कपड़ों को डालें कपड़ों को क्लीन कर लें।
  • जब कपड़े साफ हो जाएं तो आप इसे साफ पानी से धोकर धूप में कुछ देर के लिए रख दें।
इन टिप्स की मदद से आप घर पर कपड़ों को बहुत ही अच्छी तरह से साफ कर सकते हैं। अगर आपको इन टिप्स के अलावा कोई और टिप मालूम है तो हमारे साथ जरूर साझा करें। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं।
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Shutterstock and freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP