herzindagi
proper way to wash socks

पानी में मिलाएं बस ये एक चीज बिना रगड़े साफ हो जाएंगे मोजे

How to clean white socks without rubbing: जूते में मिट्टी और पसीना आने की वजह मोजे के तलवे काले पड़े जाते हैं, जो आसानी से साफ होने का नाम नहीं लेते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-02-29, 15:43 IST

How to clean socks without scrubbing with alcohol: मोजे पहनना हर किसी को पसंद होता है। कुछ लोग बिना मोजे के जूता पहनना बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं। अधिकतर लोग सफेद मोजे का चयन करते हैं।  चलते हुए जूतों में धूल-मिट्टी और पसीने की वजह से मोजे के तलवे काफी गंदे हो जाते हैं। इनके तलवे पर जमी गंदगी को साफ करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

कई बार हम गंदगी को हटाने के लिए इन्हें ब्रश या हाथ की मदद से रगड़ते हुए साफ करते हैं। रगड़ने की वजह से मोजे फट या खराब हो जाते हैं। जिस वजह से इन्हें दोबार से पहन पाना मुश्किल हो जाता है और इसे फेंक देते हैं। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप इन्हें बिना रगड़े साफ कर पाएंगी और आपको परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।

बिना रगड़े इस तरह से साफ करें गंदे मोजे (Easy way to clean White socks)

How to clean white socks without rubbing

अन्य रंग की अपेक्षा सफेद मोजे जल्दी गंदे और काले पड़ जाते हैं। अगर आप सफेद मोजे पहनना पसंद करती है तो इन्हें 1 से 2 दिन  ही पहनें। ऐसा करने से आपके मोजे आसानी से साफ हो जाएंगे। काले हुए मोजे को साफ करने का तरीका (काली बनियान को ऐसे करे साफ)

इसे भी पढ़ें-हाइड्रोजन पेरॉक्साइड घर के इन कामों को बनाएगा बेहद आसान, जानिए कैसे

इस तरीके से करे साफ (What is the proper way to wash socks)

जरूरी सामान

  • गुनगुना पानी
  • बेकिंग पाउडर
  • डिटर्जेंट पाउडर
  • अल्कोहल
  • नमक

इसे भी पढ़ें-गंदे और मैले सफेद कपड़ों को चमकाने के आसान तरीके

ऐसे तैयार करें घोल (How to wash socks by hand)

How to wash sock with vinegar

  • इस प्रोसेस को करने के लिए पहले एक घोल बनाएं।
  • इस घोल को बनाने के लिए एक बर्तन में हल्का गुनगुना पानी लें।
  • अब इसमें 1 चम्मच बेकिंग पाउडर, डिटर्जेंट, आधा ढक्कन अल्कोहल और 1 चम्मच नमक मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। 
  • घोल को तैयार करने के बाद इसमें काले हुए मोजे को फैलाकर पानी में अच्छे से डुबो कर 1 घंटे के लिए छोड़ दें।
  • समय पूरा होने के बाद इन्हें पानी से निकालें। ऐसा करने से आपके मोजे साफ हो जाएंगे।
  • अगर आपके मोजे बहुत ज्यादा गंदे हैं तो इस प्रोसेस को दो से तीन बार करें। (इन तरीकों से साफ करें दाग)

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik, Sutterstock

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।