शादी की प्लानिंग करते वक्त हम कितने महीने बिता देते हैं? वेन्यू, कपड़े, गिफ्ट और अन्य अरेंजमेंट्स करते-करते बहुत समय बीत जाता है। अधिकतर लोगों को लगता है कि शादी के बाद 'हैप्पिली एवर आफ्टर' होता है ऐसे ख्याल बहुत से लोगों के हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। शादी के बाद आपकी नई जिंदगी की शुरुआत होती है और उस नई जिंदगी को सुखद बनाने के लिए यह जरूरी है कि आप अपने कदम सही रखें। शादी की नई शुरुआत में कई बार लड़का और लड़की दोनों ही बहुत घबराए रहते हैं और ऐसे में उनके जानने पहचानने के लिए शादी की पहली रात का समय सही हो सकता है।
भले ही लव मैरिज हो या अरेंज शादी की पहली रात अगर आपने कोई गलती कर दी, तो वह आपके पार्टनर को पूरी जिंदगी याद रह सकती है। हम यहां सेक्शुअल एजुकेशन की नहीं, बल्कि व्यवहारिक गलतियों की बात कर रहे हैं। शादी की शुरुआत में ही अपने साथ-साथ पार्टनर के इमोशन्स का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है। चलिए हम आपको बताते हैं कि किस तरह की गलतियों से परेशानी बढ़ जाती है।
पहली ही रात को सेक्शुअल एनकाउंटर के लिए फोर्स ना करें
ऐसा मुमकिन है कि शादी की तैयारियों में बिजी होकर आपका पार्टनर बहुत ज्यादा परेशान हो गया हो। ऐसे में शादी की पहली ही रात को सेक्शुअल एंकाउंटर हो यह जरूरी नहीं है। जैसा कि हमने कहा, आपको अपने पार्टनर की फीलिंग्स का भी ध्यान रखना होगा। ऐसा नहीं है कि आप इस बात के लिए गुस्सा होकर बैठ जाएं। आपकी जिंदगी की नई शुरुआत हुई है और ऐसे में एक गलत कदम जिंदगी भीर की याद बनकर रह जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें- शादी की पहली रात को सुहागरात ही क्यों कहा जाता है?
शादी की पहली रात को बॉडी पर कमेंट करना बहुत गलत है
एक और बात जिसके बारे में लोग ध्यान नहीं देते हैं वह यह कि जब भी आप पार्टनर के साथ इंटीमेट हों, उसके बारे में कुछ भी गलत ना कहें। इस तरह की बातें जिंदगी भर याद रहती हैं और आपकी शादी की शुरुआत को ही खराब कर सकती हैं। हो सकता है कि पार्टनर के शरीर पर कमेंट करने का आपका कोई कारण ना हो और ऐसा अनजाने में हुआ हो, लेकिन अगर ऐसा हुआ है, तो यह गलत है। देखिए आपके साथ-साथ पार्टनर के लिए भी यह नया अनुभव हो सकता है और आपको नहीं पता कि अपने शरीर को लेकर उसकी क्या अपेक्षाएं और दुख हैं। ऐसे में आप उन्हें जिंदगी भर का कोई दुख दे सकते हैं।
शादी की पहली रात को शराब का सेवन करना गलत है
हो सकता है कि आप और पार्टनर दोनों ही इसके लिए तैयार हों, लेकिन अगर कोई नहीं है, तो उसे फोर्स नहीं करना चाहिए। कई बार लोग शराब के नशे में ऐसा कुछ कर जाते हैं जो उन्हें नहीं करना चाहिए। यह घटना आपकी शादी की पहली रात का एक्सपीरियंस पूरी तरह से खराब कर सकती है। आपको इसके बारे में ध्यान रखना चाहिए कि शादी के पहली रात आप पूरी तरह से होश में रहें।
शादी की पहली रात को शिकायत ना करें
यह तो शायद किसी को भी पसंद नहीं आएगा कि आप शादी की पहली रात को किसी तरह की शिकायत करें। आप अपने बारे में बात कर सकते हैं, आप शादी में आए लोगों के बारे में बात कर सकते हैं, लेकिन शादी का अरेंजमेंट खराब था, तुम्हारे परिवार वाले कैसे हैं, यार तुम बहुत बोरिंग हो, क्या तुम्हें नहीं लगता तुम्हें मेरे परिवार से ठीक से बात करनी चाहिए थी, जैसे कई चीजें अगर आपने कही, तो आप खुद ही अपनी शादी को खराब करने की शुरुआत करेंगे।
इसे जरूर पढ़ें- शादी की पहली रात से पहले हर महिला को पता होनी चाहिए ये बातें
शादी की पहली रात से पहले खाना जरूर खा लें
शादी की तैयारियों या फिर शादी के फंक्शन में बिजी होकर, या रिश्तेदारों की समस्याओं को सुलझाने में अगर आपका समय चला भी गया है, तो भी आप खुद पर थोड़ा सा ध्यान दें। अपने खाने-पीने का इंतजाम करें और हो सके तो पार्टनर से भी इसके बारे में पूछ लें। भारतीय शादियों में अधिकतर शादी के बाद शुरू-शुरू में खाने के बारे में बात करने में भी झिझक होती है। ऐसे में पार्टनर की केयर करना और उसका ध्यान रखना भी आपकी ही जिम्मेदारी है।
कोशिश करें कि शादी की पहली रात जितनी हो सके उतनी सुविधाजनक हो। आपके लिए भी और पार्टनर के लिए भी।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों