Reuse Idea:आजकल लोगों के घर में कुछ मिले या ना मिले, थैली भर दवाई जरूर मिलेगी। आजकल छोटी-मोटी भी बीमारी का इलाज बिना दवाई के हो ही नहीं सकती कई बार हम दवाई पूरी खत्म कर देते हैं तो कई बार दवाई बच जाती है। खैर अगर आपके घर में भी एक्सपायर दवाई पड़ी है या फिर दवाई का रैपर पड़ा है तो उसे फेंके नहीं, यह दवाई के रैपर आपके बहुत ही काम आ सकते हैं। जी हां आप इससे घर की सजावट का सामान बना सकते हैं।
रैपर से आप सजावट का सामान कैसे बनाएंगे यह जानने के लिए आपको पूरी खबर पढ़नी होगी।आज हम आपको इस आर्टिकल में दवाई के खाली रैपर से बोतल को डेकोरेट करने की जानकारी देंगे। उसमें ना तो बहुत ज्यादा मेहनत लगती है और नहीं पैसे खर्च होते हैं। घर में रखे कुछ ही सामान की मदद से आप खूबसूरत डेकोरेटिव आइटम तैयार कर सकते हैं तो चलिए नजर डालते हैं कि कैसे इसे तैयार किया जा सकता है
दवाई की खाली रैपर से कैसे सजाएं बॉटल
- दवाई की खाली पड़ी रैपर को ले लीजिए।
- इसके कवर को पूरी तरह से हटा लीजिए।
- पेंसिल की मदद से पिचके हुए रैपर को ठीक कर लीजिए।
- अब कैंची की मदद से रैपर के कैप्सूल रखने वाले पार्ट को काट लीजिए।
- अब आप कांच की बॉटल ले लें।
- इसपर एक एक करके रैपर के गोल वाले पार्ट को फेविकोल की मदद से चिपका लीजिए।
- आपको रैपर को घटते हुए क्रम में चिपकाना है।
- यानी पहले कटे हुए 6 रैपर को लगाए, फिर 5, 4, ऐसे पिरामिड शेप में चिपका लें।
- यह बिल्कुल अंगूर के गुच्छे जैसा नजर आएगा।
- अब आप बोतल के सीरे पर प्लास्टिक के पत्ते चिपका लें।
यह भी पढ़ें-10 मिनट में चमकाना है काला सोना, तो बिना खर्च किए इन चीजों से करें साफ
- जूट की रस्सी को बॉटल के ऊपर वाले पार्ट में लपेट लें।
- आखिर में फेविकोल लगाकर इसे पूरी तरह से फिक्स कर लें।
- इस स्टेप के बाद आप रैपर वाले पार्ट को लाल रंग से पेंट कर दें।
- इसमें आप अपने पसंद से भी कलर कर सकते हैं।
- कुछ देर इसे सूखने के लिए रख दें।
- आप बॉटल में गोल्डन एलईडी लाइट की लरी डाल दें और इसे पावर से कनेक्ट कर दें।
- तैयार है आपका खूबसूरत होम डेकोर आइटम।
यह भी पढ़ें-दवाई के खाली रैपर को फेंके नहीं, इस तरह से घर की सजावट में करें रियूज
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit:Sasta craft/youtube
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों