Matar Peel Uses: सर्दियों का मौसम आते ही घर में हरी मटर आनी शुरू हो जाती है और मम्मियां अलग-अलग रेसिपी बनाकर तैयार करती हैं। लेकिन इससे पहले मटर को छीलकर इनके दाने अलग करते हैं और छिलके को बेकार समझ कर कचरे में फेंक देते हैं। अमूमन लोग छिलके को बेकार समझते हैं। लेकिन आपको बता दें, ये छिलके आपके काफी पैसे बचा सकते हैं। अब आप सोच रही होंगी कि छिलकों का पैसे से क्या कनेक्शन तो बता दें, कि मटर के छिलकों का इस्तेमाल कर विंटर प्लांट के लिए होममेड खाद तैयार कर सकती हैं। इस लेख में, हम आपको मटर के छिलके के कई उपयोगों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानकर आप इस साधारण कचरे को इकट्ठा करके रखना शुरू कर देंगी।
मटर के छिलके में पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं, जो आपके बगीचे में लगे पौधों को हरा-भरा रखने के साथ ही हेल्दी रखने में मदद कर सकता है। खाद को तैयार करने के लिए छिलकों को इकट्ठा कर लें। ध्यान रखें कि इन छिलकों में मटर के दाने न हो अन्यथा मटर का पौधा उग सकते हैं। इसके बाद आप इसे कंपोस्ट पिट में डाल 5-6 दिन के लिए छोड़ दें। साथ ही बीच-बीच में इसे चलाते रहे, जिससे उसे सड़ने में मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें- अगर गेंदे की जड़ में डालेंगे सरसों, पालक और पानी का यह घोल, तो मोटे-मोटे फूलों से लद सकता है पौधा
मटर के छिलकों का इस्तेमाल आप पौधों को नमी देने के लिए कर सकती हैं। इसके लिए छिलकों को पत्तियों के साथ मिलाकर मिट्टी के बीच में रखें। इसके अलावा आप मिट्टी की गुड़ाई कर उसके ऊपर डालकर उसके ऊपर पानी का छिड़काव करें। यह तरीका पौधों को अतिरिक्त नमी प्रदान करता है।
मटर के छिलके का इस्तेमाल आप पानी के प्रदूषण को कम करने के लिए कर सकती हैं। बता दें, छिलकों में प्राकृतिक रूप से कुछ ऐसे तत्व होते हैं, जो पानी में घुलकर अनचाहे तत्वों को हटाने में मदद करता है। इसे आप एक फिल्टर की तरह भी यूज में ला सकती हैं।
अगर आपके आस-पास ज्यादा मच्छर या कीड़े लग रहे हैं, तो इसके लिए आप मटर के छिलके का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए मटर के छिलकों को जलाए, इससे निकलने वाला धुआं मच्छरों और अन्य कीड़ों से छुटकारा पा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- पौधों में गुड़ डालने से क्या होता है? ऐसे इस्तेमाल करेंगे तो नहीं लगेंगी चींटियां
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।