60 और 70 के दशक की फेमस एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। वक्त, अमर प्रेम, अनुपमा, एन इवनिंग इन पेरिस जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में लोगों ने उनके अभिनय को बेहद पसंद किया है। जब वह परदे पर एक्टिंग करती हुई नजर आती थीं, तो हर कोई बस उन्हें देखता ही रह जाता था। यूं तो शर्मिला टैगोर अपनी खूबसूरती और बेहतरीन अदाकारी के लिए हमेशा से जानी जाती रही हैं, लेकिन 1966 में उनके द्वारा किया गया बिकिनी शूट बहुत अधिक चर्चा का विषय बना।
इस बिकिनी शूट को लेकर काफी बवाल मचा था। उस समय एक अभिनेत्री का बिकिनी शूट लुक पचा पाना लोगों के लिए इतना भी आसान नहीं था। हालांकि, इस शूट को लेकर उनके पति मंसूर अली खान पटौदी का रिएक्शन काफी अलग था। बता दें कि यह बिकिनी शूट साल 1966 में किया गया था, जबकि शर्मिला टैगोर और मंसूर अली की शादी साल 1969 में हुई थी। तो चलिए जानते हैं कि क्या था मंसूर अली का रिएक्शन-
फोटोग्राफर को हो रही थी झिझक
View this post on Instagram
यह वह वक्त था, जब महिलाओं को एक खास इमेज में देखने की ही लोगों को आदत थी। यहां तक कि फिल्मों में भी बोल्ड सीन नहीं फिल्माए जाते थे। ऐसे में शर्मिला टैगोर के बिकिनी शूट की बात शायद काफी अजीब थी। यहां तक कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना योगदान देने वाले लोग भी इतने ओपन माइंडेड व सहज नहीं थे। शर्मिला टैगोर ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि फोटोग्राफर भी इस शूट के लिए काफी झिझक महसूस कर रहा था। लेकिन शर्मिला काफी कॉन्फिडेंट थीं। उन्हें लग रहा था कि वह अच्छी लग रही हैं और यह शूट काफी अच्छा होगा।
इसे भी पढ़ेंःशर्मिला टैगोर ने क्यों बंद कर दिया था राजेश खन्ना के साथ काम करना?
लोगों के रिएक्शन ने किया परेशान
जब मैगज़ीन के कवर पर शर्मिला टैगोर की तस्वीरें छपीं तो लोगों को यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा। जब यह मैगजीन पब्लिश हुई तो उस समय शर्मिला टैगोर लंदन में थीं। शर्मिला टैगोर के इस फोटोशूट की लोग जमकर आलोचना कर रहे थे। फोटोशूट के इस रिएक्शन को देखकर शर्मिला काफी परेशान हो गई थीं।
मंसूर अली ने किया सपोर्ट
View this post on Instagram
जहां शर्मिला की बिकिनी शूट की तस्वीरें लोगों को पसंद नहीं आईं और उन्होंने इस तस्वीरों का विरोध किया। वहीं, मंसूर अली उनके एक बहुत बड़े सपोर्ट बनकर सामने आए। शर्मिला टैगोर ने मंसूर अली को टेलीग्राम भेजा तो उन्होंने शर्मिला को काफी सपोर्ट किया। टेलीग्राम के उत्तर में मंसूर अली ने उन्हें कहा कि वह मैगजीन के कवर पर काफी अच्छी लग रही हैं। उनके यह शब्द यकीनन शर्मिला टैगोर के लिए काफी राहत भरे थे।
सीखा एक सबक भी
View this post on Instagram
हालांकि, समय के साथ यह विवाद शांत हो गया। लेकिन इस पूरे प्रकरण से शर्मिला टैगोर ने एक बहुत बड़ा सबक भी सीखा। उन्हें यह समझ में आया कि वह एक पब्लिक फिगर हैं और इसलिए उनके लिए अपने दर्शकों को समझना बेहद जरूरी है। उन्हें यह जानना होगा कि दर्शक उनसे क्या उम्मीद करते हैं। इसलिए, फिर उन्होंने धीरे-धीरे अपनी छवि बदलनी शुरू कर दी।
इसे भी पढ़ेंःटीना मुनीम से अफेयर के कारण डिंपल ने छोड़ा था राजेश खन्ना का साथ, जानें उनकी जिंदगी में कौन था पहला प्यार
आज के समय में बिकिनी शूट शायद बेहद कॉमन हो, लेकिन उस समय शर्मिला टैगोर द्वारा किया गया बिकिनी शूट यकीनन एक बेहद ही बोल्ड कदम था।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों