कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' ने रुपहले पर्दे पर खूब धमाल मचाया है। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित इस फिल्म में कंगना रनौत इस वीरांगना के किरदार को साकार करती नजर आईं। फिल्म में झांसी की रानी की जिंदगी के तमाम पहलुओं को खूबसूरती के साथ फिल्माया गया है। दर्शकों को भी यह फिल्म खूब रास आई है। अब तक यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। फिल्म में कंगना के तेवर और योद्धा के रूप में उनकी आक्रामकता को काफी अप्रीशिएट किया जा रहा है।
फिल्म में दिखे घोड़े को लेकर ट्रोल हो रही हैं कंगना
कंगना रनौत जितनी स्ट्रॉन्ग महिला हैं, उसके लिए उनकी अक्सर तारीफ की जाती है, लेकिन कंगना की बोल्ड और बिंदास शख्सीयत के चलते वह अक्सर ट्रोलिंग का शिकार हो जाती हैं। हाल ही में कंगना एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई हैं। इस बार फिल्म मणिकर्णिका में नजर आए बिना पैर वाले घोड़े को लेकर चर्चा हो रही है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो नजर आ है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि यह वीडियो फिल्म के शूटिंग के दौरान (बिहाइंड द सीन) का एक वीडियो है। इसी वजह से फिल्म की पूरी टीम सहित कंगना इंटरनेट पर ट्रोल हो रही हैं।
क्या खास है इस घोड़े में
फिल्म के सीन में कंगना खुले मैदान में घोड़े पर सवार होकर अंग्रेजों से लोहा लेती नजर आ रही हैं लेकिन 'बिहाइंड द सीन' वाले वीडियो में वास्तविक सीन दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में दिखता है कि कंगना जिस घोड़े पर बैठी हैं, वह एक इलेक्ट्रॉनिक घोड़ा है। यानी सीन में ना तो घोड़ा असली है और ना ही उसके पैर हैं। आमतौर पर युद्ध के मैदान में योद्धा को जीत हासिल करने का जुनून होती है, लेकिन यहां कंगना की स्किन धूप में काली ना पड़ जाए, इसके लिए एक आदमी छाता लेकर उनके पास तैनात है।
इसे जरूर पढ़ें:मणिकर्णिका एक्ट्रेस कंगना रनौत के इन बोल्ड बयानों में झलकती है उनकी शख्सीयत
वीडियो देखने वालों ने लिए मजे
And she was asking appreciation for her hardwork in Manikarnika. Sab Qtiyapa hai! #Kangana https://t.co/aSTNGYh8QG
— Sanchit Shrivastava (@Sanchits02) February 21, 2019
What a stunt? What a direction? 🙈 #Manikarnika #ManikarnikaTheQueenOfJhansi pic.twitter.com/OlCXjsGAz8
— NaMo Again 🇮🇳 (@DreamIndia_2019) February 21, 2019
वैसे तकनीक के इस्तेमाल में कोई बुराई नहीं है, बिहाइंड द सीन वाले वीडियो देखे जाने से पहले फिल्म वाला सीन पूरी तरह से रियल नजर आता है। लेकिन असली सीन देख लेने के बाद दर्शक फिल्म और कंगना दोनों पर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, 'वीडियो देखकर मेरा आज के दिन का ट्विटर एंटरटेनमेंट पूरा हो गया।' एक और यूजर ने लिखा, 'क्या फिल्म में इसी तरह कंगना रनौत ने घुड़सवारी करते हुए जंग जीती है।' वैसे ज्यादातर कमेंट्स में लहजा मजाकिया है, यानी शूट के सीन को देखने वाले दर्शक कंगना से नाराज नहीं हैं, बल्कि वे इसे फन के तौर पर ले रहे हैं।
बाहुबली में भी दिखे थे शानदार वीएफएक्स इफेक्ट्स
गौरतलब है कि बॉक्स ऑफिस पर साल 2018 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'बाहूबली' और उसके सीक्वल 'बाहुबली 2:द कनक्लूशन' में लड़ाई और स्टंट सीन्स में वीएफएक्स इफेक्ट्स की बदौलत जबरदस्त रोमांच पैदा किया गया और यह प्रयोग दर्शकों को पसंद भी आया। फिल्म में हाथी का सामना करने वाला दृश्य हो या फिर भैसों से लड़ाई करने का सीन या फिर भल्लालदेव से युद्ध करने वाले हैरंतअंगेज दृश्य, सभी में वीएफएक्स का उम्दा इस्तेमाल किया गया है। अगर इन सीन्स को फिल्माए जाने के दौरान के असल वीडियो दिखाए जाएं तो शायद ये दर्शकों को उतने अपीलिंग ना लगें। ऐसे में ये समझना जरूरी है कि फिल्में पर्दे पर दिखाए जाने के दौरान सबसे ज्यादा प्रभावशाली होती हैं और इन्हें उसी रूप में लेना चाहिए। कंगना के रियल वीडियोज के लिए भी उनकी उतनी ही सराहना होनी चाहिए, क्योंकि फिल्म में भले ही वह असली घोड़े पर ना दिखीं हों, लेकिन उनके हावभाव, वीरांगना के तौर पर दुश्मन से लोहा लेना का प्रण और अपने देश के लिए कुर्बान होने का जज्बा वैसा ही दिखा, जैसी कि उनसे उम्मीद की जाती है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों