13 जनवरी को होने वाले हैं मंगल मार्गी, इन सुखों का लाभ उठा सकते हैं नवदंपत्ति

13 जनवरी को मंगल ग्रह मार्गी होने जा रहे हैं ऐसे में आइये जानते हैं इसका नव दंपत्तियों पर कैसा प्रभाव पड़ने जा रहा है। 

mangal gochar

Mangal Margi Effect On Newly Married: ज्योतिष गणना के अनुसार, जनवरी के महीने में ग्रहों की चाल में बड़ा फेर बदल होने जा रहा है। जहां एक ओर सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे तो वहीं, मंगल का वृषभ राशि में प्रवेश होगा। साथ ही, बुध धनु राशि में गोचर करेंगे।

हमारे ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकंत वत्स का कहना है कि मंगल 13 जनवरी, सूर्य 14 जनवरी और बुध 18 जनवरी को अपनी अपनी राशियां बदलेंगे। वहीं, अगर मंगल ग्रह की बात करें तो 13 जनवरी को मंगल के मार्गी होने के कारण नव दम्पत्तियों यानी कि न्यूली मैरिड कपल पर इसका प्रभाव पड़ने वाला है।

ऐसे में आइये जानते हैं कि मंगल मार्गी का नव दंपत्तियों पर कैसा असर देखने को मिलेगा। साथ ही, कुछ उपायों के बारे में भी जानेंगे जिन्हें करने से मंगल मार्गी के नकारात्मक प्रभाव से बचा जा सकता है और वैवाहिक जीवन में मधुरता को बढ़ाया जा सकता है।

मंगल मार्गी का प्रभाव (Mangal Margi Ka Prabhav)

Mangal Margi Ka Prabhav

  • मंगल मार्गी नव दंपत्तियों के लिए शुभ होने वाला है। अगले 1 महीने तक सब कुछ बेहतरीन बना रहेगा।
  • मंगल मार्गी के सकारात्मक प्रभाव के कारण वैवाहिक जीवन (सुखी वैवाहिक जीवन के उपाय) में ऊर्जा और उत्साह में तेजी से बढ़ोतरी होगी।
  • मंगल मार्गी के सकारात्मक प्रभाव के कारण जीवनसाथी के साथ तालमेल बेहतर होगा और कुछ जरूरी निर्णय भी लिए जा सकते हैं।
  • मंगल मार्गी के सकारात्मक प्रभाव के कारण परिवार में नए सदस्य के आने की खुशखबरी मिल सकती है।
  • मंगल मार्गी के सकारात्मक प्रभाव के कारण संतान पक्ष से सुखद समाचार प्राप्त हो सकते हैं।
  • मंगल मार्गी के सकारात्मक प्रभाव के कारण लाइफ पार्टनर के साथ किसी नए काम की शुरुआत करना शुभ होगा।
  • मंगल मार्गी के सकारात्मक प्रभाव के कारण यात्रा का योग बन रहा है लेकिन पार्टनर की सेहत को लेकर सावधानी बरतनी होगी।

मंगल मार्गी के उपाय (Mangal Margi Ke Upay)

Mangal Margi Ke Upay

  • मंगल मार्गी के नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए जीवन साथ के साथ हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  • मंगल मार्गी के नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए जीवन साथ के साथ हंसों के जोड़े को दाना डालें।
  • मंगल मार्गी के नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए जीवन साथ के साथ नियमित रूप से तुलसी माता की पूजा करें और दीपक जलाएं।

तो ये था मंगल मार्गी का नव दम्पत्तियों पर प्रभाव और कुछ महत्वपूर्ण उपाय। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP