जन्माष्टमी का त्योहार आने में बस कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। ऐसे में सभी लोगों ने घर के मंदिर को सजाने की तैयारियां शुरू कर दी है। लेकिन मंदिर को सजाने से पहले जरूरी है कि आप मंदिर की सफाई करें। जन्माष्टमी के मंदिर की सफाई विशेष तरह से की जाती है क्योंकि यह बहुत ही बड़ा त्योहार है। घर में लड्डू गोपाल के जन्मदिन को मनाने के लिए आप पहले से ही मंदिर को इस तरह से साफ करें कि सजावट के बाद मंदिर बहुत खूबसूरत नजर आए।
सभी के घर में अलग-अलग तरह के मंदिर होते हैं। किसी के घर में लकड़ी का मंदिर होता है, तो किसी के घर में पीतल, तांबे या फिर चांदी का मंदिर भी होता है। ऐसे में आपको अलग-अलग तहर के मंदिर की सफाई में अलग-अलग क्लीनिंग टिप्स को अपनाना चाहिए, जिससे आपका मंदिर चमक जाए।
लकड़ी के मंदिर की सफाई
- लकड़ी के मंदिर की सफाई के लिए आपको सूखे कपड़े का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर लकड़ी पर चिकनाई या गंदगी चिपकी हुई है, तो आपको इसे रिमूव करने के लिए सैंड पेपर का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि यह एक साइड से थोड़ा खुरदुरा होता है। इस पेपर को लकड़ी पर घिसने पर वह खराब नहीं होती है।
- इसके अलावा आप घर पर ही एक शक्तिशाली क्लीनर बना सकती हैं, जिससे लकड़ी के मंदिर को चमकाया जा सकता है। इसे बनने की विधि भी बहुत आसान है।
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
- 1 छोटा चम्मच सफेद सिरका
- 1 छोटा चम्मच गुलाब जल
- 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा
- 1 कप पानी
विधि
एक स्प्रे बॉटल लें और उसमें पानी डालें। पानी में नींबू का रस, सिरका, गुलाब जल और बेकिंग सोडा डालें। इस मिश्रण को आप लकड़ी के मंदिर में स्प्रे करें और टॉवल से मंदिर को साफ करें। ऐसा करने भी लकड़ी के मंदिर में चमक आ जाएगी।
नोट- वैसे लकड़ी को चमकाने के लिए बाजार में रेडीमेड पॉलिश भी आती है। आप इसका इस्तेमाल करके अपने लकड़ी के मंदिर को एकदम नया जैसा बना सकते हैं।
मार्बल के मंदिर की सफाई
- मार्बल के मंदिर को साफ करने के लिए आप नींबू और नमक का घोल बना सकती हैं। इससे आप साफेद पत्थर को चमका सकती हैं। अगर पत्थर में पीले रंग के दाग-धब्बे हैं, तो आप इस मिश्रण में थोड़ा सा डिटर्जेंट पाउडर भी मिक्स कर सकती हैं। इस घोल को मंदिर में स्प्रे करके ब्रश से मंदिर की सफाई कर सकती हैं।
- इस बात का ध्यान रखें कि मार्बल के मंदिर को साफ करने के लिए आपको साफ कपड़े का प्रयोग करना चाहिए। इसके लिए आप कॉटन का कपड़े का इस्तेमाल कर सकती हैं। पहले मंदिर को सूखे कपड़े से साफ करें और फिर आप गीले कपड़े से इसे साफ कर सकती हैं। वैसे मार्बल को साफ करने के लिए सबसे अच्छा माइक्रो फाइबर क्लॉथ रहता है।
- अगर मार्बल के मंदिर में किसी भी प्रकार के दाग-धब्बे हैं, तो उन्हें रिमूव करने के लिए आपको पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर, उसके घोल का इस्तेमाल करना चाहिए।
चांदी के मंदिर की सफाई
- चांदी के मंदिर की सफाई आप पिपरमिंट ऑयल से कर सकती हैं। मगर यह थोड़ा महंगा विकल्प है, इसलिए आप टूथ पेस्ट का प्रयोग कर सकती हैं। इससे आपका चांदी का मंदिर चमक जाएगा।
- इसके अलावा आप सफेद सिरके का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे पानी में मिलाकर आप तैयार घोल से मंदिर की सफाई कर सकती हैं।
- अगर आपको अपना चांदी का मंदिर बिल्कुल नया जैसा चाहिए तो इसके लिए आप आलू या खीरे के रस का इस्तेमाल कर सकती हैं।

पीतल के मंदिर की सफाई
- पीतल के मंदिर की सफाई के लिए सब से अच्छा विकल्प नींबू का रस है। आप नींबू के रस या उसके छिलके का इस्तेमाल करके पीतल के मंदिर की सफाई कर सकती हैं।
- इसके अलावा आप नारियल के छिलके को जलाकर और उसमें सिरका मिलाकर भी पीतल के मंदिर की सफाई करेंगी, तो वह सोने की तरह चमक उठेगा।
- गर्म पानी और बेकिंग सोडे का साथ में इस्तेमाल करके आप पीतल के मंदिर को साफ कर सकती हैं। इससे भी आपके मंदिर में नई जैसी चमक आ जाएगी।
कमरे वाले मंदिर की सफाई
- अगर आपने किसी कमरे में मंदिर बना रखा है, तो आपको सबसे पहले कमरे में लगे जालों और धूल-मिट्टी की सफाई करनी चाहिए और इसके लिए आप किसी साफ झाड़ू का प्रयोग कर सकती हैं। इसके अलावा आप कमरे में नमक का पोछा लगाएं, यह वास्तु के लिहाज से भी अच्छा माना गया है और इससे कमरे को डीप क्लीन किया जा सकता है।
- जन्माष्टमी के दिन अगर आप भी मंदिर की सफाई पर ऊपर बताई गई टिप्स का प्रयोग करेंगी, तो आपका मंदिर भी चमक उठेगा और सजावट के बाद बहुत सुंदर नजर आएगा।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों