मलाइका के इटली वैकेशन के क्यूट फोटो पर अर्जुन ने किया प्यार भरा कमेंट

मलाइका अरोड़ा की इटली वैकेशन की एक प्यारी सी तस्वीर पर अर्जुन कपूर ने ऐसा कमेंट किया है कि आप इनके प्यार भरे रिश्ते से इंस्पायर हो जाएंगी। आइए जानें कि अर्जुन कपूर ने अपने कमेंट में क्या लिखा।

malaika arora shared a cute photo of italy vacation on instagram arjun kapoor comment main

बॉलीवुड की 'हॉट बेब' मलाइका अरोड़ा पिछले कुछ महीनों से एक्टर अर्जुन कपूर के साथ अपनी रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं और उनकी एक नई तस्वीर इन दिनों वायरल हो रही है। इस तस्वीर से भी मलाइका की जिंदगी का एक दिलचस्प वाकया जुड़ा हुआ है।

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) onJan 17, 2019 at 1:06am PST

हाल ही में खबर आई थी कि सलमान खान मलाइका और अर्जुन की बढ़ती नजदीकियों से खफा हो गए हैं और उन्होंने लंबे वक्त तक अपने दोस्त रह चुके बोनी कपूर और उनके बेटे अर्जुन कपूर से दूरियां बना ली हैं। दरअसल अर्जुन कपूर पहले सलमान की बहन अर्पिता को डेट कर चुके हैं और अर्पिता से ब्रेकअप होने के बाद उन्होंने मलाइका से नजदीकियां बढ़ा लीं। सूत्रों के अनुसार सलमान खान ने अर्जुन कपूर के कारण बोनी कपूर की दो बड़ी बजट की फिल्में करने से इनकार कर दिया था और पिता-पुत्र के घर पर आने पर भी पाबंदी लगा दी थी, लेकिन इन बातों से मलाइका अरोड़ा को कोई फर्क नहीं पड़ा। मलाइका और अर्जुन कपूर का प्यार अपने चरम पर है, दोनों अक्सर साथ में लंच, डिनर और पार्टी में जाते नजर आते हैं। गौरतलब है कि मलाइका और अर्जुन ने लंबे वक्त तक अपनी रिलेशनशिप के बारे में कुछ भी नहीं कहा था, यहां तक कि रिलेशनशिप होने से भी इनकार किया था, लेकिन अरबाज खान से तलाक लेने के बाद मलाइका ने धीरे-धीरे सिग्नल देने शुरू कर दिए कि अर्जुन कपूर की उनकी जिंदगी में खास जगह है।

Read more:मलाइका अरोड़ा खान और अर्जुन कपूर की बढ़ती नजदीकियों से खफा हुए सलमान खान

इटली वैकेशन के दौरान अर्जुन के बारे में नहीं की थी चर्चा

View this post on Instagram

We found LOVE in a hopeless place...He looks at me like nobody does with...♥️ #Milano #withlove

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) onOct 21, 2018 at 12:05am PDT

कुछ वक्त पहले मलाइका अपने बर्थडे के मौके पर इटली रवाना हुई थीं। इस दौरान मलाइका ने अपने सोशल मीडिया पर सिर्फ यही लिखा था कि उनकी जिंदगी प्यार से गुलजार हो गई है। लेकिन उनकी जिंदगी में वह खास इंसान कौन है, इस बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा था। अब मलाइका ने अपनी इसी इटली ट्रिप की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। गौरतलब है कि इटली वैकेशन के दौरान मलाइका और अर्जुन दोनों को मिलान एयरपोर्ट पर हाथ में हाथ डाले देखा गया था।

Read More: साल 2018 में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे ये हॉट कपल्स

मलाइका की जिंदगी में खुशियां ही खुशियां

मलाइका ने अपने इंस्टा अकाउंट पर मिलान वेकेशन की एक क्यूट सी तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों के साथ कैप्शन दिया है, 'टेक मी बैक' (यादों में वापस जाना)...हैप्पिनेस। अर्जुन ने भी मिलान वेकेशन की एक फोटो शेयर कर मलाइका के फोटो पर कमेंट किया है यानी इस क्यूट कपल का प्यार इंस्टाग्राम पर भी देखा जा सकता है। अपनी फोटो शेयर करते हुए अर्जुन ने कैप्शन दिया 'आपने वेकेशन पर इतनी सारी फोटो इसलिए ली ताकि जब आप वापस जाएं तो इंस्टाग्राम को इससे सजा दें।'

90 का अपना हिट वीडियो इंस्टाग्राम पर किया शेयर

View this post on Instagram

#throwbackthursday to my first video I did n Wat an awesome track #gudnaalishqmitha #jasarora#redheels#punjabisongsrock#18yrsback

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) onJan 10, 2019 at 4:31am PST

इससे पहले मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी का एक वीडियो सॉन्ग शेयर किया था, जिसमें वह खुद एक्टिंग करती नजर आ रही थीं। मजेदार बात ये है कि यह मलाइका का 90 के दशक का एक हिट सॉन्ग था। 'गुड़ नाल इश्क मीठा' वीडियो एलबम जब रिलीज हुआ था तब लंबे वक्त तक यह जगह यही गाना सुनाई देता है। इस एलबम में मलाइका लीड रोल में थी और यह उनकी डेब्यू एलबम थी। मलाइका ने इस पर लिखा था,' थ्रोबैक थर्सडे, मेरी पहली वीडियो, यह बहुत अच्छा गाना है।' ये गाना बल्ली सागू और मल्कीत सिंह का है।

View this post on Instagram

My #20yearchallenge.... been an amazing last 20yrs,look forward to the next 20yrs

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) onJan 17, 2019 at 10:44pm PST

वैसे मलाइका इन दिनों काफी हैप्पी हैं और इसीलिए वह अपने फैन्स को भी खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहीं। अपने इंस्टाग्राम पर एक नए अपडेट में मलाइका अरोड़ा ने 10 इयर चैलेंज के जवाब में 20 इयर चैलेंज लिया है। इसमें मलाइका ने अपनी छैंया-छैंया सॉन्ग की इमेज के साथ साल 2018 की तस्वीर डालकर अपने फैन्स को फिट और हेल्दी रहने के लिए इंस्पायर किया है।

Recommended Video

Embed code:

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP