अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का रोमांस बॉलीवुड में काफी चर्चित रहा। दोनों की लव लाइफ काफी एक्साइटिंग रही, लेकिन इनके रिश्ते में मुश्किलें भी आईं। दोनों ने इस रिश्ते को कायम रखने के लिए अपनी तरफ से कोशिशें कीं, लेकिन 18 साल तक एक-दूसरे का साथ निभाने के बाद आखिरकार इन दोनों ने एक-दूसरे को तलाक देने का फैसला कर लिया। इन दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया और अदालत ने इसे मंजूरी भी दे दी। लेकिन इनकी तलाक की खबरें सुर्खियों में रहीं। माना जाता है कि अरबाज खान अपने करियर में कुछ खास नहीं कर पाए और यही चीज मलाइका को रास नहीं आई।
इस कपल ने बांद्रा कोर्ट में एक-दूसरे से तलाक की अर्जी दी थी और कुछ अनिवार्य काउंसलिंग सेशन भी लिए थे। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात कही गई कि मलाइका कम से कम 10 करोड़ रुपए गुजारे भत्ते के तौर पर चाहती थीं और उससे कम पर तैयार नहीं होतीं। इसीलिए अरबाज खान ने उन्हें 15 करोड़ रुपये गुजारे भत्ते (alimony) के तौर पर दिए। हालांकि मलाइका ने इस बात को अफवाह करार दिया कि उन्होंने अपने गुजारे के लिए कोई रकम मांगी थी।
इसे जरूर पढ़ें: मलाइका अरोड़ा इस ड्रेस को लेकर हुईं ट्रोलिंग की शिकार, हॉलीवुड एक्ट्रेस किम कर्दशियां से हुई तुलना
जिस दौरान इस कपल की तलाक लेने की खबरें आ रही थीं, उस दौरान ये कई बार साथ डिनर करते देखे गए थे। उस वक्त ऐसा भी लगने लगा था कि दोनों के बीच चीजें ठीक होने लगा हैं। लेकिन इन दोनों ने अपना फैसला नहीं बदला। जस्टिन बीबर के कंसर्ट में ये दोनों साथ नजर आए थे। बेटे की बर्थडे पार्टी भी अरबाज और मलाइका, दोनों ने पूरे खान परिवार के साथ मिलकर सेलिब्रेट की।
View this post on Instagram
❤ #arbaazkhan #malaikaarorakhan #love @arbaazkhanofficial @malaikaarorakhanofficial
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अरबाज खान का परिवार मलाइका अरोड़ा के खर्चीले और अलग तरह के रहन-सहन से बहुत खुश नहीं था। सलमान की दोनों बहनों, अलवीरा और अर्पिता की बॉन्डिंग भी मलाइका के साथ बहुत अच्छी नहीं थी।
इसे जरूर पढ़ें: मलाइका अरोड़ा खान और अर्जुन कपूर की बढ़ती नजदीकियों से खफा हुए सलमान खान
अरबाज खान से अलग होने के बाद भी मलाइका खान परिवार के सेलिब्रेशन्स और फेस्टिवल्स में कई बार शामिल हो चुकी हैं। अरबाज खान अपने भाई सलमान और पूरी खान फैमिली के साथ ही रहते हैं।
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की पहली मुलाकात एक ऐड शूट के दौरान हुई थी। उस दौरान मलाइका अरबाज की तरफ आकर्षित हो गई थीं। दोनों को एक-दूसरे का साथ अच्छा लगा था और कुछ वक्त तक डेटिंग करने के बाद इन्होंने 1988 में शादी कर ली थी।
मलाइका अरोड़ा और अरबाज, दोनों का एकमात्र बेटा है अरहान खान, जो साल 2002 में पैदा हुआ था। फिलहाल अरहान खान की कस्टडी मलाइका अरोड़ा के पास है, लेकिन बेटे को पिता से मिलने पर मां की तरफ से किसी तरह की रोकटोक नहीं है।
Image Courtesy: Instagram(@malaikaaroraofficial, Twitter(@malaikaarbaaz), Pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।