आज वैलेंटाइन्स डे है। कपल्स के लिए आज का दिन मेमोरेबल दिन होता है। सभी प्यार करने वाले वैलेंटाइन डे बड़े जोश के साथ सेलिब्रेट करते हैं। लेकिन अगर आप लॉन्ग डिस्टनेसे रिलेशनशिप में हैं तो आप वैलेंटाइन डे को लेकर थोड़े असमंजस हो सकते हैं, क्योंकि आपके पार्टनर आपके साथ जो नहीं है, पर हमारे ये 5 आईडिया आपको नए तरीके से आपके पार्टनर के करीब ले आयंगे।
इसे भी पढ़ें:Promise Day 2020: प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर से करें यह अनोखा वादा
अगर आप सच में अपने पार्टनर को कुछ अलग फील कराना चाहती हैं तो इस बार उनके लिए एक लव लेटर लिखे, हो सके तो बीते दिनों की फोटो भी ऐड करें। हालांकि टेक्नोलॉजी के ज़माने में यह थोड़ा अजीब है लेकिन यकीन मानिये आपके प्यार की हार्ड कॉपी आपके पार्टनर का दिल जीत लेगी।
अपने पार्टनर के लिए उनकी पसंदीदा चीज़ों का एक बॉक्स तैयार करें। इसमें उनकी पसंद के कपडे, मोबाइल या परफ्यूम रख सकते हैं। या फिर कुछ ऐसी चीज़े जिनका शौक उनको हमेशा से रहा है। अपने पार्टनर को कुछ ऐसा स्पेशल भेजकर आप उनको जता सकती हैं।
वैलेंटाइन डे आपके लिए सबसे स्पेशल है, आज आप अपने पार्टनर को खुश करने का कोई भी चांस मिस नहीं करना चाहते तो इस बार अपने प्यार को बढ़ाने के लिए आप अपने पार्टनर के पास पहुँच कर उनको चौंका दें।
दूर रहकर भी नज़दीक रहने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा लें। उनके साथ स्काइप कॉल शैड्यूल करें। वीडियों कालिंग के लिए भी ऐसे ही तैयार हो जैसे आप उनके साथ कहीं बाहर जाने को होती हैं। अगर आप चाहे हो अट्रक्टिंव नाइट वियर पहन सकती हैं जिनको देख आपके पार्टनर झूम उठेंगे। हालांकि आपके पार्टनर फिजिकली आपके साथ नहीं होंगे पर आप उनकी कंपनी जरूर फील करेंगी।
इसे भी पढ़ें:नहीं हो रही है नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी, उदित नारायण ने कही ये बात
अगर आप वैलेंटाइन डे को आज यानी 14 feb को सेलिब्रेट नहीं कर पा रहे हैं तो क्या हुआ, इसको आप इसे कुछ दिन के लिए पोस्टपोंड कर सकती हैं, और दोनों के कम्फर्ट के अकॉर्डिंग कोई दिन और दिन डिसाइड कर लें। क्योंकि प्यार करने वालों के लिए हर वो दिन वैलेंटाइन है जब वो साथ होकर अपने प्यार की बेशुमार बारिश करते हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों