herzindagi
ideas to make your day special in long distance relationship MAIN

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहकर इन 5 तरीकों से बनाये अपने वैलेंटाइन डे को स्पेशल

लॉन्ग डिस्टेंस रेलशनशिप में है तो आपको कन्फ्यूज होने की जरूरत नहीं क्योंकि हमारे ये आइडियाज आपके लॉन्ग डिस्टेंस वैलेंटाइन डे को भी स्पेशल बना देंगे। 
Editorial
Updated:- 2020-02-14, 10:57 IST

आज वैलेंटाइन्स डे है। कपल्स के लिए आज का दिन मेमोरेबल दिन होता है। सभी प्यार करने वाले वैलेंटाइन डे बड़े जोश के साथ सेलिब्रेट करते हैं। लेकिन अगर आप लॉन्ग डिस्टनेसे रिलेशनशिप में हैं तो आप वैलेंटाइन डे को लेकर थोड़े असमंजस हो सकते हैं, क्योंकि आपके पार्टनर आपके साथ जो नहीं है, पर हमारे ये 5 आईडिया आपको नए तरीके से आपके पार्टनर के करीब ले आयंगे।

इसे भी पढ़ें: Promise Day 2020: प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर से करें यह अनोखा वादा 

ideas to make your day special in long distance relationship INSIDE

अगर आप सच में अपने पार्टनर को कुछ अलग फील कराना चाहती हैं तो इस बार उनके लिए एक लव लेटर लिखे, हो सके तो बीते दिनों की फोटो भी ऐड करें। हालांकि टेक्नोलॉजी के ज़माने में यह थोड़ा अजीब है लेकिन यकीन मानिये आपके प्यार की हार्ड कॉपी आपके पार्टनर का दिल जीत लेगी।

अपने पार्टनर के लिए उनकी पसंदीदा चीज़ों का एक बॉक्स तैयार करें। इसमें उनकी पसंद के कपडे, मोबाइल या परफ्यूम रख सकते हैं। या फिर कुछ ऐसी चीज़े जिनका शौक उनको हमेशा से रहा है। अपने पार्टनर को कुछ ऐसा स्पेशल भेजकर आप उनको जता सकती हैं।

ideas to make your day special in long distance relationship two

वैलेंटाइन डे आपके लिए सबसे स्पेशल है, आज आप अपने पार्टनर को खुश करने का कोई भी चांस मिस नहीं करना चाहते तो इस बार अपने प्यार को बढ़ाने के लिए आप अपने पार्टनर के पास पहुँच कर उनको चौंका दें। 

 

दूर रहकर भी नज़दीक रहने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा लें। उनके साथ स्काइप कॉल शैड्यूल करें। वीडियों कालिंग के लिए भी ऐसे ही तैयार हो जैसे आप उनके साथ कहीं बाहर जाने को होती हैं। अगर आप चाहे हो अट्रक्टिंव नाइट वियर पहन सकती हैं जिनको देख आपके पार्टनर झूम उठेंगे। हालांकि आपके पार्टनर फिजिकली आपके साथ नहीं होंगे पर आप उनकी कंपनी जरूर फील करेंगी।  

इसे भी पढ़ें: नहीं हो रही है नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी, उदित नारायण ने कही ये बात

ideas to make your day special in long distance relationship INSIDE three

 

अगर आप वैलेंटाइन डे  को आज यानी 14 feb को सेलिब्रेट नहीं कर पा रहे हैं तो क्या हुआ, इसको आप इसे कुछ दिन के लिए पोस्टपोंड कर सकती हैं, और दोनों के कम्फर्ट के अकॉर्डिंग कोई दिन और दिन डिसाइड कर लें। क्योंकि प्यार करने वालों के लिए हर वो दिन वैलेंटाइन है जब वो साथ होकर अपने प्यार की बेशुमार बारिश करते हैं।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।