कई बार घर में कई सारें फटे-पुराने कपड़े होते हैं और हमें पता भी नहीं चलता। कुछ लोग इन्हें वेस्ट समझकर फेंक देते हैं तो कुछ घर के एक कोने में इनकी पोटली बनाकर रख लेते हैं। ऐसे में आप इस दिवाली इन कपड़ो को इकट्ठा कर आसानी से कई चीजें बना सकते हैं। चलिए जानते हैं आसान तरीका।
जानें पुराने कपड़ो का क्या करें
अगर आपके पास भी काफी ज्यादा कपड़े है जिसे आप पहनना पंसद नहीं करते हैं। ऐसे में आप इन कपड़ो का इस्तेमाल कर आसानी से कई सामान बना सकते हैं। इससे आपके पुराने कपड़े को नया रूप भी मिल जाएगा, ये आपके काम भी आ जाएंगे।
फटी जींस को काटकर बनाएं शॉर्ट्स
कई बार हमारा जींस नीचे से फट जाता है। ऐसे में आप उस जींस को दुबारा नहीं पहन पाते हो। बता दें कि आप अपने फटी जींस का इस्तेमाल कर अपने लिए घर में बिना किसी खर्च के आसानी से शॉर्ट्स बना सकते हैं। पुरानी पैन्ट को काटकर नई जींस बनाना काफी ज्यादा आसान है।
इसे भी पढ़ें:Lockdown Challenge: पुराने कपड़ों को नया लुक देकर 21 दिन में 'नया' वार्डरोब पाएं
साड़ी से बनाएं मेज पोस
कई बार साड़ी में खरोच लग जानें के कारण भी हम साड़ी को दुबारा नहीं पहन पाते हैं। कई बार हमारी साड़ी का रंग भी खराब हो जाता है। अगर आपके पास भी पुरानी साड़ी हैं तो आप इसका इस्तेमाल कर आसानी से मेज पोस बना सकते हैं। ये देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है।
इसे भी पढ़ें:घर में लग गया है पुराने कपड़ों का ढेर? तो इन जगहों पर करें दान
कलरफुल सूट से बनाएं कुशन कवर
घर पर पड़े पुराने सूट से आइडिया लेकर आप अपने सोफे के लिए नए कुशन कवर तैयार कर सकती हैं। ऐसे में अगर आपके पास भी कलरफुल सूट है तो आप इससे आसानी से कुशन कवर बना सकते हो। कोशिश करें एक शूट से 4 कवर बना पाएं।
दुप्पट्टे से बनाएं पायदान
अगर आपके पास पुराना फटा हुआ दुप्पटा है तो आप उसके इस्तेमाल से आसानी से पायदान बना सकते हैं। इसके लिए करना आपको इतना है कि आप अपनी चुन्नी को एक-एक कतार में काट लें और सुई धागा के मदद से टाग लें। कोशिश करें की कलरफुल दुप्पटा ही पायदान में इस्तेमाल करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों