क्या घर में पड़े हैं फटे-पुराने कपड़े? इस्तेमाल कर बनाएं ये 5 खूबसूरत चीजें

घर में पड़े फटे-पुराने कपड़ो का सही इस्तेमाल कर आप भी बना सकते हैं कई चीजें।

 

old cloth use

कई बार घर में कई सारें फटे-पुराने कपड़े होते हैं और हमें पता भी नहीं चलता। कुछ लोग इन्हें वेस्ट समझकर फेंक देते हैं तो कुछ घर के एक कोने में इनकी पोटली बनाकर रख लेते हैं। ऐसे में आप इस दिवाली इन कपड़ो को इकट्ठा कर आसानी से कई चीजें बना सकते हैं। चलिए जानते हैं आसान तरीका।

accidental jeans

जानें पुराने कपड़ो का क्या करें

अगर आपके पास भी काफी ज्यादा कपड़े है जिसे आप पहनना पंसद नहीं करते हैं। ऐसे में आप इन कपड़ो का इस्तेमाल कर आसानी से कई सामान बना सकते हैं। इससे आपके पुराने कपड़े को नया रूप भी मिल जाएगा, ये आपके काम भी आ जाएंगे।

फटी जींस को काटकर बनाएं शॉर्ट्स

कई बार हमारा जींस नीचे से फट जाता है। ऐसे में आप उस जींस को दुबारा नहीं पहन पाते हो। बता दें कि आप अपने फटी जींस का इस्तेमाल कर अपने लिए घर में बिना किसी खर्च के आसानी से शॉर्ट्स बना सकते हैं। पुरानी पैन्ट को काटकर नई जींस बनाना काफी ज्यादा आसान है।

इसे भी पढ़ें:Lockdown Challenge: पुराने कपड़ों को नया लुक देकर 21 दिन में 'नया' वार्डरोब पाएं

hoe to make table cloth

साड़ी से बनाएं मेज पोस

कई बार साड़ी में खरोच लग जानें के कारण भी हम साड़ी को दुबारा नहीं पहन पाते हैं। कई बार हमारी साड़ी का रंग भी खराब हो जाता है। अगर आपके पास भी पुरानी साड़ी हैं तो आप इसका इस्तेमाल कर आसानी से मेज पोस बना सकते हैं। ये देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है।

इसे भी पढ़ें:घर में लग गया है पुराने कपड़ों का ढेर? तो इन जगहों पर करें दान

how to make pillow cover

कलरफुल सूट से बनाएं कुशन कवर

घर पर पड़े पुराने सूट से आइडिया लेकर आप अपने सोफे के लिए नए कुशन कवर तैयार कर सकती हैं। ऐसे में अगर आपके पास भी कलरफुल सूट है तो आप इससे आसानी से कुशन कवर बना सकते हो। कोशिश करें एक शूट से 4 कवर बना पाएं।

how to make doormate

दुप्पट्टे से बनाएं पायदान

अगर आपके पास पुराना फटा हुआ दुप्पटा है तो आप उसके इस्तेमाल से आसानी से पायदान बना सकते हैं। इसके लिए करना आपको इतना है कि आप अपनी चुन्नी को एक-एक कतार में काट लें और सुई धागा के मदद से टाग लें। कोशिश करें की कलरफुल दुप्पटा ही पायदान में इस्तेमाल करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP