अगर आप साड़ी पहनने की शौकीन हैं तो आपकी वॉर्डरोब में बहुत सी साड़ियां होंगी, जिनमें से कुछ पुरानी हो चुकी होंगी और अब आप उन्हें पहनने से भी हिचकती होंगी। मगर कई बार साड़ी कितनी ही पुरानी हो जाए मगर लगाव होने के कारण हम उसे अपनी वॉर्डरोब से हटा भी नहीं पाते हैं और पहन भी नहीं पाते हैं।
इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि साड़ी पुरानी हो गई है, तो आप उस पर गोटा पट्टी वर्क करके उसे नया जैसा बना सकती हैं। गोटा पट्टी वर्क राजस्थानी साड़ियों में आपको खूब देखने को मिलेगा। मगर आप इसे अपनी पुरानी साड़ी पर कर सकती हैं।
तो चलिए हम आपको बताते हैं कि पुरानी साड़ी पर गोटा पट्टी वर्क करके उसे नया जैसा आप कैसे बना सकती हैं।
लहरिया स्टाइल में लगाएं गोटा पट्टी
- अगर आपके पास शिफॉन की लहरिया साड़ी है या फिर कोई भी शिफॉन की सिंपल प्लेन साड़ी है, तो आप उसमें गोटा पट्टी वर्क को लहरिया स्टाइल में करके उसे नया लुक दे सकते हैं।
- आपको बता दें कि आप अधेसिव की मदद से गोटे को साड़ी पर चिपका सकती हैं। इससे वॉश करने पर भी आसानी से गोटा साड़ी से नहीं निकलता है या फिर आप चाहें तो गोटे को स्टिच कर सकती हैं। मगर आपको बता दें कि इसमें आपको बहुत ज्यादा वक्त लग जाएगा।
- आपको बाजार में गोल्डन, सिल्वर और कॉपर तीन रंगों में गोटा पट्टी वर्क करने वाले गोटे मिल जाएंगे। गोटा जितना सिंपल और पतला होगा। साड़ी उतनी ही लाइट वेट लगेगी।
गोटा पट्टी की बनाएं बेल
- आपके पास शिफॉन, जॉर्जेट या फिर सिल्क या कॉटन किसी भी फैब्रिक की पुरानी साड़ी हो आप उसमें गोटा पट्टी वर्क कर सकती हैं। गोटा पट्टी की बेल या फूल बनाना भी बहुत आसान काम है।
- आपको इसके लिए थोड़े चौड़े आकार वाले गोटे चाहिए होंगे। इन गोटो में कटवर्क करके आप इन्हें इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपको बाजार में बहुत सारी वैरायटी में मिल जाएंगे। मगर कटवर्क करने के लिए आपको हार्ड फैब्रिक वाले गोटे ही लेने चाहिए।
- आप इस तरह के गोटा पट्टी वर्क के साथ मोती वर्क या फिर जरकन वर्क भी कर सकती हैं। इससे आपकी साड़ी में वजन भी आएगा और साड़ी ज्यादा पार्टी वियर लुक देगी।

गोटा पट्टी से बनाएं साड़ी का बॉर्डर
- यह बहुत ही आसान तरीका है। आपके पास कोई भी पुरानी साड़ी हो आप उसमें गोटा पट्टी वर्क वाला बॉर्डर लगा सकती हैं। आपको बाजार में रेडीमेड भी इस तरह के गोटे या साड़ी बॉर्डर मिल जाएंगे और यदि आप सिलाई की कला में माहिर हैं, तो आप खुद भी साड़ी का बॉर्डर तैयार कर सकती हैं।
- आपको इस तरह के बॉर्डर 100 रुपये मीटर से लेकर 500 रुपये मीटर तक में मिल जाएंगे। आप इन्हें खरीद कर घर पर ही स्टिच कर सकती हैं।
- इस बात का ध्यान जरूर रखिएगा कि गोटा पट्टी वर्क वाला साड़ी बॉर्डर प्लेन और सिंपल लुक वाली साड़ी में ही लगाएं। यदि साड़ी पर पहले से कोई वर्क हो तो इस तरह के गोटा पट्टी वाले बॉर्डर उस पर नहीं जंचते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों