नया साल शुरू होने के बाद मकर जनवरी में पड़ने वाला संक्रांति हिंदुओं का सबसे महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है। इस दिन सूर्य नारायण उत्तरायण हो जाते हैं। छोटे पर्दे की एक्ट्रेसेस इस पर्व को खासतौर पर सेलिब्रेट करती हैं। इस मौके पर HerZindagi ने बात की छोटे पर्दे की कुछ फेमस एक्ट्रेसेस से और उन्होंने बताया कि वे मकर संक्रांति और पोंगल किस तरह से मनाना पसंद करती हैं-
लड्डू में सिक्के खोजने में आता है मजा
बीजल जोशी, जो 'लेडीज़ स्पेशल' में बिंदु देसाई का किरदार निभाती नजर आई हैं, बताती हैं, 'एक गुजराती होने के नाते, जब भी मुझे संक्रांति पर समय मिलता है, तब मैं अपने होम टाउन सूरत जाती हूं। वहां यह लोक-लुभावन उत्सव से मनाया जाता है। हर कोई अपनी छतों पर इकट्ठा होता है और तेज म्यूजिक पर अपनी धुन में नाचता नजर आता है। घर पर होने के दौरान हम एक कंपटीशन करते हैं, जहां पतंग उड़ाने के खेल के साथ-साथ सबसे तेज म्यूजिक बजाने वाला जीतता है। गुजरातियों की परंपरा में हर त्यौहार का मतलब है अच्छे और टेस्टी खाने को एंजॉय करना। संक्रांति पर हम सात अलग-अलग सब्जियों के साथ स्पेशल खिचड़ी बनाते हैं, जो स्टोव पर नहीं, बल्कि एक विशेष रूप से बनाए गए चूल्हे पर पकाया जाता है। इसमें विशेष लड्डू बनाए जाते हैं, जिनमें सिक्के छिपाए जाते हैं और उन सिक्कों को ढूंढना काफी रोमांचक होता है। पंतग उड़ाए जाने के दौरान सभी के पास कम से कम 50 से 60 पतंग होती हैं। इसलिए मैं इस त्योहार को लेकर हमेशा उत्साहित रहती हूं। बचपन की सबसे पसंदीदा यादों में से एक, जब अगले दिन हमारे स्कूल होते थे। हम हाथ पर पट्टी बांधते लेते थे और बहाना करते थे कि पतंग के मांझा के कारण हमारे हाथ पर निशान पड़ गए।'
इसे जरूर पढ़ें:Ardh Kumbh 2019: इस साल अर्ध कुंभ की विशेषताओं और शाही स्नान के महत्व के बारे में जानिए
हल्दी-कुमकुम की परंपरा है निराली
'लेडीज़ स्पेशल' में मेघना का किरदार निभाने वाली गिरिजा ओक ने बताया, 'मुझे इस त्योहार के बारे में सबसे अधिक यह पसंद है कि हमें इस दिन काला रंग पहनना होता है और मेरा पसंदीदा रंग होने की वजह से मुझे खुश करता है। बचपन में मेरी मां मेरे लिए ब्लैक सिल्क फ्रॉक बनाती थी, जो मैं बहुत शौक से पहनती थी। अभी भी मेरे पास बहुत सारी काली साड़ियां हैं, जिन्हें मैं इस अवसर पर विशेष रूप से पहनना पसंद करती हूँ। मैं इस उत्सव के दिन ब्लैक ड्रेस पहनने के इस विचार से बहुत एक्साइट होती हूं, जो अधिकांश संस्कृतियों में नहीं होता है। इसके अलावा हम पतंग उड़ाने के बारे में उत्साहित रहते हैं। हालांकि मैं ज्यादा पतंग नहीं उड़ाती हूं, लेकिन मेरी मां इसमें एक्सपर्ट हैं। बचपन के दिनों में मुझे याद है, वह अपने हाथों से अपने धागे बनाती थीं। इसके अलावा हमारे यहां हल्दी-कुमकुम की एक परंपरा हुआ करती थी, जहां सभी महिलाएं एक साथ आती थीं और कुछ रसोई या घरेलू सामान गिफ्त किए जाते थे। इसीलिए दिन के आखिर में, हमारे पास बिल्कुल अनोखे और अलग-अलग रसोई के सामान होते थे, जैसे कि पीलर या प्याज चॉपर और अन्य छोटे सामान।'
इसे जरूर पढ़ें:Ardh Kumbh Mela:Makar Sankranti 2019: कहीं लोहड़ी तो कही पोंगल के नाम से मनाया जाता है यह त्योहार
टीम के साथ मनाते हैं मकर संक्रांति
छवि पांडे 'लेडीज़ स्पेशल' में प्रार्थना के किरदार से फेमस हो गईं, वह बताती हैं, 'मैं पटना से ताल्लुक रखती हूं, जहाँ इस मकर संक्रांति के त्योहार को दही-चिवड़ा के नाम से जाना जाता है और इस दिन 'तिल' बहुत ही शुभ और महत्वपूर्ण माना जाता है। लेकिन शूटिंग के कारण, हमें अपने परिवारों के पास जाने और जश्न मनाने के लिए समय नहीं मिलता है। ऐसे में हम अपनी टीम के साथ अपने सेट पर ही इस त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं, जो मेरे परिवार की तरह ही है। हर साल मेरे बड़े पापा मेरे लिए तिलकुट भेजते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि यह 14 जनवरी से पहले मेरे पास पहुंच जाए। और यह कि मैं उस दिन विशेष रूप से चिवड़े के साथ इसे खाऊं, जिसे मुंबई में पोहा के नाम से जाना जाता है, दही और दूध के साथ। जब फेस्टिवल की बात आती है तो मैं अपने परिवार को विशेष रूप से याद करती हूं, क्योंकि मुझे अपने कजिन्स के साथ इसे मनाने और त्योहार का आनंद लेने की याद आती है। इसकी कमी पूरी करने के लिए मैं अपना दिन प्रार्थना के साथ शुरू करती हूं और अपने परिवार को फोन करके उन्हें शुभकामनाएं देती हूं और उनका आशीर्वाद लेती हूं।'
'सीख लिया पतंग उड़ाना'
सृष्टि जैन को शो 'मैं मायके चली जाउंगी तुम देखते रहियो' में जया के किरदार के लिए काफी पसंद किया गया था। सृष्टि बताती हैं, 'मुंबई में दस साल हो गए हैं, और शुरुआत से हम अपनी छत पर संक्रांति का जश्न पतंगबाजी करके और एक साथ मिलकर मना रहे हैं। हम साथ में लंच करते हैं। मुझे याद है, जब मैं बारह वर्ष की थी, हम अपने कजिन्स के साथ भोपाल में थे और वे मेरा मज़ाक उड़ा रहे थे कि मैं पतंग नहीं उड़ा सकती। इसलिए मैंने इसे चुनौती के रूप में लिया और ऊपर खड़े होकर मैंने पहली बार स्वतंत्र रूप से पतंग उड़ाई और मुझे इस पर बहुत गर्व था।"
'मकर संक्रांति पर मनाती हूं जश्न'
अशनूर कौर 'पटियाला बेब्स' में मिनी के रोल में नजर आती हैं। अशनूर मकर संक्रांति एक्साइटिंग तरीके से मनाती हैं। वह बताती हैं, 'हम मकर संक्रांति को बहुत ही आकर्षक तरीके से मनाते हैं। मैं इस मौके पर वाहेगुरु से आशीर्वाद लेती हूं और अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ इसे मनाती हूं।इस बार मैं डबल संक्रांति मना रही हूं, एक मेरे शो पटियाला बेब्स में और दूसरा अपने परिवार के साथ।”
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों