herzindagi
divyanka tripathi  struggle

दिव्यांका ने शेयर की भोपाल से मुंबई तक पहुंचने की उनकी कहानी

टीवी स्टार दिव्यांका ने भोपाल से मुंबई तक पहुंचने की अपनी कहानी शेयर की। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-07-13, 19:56 IST

“मैं एक मिडल क्लास फैमिली से हूँ, हमने कभी भी हवाई जहाज में सफ़र नहीं किया था। जब मैंने अपने पेरेंट्स को मुंबई एक ऑडिशन के लिए मना लिया था तो, मैं और मेरे पापा भोपाल से मुंबई बस से आए थे। आज इस मुक़ाम पर पहुँच कर जब इन बातों को याद करती हूँ तो लगता है, अब मेहनत सफल हुई है।”

टेलीविज़न एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी की ज़िन्दगी आप सभी को किसी फ़िल्म की तरह लगती होगी। एक लड़की जो भोपाल से मुंबई आई और यहाँ आकर उसने अपनी मेहनत और लगन से ये मुक़ाम हासिल कर लिया है। आज दिव्यांका इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर और टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कैसे इस स्माल टाउन गर्ल ने  इंडस्ट्री में अपना पैर जमाया?

divyanka tripathi  struggle

जी हां, हाल ही में दिव्यांका ने भोपाल से मुंबई आने और मुंबई में अपने स्ट्रगल की कहानी हमसे शेयर की। आइये जानते हैं दिव्यांका की ये पूरी कहानी-

आर्मी ऑफिसर बनना चाहती थीं दिव्यांका

“मैं कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी, मुझे हमेशा से ही आर्मी ऑफिसर बनना था। स्कूल के दौरान मैं NCC ग्रुप का हिस्सा थीं और मैं रिपब्लिक डे के कैम्पेन में भी जाती थी और वहां मुझे ‘best cadet’ का Designation मिला था। मैं बहुत अच्छी रायफल शूटर थी। मुझे अब प्रैक्टिस करने का समय नहीं मिलता मगर, मुझे लगता है कि मैं अब भी शूट कर पाउंगी। स्कूलिंग के दौरान ही मैंने एक रिऐलिटी शो में हिस्सा लिया था और मेरी परफॉरमेंस देखने के बाद मुझे मुंबई से ऑडिशन के लिए एक कॉल आया।”

divyanka tripathi  struggle

भोपाल से मुंबई बस से आई थी

“मैं एक मिडल क्लास फैमिली से हूँ, हमने कभी भी हवाई जहाज में सफ़र नहीं किया था। जब मैंने अपने पेरेंट्स को मुंबई एक ऑडिशन के लिए मना लिया था तो, मैं और मेरे पापा भोपाल से मुंबई बस से आए थे। आज इस मुक़ाम पर पहुँच कर जब इन बातों को याद करती हूँ तो लगता है, अब मेहनत सफल हुई है।”

divyanka tripathi  struggle

पहले ही शो ने पॉपुलर किया

“जब मुझे शो ‘बनू मैं तेरी दुल्हन’ मिला तो मुझे लगा शो कुछ छह महीने तक चलेगा और उसके बाद मैं फिर से भोपाल आकर UPSC की एग्जाम दे दूंगी। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ... मैं तब भी आर्मी ज्वाइन करने के लिए SSB एग्जाम देती थी मगर, आगे नहीं बढ़ पाई क्योंकि यह शो तीन सालों तक चला। यह शो बहुत सक्सेस हुआ, लेकिन इसके बाद मैं काफी लम्बे समय तक बिना काम के बैठी थी। यह मेरे लिए बहुत ही मुश्किल था... जब आप इतनी ऊंचाइयों पर पहुँच जाते हैं और अचानक से ज़मीन पर गिरते हैं तो बहुत बुरा लगता है। मुझे बहुत बुरे ख़याल आते थे कि अब मैं क्या करुँगी। मैं लगातार ऑडिशन देती थी लेकिन, लोग मुझे रिजेक्ट किये जा रहे थे। फिर कॉमेडी शो किये तो लोगों ने कहा कि ये तो कॉमेडी ही करेगी, लोग टाइपकास्ट करने लगे थे। लेकिन, इस दौरान मेरे अपनों ने मेरा पूरा साथ दिया। मैं आज जो भी कुछ हूँ उन्ही की वजह से हूँ। और अब मुझे मोटीवेट करने के लिए मेरे पति विवेक भी हैं जो मुझे कभी किसी बात पर निराश नहीं होने देते। मैं लोगों को यही कहूँगी कि खुद पर और अपनों पर भरोसा रखें, बस मेहनत करते जाएं... सफलता कभी आप से दूर नहीं जाती।” 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।