Makar Sankranti Vahan 2023: मकर संक्रांति पर इस बार कौन से वाहन पर आएंगे सूर्य देव, जानें महत्व

मकर संक्रांति पर हर साल सूर्य देव अलग-अलग वाहनों पर आते हैं। हर वाहन कोई न कोई संकेत देता है। आइये जानते हैं इस बार के वाहन के बारे में। 

makar sankranti  surya dev

Makar Sankranti Par Surya Vahan: 15 जनवरी, दिन रविवार को मकर संक्रांति मनाई जाएगी। इस दिन तिल और गुड़ के साथ भगवान सूर्य की पूजा का विशेष महत्व है।

मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन भगवान सूर्य की आराधना करने से न सिर्फ जीवन में ऊर्जा का संचार होता है बल्कि सफलता की ओर भी व्यक्ति आगे बढ़ता है।

मकर संक्रांति के दिन सिर्फ सूर्य भगवान ही नहीं, उनके वाहन का भी बहुत महत्व है। हर साल सूर्य देव अलग-अलग वाहनों पर सवार होकर संक्रांति का योग लेकर आते हैं।

हमारे ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि सूर्य देव के हर एक वाहन पर आने का एक विशेष महत्व होता है। हर वाहन शुभ और अशुभ संकेत देता है।

आइये जानते हैं कि इस बार सूर्य देव कौन से वहां पर आ रहे हैं और मकर संक्रांति का उस वाहन के महत्व के अनुसार राशियों पर कैसा प्रभाव देखने को मिलेगा।

ज्योतिष गणना के अनुसार, मकर संक्रांति विशेष ग्रह नक्षत्रों और आयुध में पड़ने जा रही है। साथ ही, इस बार जिस वाहन पर सूर्य देव आ रहे हैं वह शुभता का प्रतीक है।

यह जरूर पढ़ें:Makar Sankranti 2023: बिजनेस में मुनाफा करवा सकते हैं मकर संक्रांति के ये अचूक उपाय

  • इस बार मकर संक्रांति का आयुध गदा है। वहीं, वाहन व्याघ्र यानि कि बाघ है और उपवाहन अश्व यानी कि घोड़े हैं। इसके अलावा, रविवार के दिन जो दिशा शुभ होगी वह पश्चिम है।
makar sankranti  lord sun vahan
  • साथ ही, मकर संक्रांति के दिन जो रंग शुभ परिणाम का सूचक बनेगा वह पीला रंग है। इस दिन पीले रंग के वस्त्र पहनना फलदायी होगा और पीले वस्त्र (पीले कपड़े पहनने का महत्व) दान करना पुण्यकारी।
makar sankranti puja
  • सूर्य देव के वाहन की विशेषता और लाभ के बारे में बात करें तो, बाघ को वीरता और बुद्धि का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में मकर संक्रांति के प्रभाव से व्यक्तित्व में साहस का संचार होगा।

यह जरूर पढ़ें:Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति के दिन इन चीजों का दान, साबित हो सकता है आपके लिए वरदान

  • बाघ को बुद्धि के साथ काम लेने और उग्र स्वभाव का माना जाता है। ऐसे में संक्रांति के दिन सूर्य पूजन से बुद्धि तीव्र बनेगी और स्वभाव में उग्रता पनपेगी। यहां उग्रता से मतलब है चुस्ती।
makar sankranti  bhagwan surya vahan
  • बाघ के स्वभाव की तरह ही आप में भी एकदम से अपने शत्रु को पराजित करने का बल उत्पन्न होगा और भय से भी मुक्ति मिलेगी। साथ ही, समय की परख में भी आप उत्तीर्ण होंगे।

तो ये होंगे इस बार मकर संक्रांति पर भगवान सूर्य के वाहन और उससे जुड़े संकेत एवं महत्व। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP