मकर राशि के जातकों के लिए साल 2022 कई उतार-चढ़ाव लेकर आया है। प्रेम और वैवाहिक संबंधों के लिहाज से भी इस वर्ष आपको मिले-जुले परिणाम ही प्राप्त होंगे। जहां विवाहित जातकों के रिश्ते में छोटी-मोटी दिक्कतें आ सकती हैं, वहीं प्रेमियों को भी रिश्ते में अच्छे और बुरे अनुभव हो सकते हैं। यह वर्ष सिंगल जातकों के लिए अच्छा साबित होगा, क्योंकि इस वर्ष उनका अकेलापन दूर करने के लिए उन्हें साथी मिल जाएगा।
संबंधों के लिहाज से मकर राशि के जातकों को और क्या अनुभव होंगे और किन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, इस बारे में छिंदवाड़ा के ज्योतिषाचार्य एवं पंडित सौरभ त्रिपाठी बताते हैं, 'छोटे- मोटे मुद्दे तो हर रिश्ते में उत्पन्न होते हैं, मगर प्रेम और वैवाहिक संबंधों में यह मुद्दे बड़ा रूप भी ले सकते हैं, खासतौर पर इस वर्ष मकर राशि के जातकों को संबंधों के मामले में संभल कर रहना होगा। आपको कहीं चीजें अनुकूल नजर आएंगी तो कहीं पर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।'
इसे जरूर पढ़ें: वृश्चिक लव राशिफल 2022: अपने प्रेम संबंधों के बारे में एस्ट्रोलॉजर से जानें
वर्ष की शुरुआत अच्छी होगी। मकर राशि के जातकों के लिए फरवरी और मार्च का महीना प्रेम संबंधों के लिहाज से बहुत ही अच्छा रहने वाला है। जो जातक प्रेम संबंधों में हैं और अपने घरवालों को अपने साथी के बारे में बताना चाहते हैं , तो इन दो महीनों में आप यह कार्य कर सकते हैं। वहीं अपने साथी के परिवार से मिलने का और शादी की बात को आगे बढ़ाने का भी यह बहुत ही अच्छा समय है। आपको बता दें कि अप्रैल के महीने में मकर राशि के तीसरे भाव में गुरु एवं बृहस्पति के गोचर करने से भी प्रेम से जुड़े मामलों में अनुकूल परिणाम देखने को मिलेंगे।
रोमांस के लिहाज से मई और जून का महीना भी आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। इस दौरान साथी के साथ आपके संबंध और भी अधिक मजबूत बनेंगे। हो सकता है कि जुलाई और अगस्त के महीने में साथी के साथ आपका कोई झगड़ा हो जाए, जिससे आगे आने वाले 2 से 3 महीने आपको रिश्ते में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
हालांकि, वर्ष के अंतिम 2 महीने यानि कि नवंबर और दिसंबर प्रेम संबंधों के लिहाज से बहुत ही अच्छे रहेंगे और जो भी आपके बीच में गिले-शिकवे हैं वह भी दूर हो जाएंगे।
इसे जरूर पढ़ें: कन्या लव हॉरोस्कोप 2022: प्रेम और वैवाहिक संबंधों के लिहाज से नव वर्ष में मिलेंगे ये फल
वैसे तो वर्ष की शुरुआत विवाहित जातकों के लिए बहुत ही अच्छी होने वाली है, मगर वर्ष के मध्य में आपके संबंधों में कुछ परेशानियां आ सकती हैं। लेकिन अगस्त का महीना आते ही आपकी मैरिड लाइफ में सुधार नजर आने लगेगा। विवाहित जातकों को इस वर्ष एक सुंदर यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। निःसंतान लोगों को इस वर्ष कोई शुभ समाचार मिल सकता है। आपके लिए सबसे अच्छा समय वर्ष के अंतिम 2 महीने यानि नवंबर और दिसंबर होंगे। इन दो महीनों में आप अपने पार्टनर के बेहद करीब आ जाएंगे और एक-दूसरे को और भी बेहतर तरह से समझना शुरू कर देंगे।
फरवरी और मार्च का महीना सिंगल जातकों के लिए बहुत अच्छा साबित होगा। खासतौर पर अगर आप सिंगल हैं और मन ही मन किसी को पसंद करते हैं, तो अपनी भावनाओं को उस व्यक्ति के आगे प्रकट करने का यह एक अच्छा समय है। हो सकता है कि आपको इस अवधि में प्रेम साथी मिल जाए और आपके जीवन का एकलपन दूर हो जाए।
जिन सिंगल जातकों की शादी की बात चल रही है, हो सकता है कि इस वर्ष आपका विवाह पक्का हो जाए। मगर आपका विवाह इस वर्ष नहीं होगा।
यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।