वर्ष 2022 में वृश्चिक राशि के जातक अपने सभी वह काम पूरे करेंगे, जो लंबे समय से वह करना चाहते थे मगर हो नहीं रहे थे। इस दौरान आप भावुक रहेंगे। इस वर्ष वृश्चिक राशि के जातकों में अलग ही जुनून देखा जाएगा, इन्हें अपने साथी की तलाश रहेगी। इस वर्ष आप सुखद जीवन का आनंद ले सकते हैं। हालांकि, संबंधों के लिहाज से इस वर्ष से देखा जाए, तो आपको कुछ समस्याओं का भी सामना करना पड़ेगा।
इसे जरूर पढ़ें: कन्या लव हॉरोस्कोप 2022: प्रेम और वैवाहिक संबंधों के लिहाज से नव वर्ष में मिलेंगे ये फल
ऐसा नहीं है कि यह वर्ष पूरी तरह से आपके अनुकूल है। अगर खुशियां हैं तो कहीं-कहीं आपको दुख का भी सामना करना पड़ेगा। खासतौर पर साल के मध्य में आपके प्रेम संबंधों पर गलत प्रभाव ( खुशहाल मैरिज लाइफ के लिए10 वास्तु टिप्स) पड़ सकता है। मगर आपसी समझ और समझौते के साथ आप इन समस्याओं को डील करने में कामयाब भी रहेंगे। जो लोग पहले से प्रेम संबंध में हैं और शादी करने का विचार कर रहें, वह इस वर्ष विवाह सूत्र में बंध सकते हैं। अगर आपकी शादी नहीं भी हो पाती है इस वर्ष, तो शादी की बात जरूर चलेगी या पक्की हो जाएगी।
इस वर्ष आपको सलाह दी जाती है कि आप माता-पिता के साथ अपने संबंधों पर ज्यादा ध्यान दें, मगर इस दौरान अपने साथी को नजरअंदाज भी न करें। हो सकता है कि इस वर्ष वैवाहिक जातक अपने साथी से कई बातों पर सहमत न हों, दोनों के विचारों में तालमेल न बैठ रहा हो और इस वजह से दोनों में मतभेद हो जाए। जुलाई से अक्टूबर तक का समय आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि यही वह समय है जब आपके रिश्ते में सबसे ज्यादा उतार-चढ़ाव देखे जाएंगे। इस दौरान आपको अपने पार्टनर को समझने और अपनी बात को पार्टनर को समझाने की जरूरत होगी। अक्टूबर का महीना बीतते ही आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां आने की संभावनाएं हैं।
इसे जरूर पढ़ें: तुला लव हॉरोस्कोप 2022: वर्ष 2022 में अपने प्रेम संबंधों के बारे में एस्ट्रोलॉजर से जानें
पति-पत्नी के बीच आपसी समझ की बहुत जरूरत होती है और इस वर्ष आप दोनों में यही कम नजर आएगी। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर को समझ नहीं पा रहे हैं, तो कम से कम शांत रहें और आग में घी डालने का काम न करें।
इस वर्ष हो सकता है कि कुछ जातकों का अपने पुराने साथी से ब्रेकअप हो जाए। मगर इसके साथ ही उनके जीवन में किस न किसी नए व्यक्ति का आगमन होगा, जिससे ब्रेकअप के दुख से निपटने का सहारा मिलेगा। हो सकता है कि यह वही व्यक्ति हो, जो आपका जीवनसाथी बन जाए। वहीं जो जातक अभी तक प्रेम संबंधों में पड़े ही नहीं है, वह भी किसी न किसी की ओर आकर्षित हो सकते हैं। वहीं कुछ सिंगल जातकों की इस वर्ष अरेंज मैरिज भी हो सकती हैं।
उम्मीद है कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।