herzindagi
major behind breakup

सिर्फ चीटिंग ही नहीं, इन वजहों से भी होता है कपल्स के बीच ब्रेकअप

ब्रेकअप के पीछे की मुख्य वजह हर बार एक-दूसरे को धोखा देना ही नहीं होता। इसके अलावा भी कई बातें कपल्स के बीच की दूरी की वजह बनती हैं। तो चलिए जानते हैं इस बारे में।   
Editorial
Updated:- 2020-08-04, 12:33 IST

जब दो लोग एक प्यार के रिश्ते में बंधते हैं तो वह हमेशा यही चाहते हैं कि उनके बीच का रिश्ता यूं ही ताउम्र चलता रहे और वह एक-दूसरे के प्यार में यूं ही डूबे रहें। यकीनन कुछ कपल्स अपने रिश्ते को कामयाब बनाने में सफल हो जाते हैं। लेकिन वहीं कुछ जोड़े ऐसे भी होते हैं जिनका साथ अधर में ही छूट जाता है। अगर उनके बीच के ब्रेकअप की बात की जाए तो अमूमन लोग यही मानते हैं कि चीटिंग के कारण रिश्ता टूटा होगा। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि धोखा रिश्ते को भीतर से तोड़ देता है और फिर दो लोगों का साथ रह पाना मुश्किल होता है, जिससे रिश्ता टूट जाता है। लेकिन हर बार ब्रेकअप का कारण सिर्फ चीटिंग करना ही नहीं होता। इसके अलावा भी ऐसी कई वजहें होती हैं, जो कपल्स के रिश्ते को प्रभावित करती हैं। जी हां, एक-दूसरे को धोखा देने के अलावा भी कई वजहों से कपल्स के बीच ब्रेकअप हो जाता है। तो चलिए आज हम आपको ऐसी ही कुछ वजहों के बारे में बता रहे हैं-

धोखा देना

major reason of breakup with partner inside

जब ब्रेकअप की बात हो तो एक-दूसरे को धोखा देना यकीनन पहले नंबर है। दरअसल, जब एक व्यक्ति अपने पार्टनर को धोखा देता है और उसे उस धोखे के बारे में पता चल जाता है तो इससे उसका विश्वास टूटता है। ऐसे में व्यक्ति बार-बार अपने पार्टनर पर शक करता है। जिससे सामने वाले व्यक्ति को भी इरिटेशन होती है। इतना ही नहीं, एक बार रिश्ते में धोखे का जहर घुल जाने के बाद उनका रिश्ता कभी भी पहले जैसा नहीं हो पाता।

 

इसे भी पढ़ें: Relationship Tips: ऐसे निभाएंगी अपना रिश्ता तो रिलेशनशिप हमेशा रहेगी मजबूत

बैड सेक्स

breakup with partner inside

सुनने में आपको अजीब लगे, लेकिन कई बार यह भी कपल्स के बीच ब्रेकअप की वजह बनता है। दरअसल, एक रिश्ते में इमोशनल इंटिमेसी होना जितना जरूरी है, उतना ही आवश्यक है कि उनके बीच फिजिकल इंटिमेसी हो। लेकिन अगर कपल्स की शारीरिक जरूरतें एक-दूसरे से पूरी नहीं होती तो इससे वह रिश्ते को पीछे छोड़कर आगे बढ़ जाना ही जरूरी समझते हैं। (3 गलतियां ब्रेकअप के बाद करने से बिखर जाती है जिंदगी)

फाइनेंस

reason of breakup inside

कहते हैं कि प्यार को पैसे से नहीं तोला जा सकता। यकीनन प्यार का जीवन में अपना एक अलग महत्व है। लेकिन जब दो लोग एक-दूसरे से प्यार करते हैं और एकसाथ रहना शुरू करते हैं तो उनके बीच की फाइनेंशियल अंडरस्टैडिंग भी काफी अहम् हो जाती है। अगर एक पार्टनर जरूरत से ज्यादा खर्चीला होता है या फिर वह आपसी सहमति से खर्चा नहीं करते तो इससे उनके बीच लड़ाई-झगड़ा बढ़ता है और अंततः वह अलग हो जाते हैं। इसलिए फाइनेंशियल इश्यू को कभी भी हल्के में ना लें।

इसे भी पढ़ें: रिलेशनशिप को रखना है मजबूत तो अपने पार्टनर को इन स्थितियों में बिल्कुल मैसेज ना करें

 


पारिवारिक मतभेद

what was the major reason of breakup inside

प्यार भले ही शुरूआती दौर में दो लोगों के बीच की फीलिंग हो, लेकिन बाद में यह दो परिवारों को भी जोड़ती है। लेकिन अगर उन दोनों के परिवारों के बीच मतभेद होता  है तो इस स्थिति में ना चाहते हुए भी कपल्स को ब्रेकअप करना पड़ता है और उनकी राहें अलग हो जाती हैं। (ऐसे पहचानें कि आपका पार्टनर वास्तव में आपका है ही नहीं)

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik)

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।