Maha Kumbh 2025: टार्जन बाबा से लेकर चाबी बाबा तक, महाकुंभ संगम में दिख रहा इन अद्भुत बाबाओं का नजारा

महाकुंभ कई मायनों में अनोखा और अद्भुत होने वाला है, जिसकी चर्चा चारों-तरफ हो रही है। ऐसे में संगम स्थल पर होने वाली व्यवस्था के साथ यहां पर आने वाले साधु-संतों का भी अनोखा नजारा देखने को मिल रहा है।
image

12 साल में लगने वाला महाकुंभ इस वर्ष प्रयागराज संगम स्थल पर लग रहा है, जिसका आयोजन 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक किया जाएगा। इस बार महाकुंभ कई मायनों में अनोखा और अद्भुत होने वाला है। इस बात की चर्चा देश-विदेश हर तरफ हो रही है। श्रद्धालुओं को इस बार संगम तट पर कुछ बेहद खास और दिलचस्प नजारे देखने को मिल रहे हैं, जो न केवल श्रद्धालुओं, बल्कि देश-विदेश से आए पर्यटकों का ध्यान भी आकर्षित कर रहे हैं।

संगम स्थल पर होने वाली व्यवस्था ने न केवल पूरी दुनिया का ध्यान खींचा बल्कि यहां आने वाले साधु-संत और बाबा अपनी तपस्या और हठ के कारण सुर्खियों में बने हुए है। इस लेख में आज हम आपको संगम स्थल में आए अद्भुत बाबाओं के बारे में बताने जा रहे हैं। इसमें टार्जन बाबा से लेकर चाबी बाबा जैसे अद्भुत बाबाओं का नजारा शामिल है, जो अपने विचित्र अंदाज और आकर्षक व्यक्तित्व के लिए चर्चा में बने हुए हैं।

लिलिपुट बाबा

Kumbh Mela Sadhus

अगर मैं आपसे कहूं कि आप महीने भर बिना स्नान किए रहें, तो आप पलट कर जवाब देंगे कि पागल हो क्या। लेकिन, आपको बता दें, प्रयागराज महाकुंभ में एक ऐसे बाबा आए हैं, जिन्होंने पिछले 32 वर्षों से स्नान नहीं किया है। उन्हें लोग लिलिपुट बाबा के नाम से जानते हैं। बाबा की लंबाई 3 फीट 8 इंच है, जिसे लेकर भी वह सुर्खियों में बने हुए हैं।

इसे भी पढ़ें-Maha Kumbh 2025: अगर महाकुंभ में नहीं हो पा रहे हैं शामिल, तो घर पर कैसे करें शाही स्नान

अनाज वाले बाबा

Anaaj Wale Baba

साल 2021 में अपने सिर पर जौ उगाने को लेकर मशहूर हुए अनाज वाले बाबा एक बार फिर से सुर्खियों में बने हुए हैं। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रहने वाले अमरजीत ने अपने सिर पर गेहूं, बाजरा और चना का पौधा उगा रखा है।

टार्जन बाबा

संगम स्थल पर लगने वाले कुंभ में दुनिया भर के बाबाओं का जमावड़ा देखने को मिलता है। 12 साल में लगने वाले महाकुंभ में बाबाओं का आना शुरू हो चुका है। इस लिस्ट में पहला नाम एंबेसडर कार से आने वाले बाबा का है, जिन्हें टार्जन बाबा लोग कहकर बुलाते हैं। मध्य प्रदेश में रहने वाले ये बाबा अपने साथ एक एंबेसडर कार लेकर चलते हैं और उसी में ही रहते हैं। बता दें इनके चर्चा में रहने का मुख्य कारण उनकी कार है, जो साल 1972 मॉडल की है, जिसका इस्तेमाल वह पिछले 35 साल से कर रहे हैं।

चाबी वाले बाबा

prayagraj kumbh

प्रयागराज संगम में होने वाले महाकुंभ में रायबरेली के रहने वाले बाबा ने 16 साल की उम्र में ही घर का त्याग कर दिया था। चाबी वाले बाबा, अपने साथ 20 किलो की चाबी लेकर यात्रा करते हैं। बता दें बाबा इसको राम नाम की चाबी बताते है। इसके अलावा संगम स्थल पर गोल्डन बाबा, टंकी बाबा और एक ऐसे बाबा हैं, जिन्होंने पिछले 50 वर्षो से अपना हाथ नीचे नहीं रखा है।

इसे भी पढ़ें-महाकुंभ में पहली बार बनी डोम सिटी, अंदर बैठ देख पाएंगे पूरे मेले का नजारा... जानें किराया और सुविधाएं

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-jagaran, personal image

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP